Posts

Showing posts from February, 2020

डब्ल्यूएचओ की चेतावनी: संक्रमण दुनिया में और तेजी के साथ फैल सकता है, चीन में स्थिति स्थिर; अमेरिका में होने वाली आसियान समिट रद्द

Image
डब्ल्यूएचओ की चेतावनी: संक्रमण दुनिया में और तेजी के साथ फैल सकता है, चीन में स्थिति स्थिर; अमेरिका में होने वाली आसियान समिट रद्द https://ift.tt/2VzHXFk बीजिंग/न्यूयॉर्क/नई दिल्ली. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोनावायरस को लेकर अपनी नई चेतावनी जारी की है। उसका कहना है कि कोरोनावायरस चीन में अब तो स्थिर हो गया है, लेकिन इसके दुनिया के अन्य देशों में फैलने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ गया है। उधर, कोरोना के डर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की एसोसिएशन ऑफ साउथ-ईस्ट नेशंस (आसियान) की होने वाली बैठक रद्द कर दी गई है। यह समिट 14 मार्च को लास वेगास में होनी थी। इस बीच,चीन में शुक्रवार को कोरोना के 427 नए केस सामने आए। चीनी प्रशासन का कहना है कि फरवरी में औसतन रोजाना 1000 केस सामने आए हैं। चीन में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 79,251 पहुंच गई है। चीन में 47 और लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही मौत का आंकड़ा 2,835 पहुंच गया है। इसके अलावा चीन समेत दुनिया भर में अब तक 2,922 लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है। चीन के अलावा अन्य देशों में 87 लोगों की जान गई है। दक्षिण कोरिया मे

मुहिद्दीन यासीन होंगे नए प्रधानमंत्री, पीएम बनने के लिए खुद को पार्टी प्रेसिडेंट घोषित कर दिया था

Image
मुहिद्दीन यासीन होंगे नए प्रधानमंत्री, पीएम बनने के लिए खुद को पार्टी प्रेसिडेंट घोषित कर दिया था https://ift.tt/3ajQ50V कुआलालम्पुर. 73 साल के मुहिद्दीन यासीन रविवार को मलेशिया के आठवें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। राजमहल के प्रवक्ता ने शनिवार दोपहर यह घोषणा की। यासीन 94 साल के महातिर मोहम्मद का स्थान लेंगे जिन्होंने पिछले हफ्ते इस्तीफा दे दिया था। महातिर सरकार में गृह मंत्री रहे यासीन प्रधानमंत्री से अच्छे रिश्ते नहीं हैं। दो दिन पहले उन्होंने महातिर की जगह खुद को पार्टी प्रेसिडेंट घोषित कर दिया था। इसके बाद प्रधानमंत्री पद के लिए उनका दावा मजबूत हो गया था। बहुमत हासिल करने का भरोसा राजमहल के प्रवक्ता ने कहा- राजा ने मुहिद्दीन यासीन को प्रधानमंत्री बनाने का फैसला किया है। हम उम्मीद करते हैं कि वो संसद में बहुमत हासिल कर लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह रविवार को राजमहल में आयोजित किया गया है। राजा चाहते हैं कि देश को नेतृत्व की सख्त जरूरत है। सियासी नाटक मलेशिया में सियासी संकट पिछले हफ्ते शुरू हुआ। महातिर ने प्रधानमंत्री और बर्सेतू पार्टी अध्यक्ष पद से एक साथ इस्तीफा दे दिया। प

टीम इंडिया के 5 विकेट झटकने वाले जैमिसन बोले- शॉर्ट बॉल के खिलाफ फैसला नहीं कर पाए भारतीय बल्लेबाज

