दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने 10 विकेट से हराया, एल्गर प्लेयर ऑफ द सीरीज बने

दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने 10 विकेट से हराया, एल्गर प्लेयर ऑफ द सीरीज बने
Dainik Bhaskar
https://ift.tt/3hLsqLR

साउथ अफ्रीका ने जोहानसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने 2 मैच की सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। अफ्रीकी टीम का क्विंटन डि कॉक की कप्तानी में यह पहली टेस्ट सीरीज है।

अफ्रीकी ओपनर डीन एल्गर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। उन्होंने टेस्ट सीरीज में 2 मैच में 126.50 की औसत से 253 रन बनाए। पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को पारी और 45 रन से हराया था।

श्रीलंकाई टीम 157 रन पर ऑलआउट हुई
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। टीम पहली पारी में 40.3 ओवर में 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। ओपनर कुसल परेरा ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। वहीं, वनिंदु हसारंगा ने 29 और चमीरा ने 22 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से एनरिच नोर्तजे ने 6 विकेट चटकाए। जबकि, वियान मुल्डर को 3 और लुथो सिपाम्ला को 1 विकेट मिला।

डीन एल्गर ने टेस्ट करियर की 13वीं सेंचुरी लगाई
पहली पारी में साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 34 रन के कुल स्कोर पर एडेन मार्कराम आउट हो गए। इसके बाद डीन एल्गर और वान डर डसेन ने दूसरे विकेट के लिए 184 रन की साझेदारी की। इस दौरान एल्गर ने टेस्ट करियर की 13वीं सेंचुरी लगाई। वे 127 रन बनाकर चमीरा की बॉल पर आउट हुए। वहीं, वान डर डसेन टेस्ट करियर की चौथी फिफ्टी लगाई। वे शनाका की बॉल पर आउट हुए।

##

अफ्रीका ने 84 रन के अंदर 7 विकेट गंवाए
इन दोनों के आउट होते ही साउथ अफ्रीका की टीम लुढ़क गई। उन्होंने 84 रन के अंदर 7 विकेट गंवा दिए। टीम के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 302 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से विश्वा फर्नांडो ने 5 विकेट लिए। वहीं, असिथा फर्नांडो और शनाका को 2-2 विकेट और चमीरा को 1 विकेट मिला। श्रीलंका की पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 157 रन की बढ़त ली।

करुणारत्ने ने टेस्ट करियर की 10वीं सेंचुरी लगाई
दूसरी पारी में एकबार फिर श्रीलंकाई बल्लेबाज कमाल दिखाने में नाकाम रहे। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को छोड़कर टीम का कोई भी बल्लेबाज अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सका। एकबार फिर टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। करुणारत्ने ने इस दौरान टेस्ट करियर की 10वीं सेंचुरी लगाई। वे 128 बॉल पर 103 रन बनाकर आउट हुए।

एनगिडी को 4 विकेट झटके, श्रीलंका 211 रन पर ऑलआउट
इसके अलावा लाहिरु थिरिमाने ने 31 रन और निरोशान डिकवेला ने 36 रन बनाए। श्रीलंका की पूरी टीम 211 रन बनाकर आउट हो गई। श्रीलंका ने अफ्रीका पर दूसरी पारी में महज 54 रन की बढ़त ली। अफ्रीका की ओर से दूसरी पारी में लुंगी एनगिडी ने 4 विकेट लिए। इसके अलावा सिपाम्ला को 3, नोर्तजे को 2 और मुल्डर को 1 विकेट मिला।

साउथ अफ्रीका ने 120 पॉइंट हासिल किए
55 रन के टारगेट को साउथ अफ्रीका ने 13.2 ओवर में बिन कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। मार्कराम 36 रन और डीन एल्गर 31 रन बनाकर नाबाद रहे। एल्गर के अलावा फाफ डु प्लेसिस ने सीरीज के 2 मैच में 103.50 की औसत से 207 रन बनाए। वहीं, श्रीलंका के कुसल परेरा 2 मैच में 141 रन के साथ सीरीज के तीसरे टॉप स्कोरर रहे। सीरीज में व्हाइट वॉश करने के साथ साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए महत्वपूर्ण 120 पॉइंट भी हासिल किए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीरीज को 2-0 से जीतने के साथ साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए महत्वपूर्ण 120 पॉइंट भी हासिल किए।

Comments

Popular posts from this blog

मोहम्मद सिराज के मुरीद सलमान बट:पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- सिराज की बॉडी लैंग्वेज और एग्रेशन दूसरे गेंदबाजों से कहीं बेहतर, इससे भारत को मजबूती मिली

क्रिकेट-फुटबॉल के ऑलराउंडर खिलाड़ी:एलिसा-रिचर्ड्स जैसे खिलाड़ी दोनों खेल प्रोफेशनल स्तर पर आजमा चुके हैं

अर्जेंटीना के नोट पर होगी मेसी की तस्वीर:वर्ल्ड कप जीत के बाद सरकार तैयार कर रही है योजना