Image
टीम इंडिया के 5 विकेट झटकने वाले जैमिसन बोले- शॉर्ट बॉल के खिलाफ फैसला नहीं कर पाए भारतीय बल्लेबाज Dainik Bhaskar https://ift.tt/39muCnG क्राइस्टचर्च. भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन के मुताबिक, टीम इंडिया के बल्लेबाज शॉर्ट पिच गेंदों पर स्ट्रोक खेलने का फैसला नहीं ले पाए। जेमिसन के अनुसार, क्राइस्टचर्च के मुकाबले वेलिंग्टन का विकेट ज्यादा बेहतर था। वेलिंग्टन में पहला टेस्ट खेला गया था। न्यूजीलैंड ने वहां 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। जेमिसन ने उस टेस्ट में भी 4 विकेट लिए थे। क्राइस्टचर्च टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया की पहली पारी 242 रन पर समेट दी। जवाब में उसने बिना कोई विकेट खोए 63 रन बना लिए थे। विकेट पर टिकना जरूरी था न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पृथ्वी शॉ ने अर्धशतक लगाया लेकिन मयंक जल्दी आउट हो गए। कप्तान विराट कोहली फिर फ्लॉप रहे। चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने भी अर्धशतक लगाए। हनुमा खासतौर पर शॉर्ट गेंदों के खिलाफ आक्रमक रुख अपनाते दिखे। जैमिसन ने पहले दिन का खे

पाकिस्तान की बजाए दुबई में खेला जाएगा एशिया कप; सौरव गांगुली ने कहा- सभी टीमें हिस्सा लेंगी

Image
पाकिस्तान की बजाए दुबई में खेला जाएगा एशिया कप; सौरव गांगुली ने कहा- सभी टीमें हिस्सा लेंगी Dainik Bhaskar https://ift.tt/2T7UVZa खेल डेस्क. सितंबर में होने वाले एशिया कप का आयोजन अब पाकिस्तान की बजाए दुबई में होगा। बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने यह जानकारी दी। गांगुली के मुताबिक, दुबई में होने वाले टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान दोनों हिस्सा लेंगे। पहले इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई थी। भारत की आपत्ति के बाद इस अब दुबई शिफ्ट किया गया है। गांगुली ने यह शुक्रवार शाम दुबई रवाना होने के पहले दी। वहां वो एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक के लिए गए हैं। बीसीसीआई ने कहा था- हमारी टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी पाकिस्तान को पिछले साल एशिया कप की मेजबानी सौंपी गई थी। करीब एक महीने पहले बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि दोनों मुल्कों के तनावपूर्ण संबंधों को देखते हुए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीते दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने भी संकेत दिए थे कि एशिया कप का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर किया जा सकता है। इसके बाद दुबई को मेजबानी सौंपी गई। इसमें भारत-पाकिस्त

चीन से बाहर 24 घंटे में 1000 से ज्यादा मामले सामने आए; चीन में अब तक 2835 की मौत

Image
चीन से बाहर 24 घंटे में 1000 से ज्यादा मामले सामने आए; चीन में अब तक 2835 की मौत https://ift.tt/38aCqI3 बीजिंग/मॉस्को/रोम. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चीन से बाहर बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 1027 नए मामले दर्ज किए हैं। इसी के साथ चीन के बाहर कुल 4691 केस हो गए हैं और वायरस से मरने वालों की संख्या 67 पहुंच गई है। कोरोनावायरस अब तक 51 देशों में पहुंच चुका है। वहीं, चीन में मरने वालों का आंकड़ा 2835 तक पहुंच चुका है और 79 हजार 251 मामलों की पुष्टि हुई है। कोरोनावायरस से चीन के बाद सबसे ज्यादा दक्षिण कोरिया प्रभावित है। यहां अब तक 2931 संक्रमित पाए गए हैं। देश में दाएगू वायरस का प्रमुख केंद्र है। 90% से ज्यादा नए मामले यहीं पाए गए हैं। दाएगू में तीन महिलाओं की वायरस से मौत हो चुकी है। देश में अब तक 16 मौतें हो चुकी हैं। हालांकि, अफसरों का कहना है कि जिस तरह चीन के वुहान को लॉकडाउन किया गया है, उस तरह दाएगू को अन्य शहरों से अलग-थलग नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री चुंग से-क्युन ने अपील की है कि दाएगू में आउटडोर मीटिंग या इंडोर धार्मिक कार्यक्रमों से बचें। इटली न जाने को ल

ट्रेन से टकराई बस, 20 की मौत जबकि 60 घायल; क्रॉसिंग गेट न होने की वजह से हादसा

Image
ट्रेन से टकराई बस, 20 की मौत जबकि 60 घायल; क्रॉसिंग गेट न होने की वजह से हादसा https://ift.tt/2we7lG8 इस्लामाबाद. पाकिस्तान के सुक्कुर शहर के करीब शुक्रवार रात ट्रेन और बस की टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई। 60 लोग घायल हैं। घटना की वजह क्रॉसिंग पर गेट न होना बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि ज्यादातर घायलों की हालत गंभीर है। सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। पंजाब प्रांत जा रही थी बस न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बस पंजाब प्रांत जा रही थी। सुक्कुर शहर के बाहरी इलाके रोहिरी के करीब एक रेलवे क्रॉसिंग है। इस पर गेट नहीं हैं। इतना ही नहीं यहां कोई सुरक्षाकर्मी भी तैनात नहीं था। बस के ड्राइवर ने क्रॉसिंग से निकलने की कोशिश की। इसी दौरान तेज रफ्तार पाकिस्तान एक्सप्रेस ट्रेन से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में 20 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 60 लोग घायल बताए गए हैं। ज्यादातर घायलों की हालत गंभीर ‘डॉन’ न्यूज से बातचीत में सुक्कुर पुलिस के एआईजी जामिल अहमद ने कहा, “मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है। ज्यादातर घायलों की हालत गंभीर है। यह भय

द. अफ्रीका ने टूर्नामेंट का सबसे बड़ा 195 रन का स्कोर बनाया, 113 रन की रिकॉर्ड जीत भी मिली

Image
द. अफ्रीका ने टूर्नामेंट का सबसे बड़ा 195 रन का स्कोर बनाया, 113 रन की रिकॉर्ड जीत भी मिली Dainik Bhaskar https://ift.tt/39lWfxa खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीका ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को दूसरी जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट पर 195 रन बनाए। यह वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। 2018 में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 194 रन बनाए थे। ओपनर लिजेल ली (101) ने शतकीय पारी खेली। जवाब में थाईलैंड की टीम 82 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका को 113 रन से जीत मिली। यह टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इसके पहले कोई भी टीम 100 रन से जीत हासिल नहीं कर सकी थी। एक अन्य मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 42 रन से हराया। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान निकर्क (2) जल्द आउट हो गईं। ली और सुने लस (61) ने दूसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की। ली ने 60 गेंदों का सामना किया। 16 चौके और 3 छक्के लगाए। जवाब में थाईलैंड की टीम ने 15 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। काम्चोमफू (26) ने स्कोर 40 के पार पहुंचाया। टीम 19.1 ओवर में 82 रन बनाकर आउट हो गई। इस्माइल और ल

अमेरिका-तालिबान के बीच आज शांति समझौते पर हस्ताक्षर होंगे; भारत समेत दुनिया के 30 देशों के राजदूत गवाह बनेंगे

Image
अमेरिका-तालिबान के बीच आज शांति समझौते पर हस्ताक्षर होंगे; भारत समेत दुनिया के 30 देशों के राजदूत गवाह बनेंगे https://ift.tt/3ceHL4e वॉशिंगटन/काबुल. अमेरिका और अफगानिस्तान के आतंकी गुट तालिबान के बीच शनिवार को कतर में शांति समझौैते पर हस्ताक्षर होंगे। इस दौरान भारत समेत 30 देशों के राजदूतों को दोहा आने का न्यौता भेजा गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को बताया कि विदेश मंत्री माइक पोम्पियो तालिबान के साथ डील साइन करेंगे। तभी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर अफगानिस्तान सरकार के साथ बिना कोई विस्तार के संयुक्त बयान जारी करेंगे। इस समझौते से 18 साल बाद अमेरिकी सैनिकों की अफगानिस्तान से वापसी के आसार हैं। व्हाइट हाउस ने ट्रम्प का बयान जारी किया, “अगर अफगानिस्तान और तालिबान की सरकार इन प्रतिबद्धताओं पर खरी उतरती है, तो हमारे पास अफगानिस्तान में युद्ध को समाप्त करने और अपने सैनिकों को घर लाने के लिए रास्ता होगा।” उन्होंने अफगानिस्तान के लोगों से शांति और बेहतर भविष्य के लिए इस मौके को भुनाने का आग्रह करते हुए कहा कि यह आखिरकार अफगानिस्तान के लोगों पर निर्भर करेगा कि वे अपन

कोहली का खराब प्रदर्शन जारी, तीनों फॉर्मेट की पिछली 10 पारियों में 204 रन ही बना सके

Image
कोहली का खराब प्रदर्शन जारी, तीनों फॉर्मेट की पिछली 10 पारियों में 204 रन ही बना सके Dainik Bhaskar https://ift.tt/2wbCREK खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली का न्यूजीलैंड दौरे पर खराब फॉर्म जारी है। पिछली 21 पारियों (टेस्ट, वनडे और टी-20) में शतक नहीं लगा पाए हैं। साथ ही तीनों फॉर्मेट की पिछली 10 पारियों में वे सिर्फ 204 रन ही बना सके। न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट की पहली पारी में कोहली 15 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें टिम साउदी ने एलबीडब्ल्यू किया। उन्होंने आखिरी शतक बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर में हुए कोलकाता टेस्ट में लगाया था। यानी 99 दिन पहले। तब भारतीय कप्तान ने 136 रन बनाए थे। मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय कप्तान ने 7 वनडे और टी-20 में केवल 180 रन ही बनाए, जिसमें केवल एक अर्धशतक शामिल था। कोहली ने वेलिंटगन टेस्ट की पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 19 रन बनाए थे। यह मैच भारत 10 विकेट से हारा था। टी-20 और वनडे सीरीज में भी फ्लॉप रहे कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 की 4 पारियों में 125 और 3 वनडे में 75 रन बनाए। यह पहली बार नहीं है, जब कोहली खराब फॉर

भारत का आखिरी ग्रुप मुकाबला श्रीलंका से आज, टीम इंडिया उसके खिलाफ पिछले 9 मैच से अजेय

Image
भारत का आखिरी ग्रुप मुकाबला श्रीलंका से आज, टीम इंडिया उसके खिलाफ पिछले 9 मैच से अजेय Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ibe6eh खेल डेस्क. भारतीय महिला टीम अपने अंतिम लीग मुकाबले में शनिवार को श्रीलंका से भिड़ेगी। टीम तीनों मुकाबले जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। दूसरी ओर श्रीलंका की टीम दोनों मैच हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। दोनों के बीच अब तक खेले गए 17 में से 13 टी-20 भारतीय टीम ने जबकि 3 श्रीलंका ने जीते हैं। टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले 9 मैच से अजेय है। वर्ल्ड कप में दोनों के बीच चार मैच हुए हैं। भारत ने तीन जबकि श्रीलंका ने एक मैच जीता है। टूर्नामेंट में दोनों के बीच 6 साल बाद कोई मुकाबला होने जा रहा है। भारतीय टीम ने अपने तीनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। भारत ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 17 और फिर बांग्लादेश को 18 रन से हराया था। जबकि तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 3 रन से शिकस्त दी। शेफाली और पूनम का प्रदर्शन शानदार टीम की ओर से बल्लेबाजी की बात की जाए तो ओपनर स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत अब तक अच्छा

भारत-न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट थोड़ी देर में, बारिश के कारण टॉस में देरी; ईशांत और पृथ्वी शॉ के खेलने पर सस्पेंस

Image
भारत-न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट थोड़ी देर में, बारिश के कारण टॉस में देरी; ईशांत और पृथ्वी शॉ के खेलने पर सस्पेंस Dainik Bhaskar https://ift.tt/387GMj7 खेल डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। बारिश के कारण टॉस देरी से होगा।पहले टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले ईशांत शर्मा फिर घायल हो गए हैं। उनके इस मैच में खेलने पर सस्पेंस बरकरार है। उनकी जगह उमेश यादव को मौका मिल सकता है। ईशांत टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट के आंकड़े से महज 3 विकेट दूर हैं। ओपनर पृथ्वी शॉ के पैर में सूजन थी। लेकिन, अब वे फिट बताए जा रहे हैं। पहले मैच में भारत को 10 विकेट से करारी हार मिली थी। टीम इंडिया न्यूजीलैंड की जमीन पर 50 साल में सिर्फ दो ही टेस्ट जीत सकी है। पिछली बार मार्च 2009 में भारत ने कीवी टीम को हैमिल्टन टेस्ट में 10 विकेट से हराया था। मैच में सचिन तेंदुलकर ने 160 रन की पारी खेली थी। भारतएक अन्य मैच में जनवरी 1976 में ऑकलैंड में 8 विकेट से जीता था। हेड-टू-हेड भारत ने कीवी टीम के खिलाफ अब तक 58 में से 21 टेस्ट में जीत दर्ज की, जबकि

135 साल पुराना है 455 लाख करोड़ मार्केट कैप वाला अमेरिका का डाउ जोन्स, 10 मौके जब मंदी ने इसकी सेहत बिगाड़ी

Image
135 साल पुराना है 455 लाख करोड़ मार्केट कैप वाला अमेरिका का डाउ जोन्स, 10 मौके जब मंदी ने इसकी सेहत बिगाड़ी https://ift.tt/2veMcvq बिजनेस डेस्क. अमेरिकी अर्थव्यवस्था और दुनिया के बाजारों की सेहत बताने वाला 135 साल पुराना डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज इंडेक्स कारोनावायरस के डर के चलते शुक्रवार को 1190 अंक गिर कर 25,766 के स्तर पर बंद हुआ। इसके कारण भारतीय मार्केट भी करीब 1200 अंक गिर गए हैं। इसे एतिहासिक गिरावट बताया जा रहा है। इस गिरावट के महत्व को थोड़ा पीछे जाकर समझें तो पता चलता है कि दुनियाभर के बाजार अमेरिका के डाउ जोन्स की ओर देखते हैं और इसमें हुई गिरावट से भारत समेत लगभग हर देश का मार्केट प्रभावित होता है। डाउ जोन्स की स्थापना भारत के सेंसेक्स की तरह 30 कंपिनयों से मिलकर बना है। इसकी स्थापना 16 फरवरी 1885 को हुई थी। यह यूएस मार्केट का दूसरा सबसे पुराना इंडेक्स है और इसके संस्थापक द वॉल स्ट्रीट जर्नल के एडिटर और डाउ जोन्स कंपनी के को-फाउंडर चार्ल्स डाउ थे। इंडेक्स का ‘जोन्स शब्द” एडवर्ड जोन्स के नाम से लिया गया है जो चार्ल्स डाउ के कारोबारी सहयोगी थे। डाउ जोन्स की कंपनियां

मैच फिक्सिंग के आरोपी उमर अकमल से पीसीबी ने पीएसएल का एडवांस चेक लौटाने को कहा, जांच जारी

Image
मैच फिक्सिंग के आरोपी उमर अकमल से पीसीबी ने पीएसएल का एडवांस चेक लौटाने को कहा, जांच जारी Dainik Bhaskar https://ift.tt/2vcRbwB खेल डेस्क. मैच और स्पॉट फिक्सिंग के आरोपी पाकिस्तान के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज उमर अकमल को एक और झटका लगा है। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से बाहर होने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उनसे एडवांस पेमेंट चेक फौरन लौटाने को कहा है। पीएसएल 22 फरवरी को शुरू हुआ था। आरोप है कि उमर बुकीज के संपर्क में थे। पीसीबी ने इस बल्लेबाज के किसी भी क्रिकेट एक्टिविटी में हिस्सा लेने पर रोक लगाते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। उमर के खिलाफ जांच जारी न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उमर के खिलाफ पीसीबी की एंटी करप्शन यूनिट जांच कर रही है। पीएसएल में उमर क्वेटा ग्लेडिएटर्स की तरफ से खेलते हैं। नियमों के मुताबिक, लीग में हिस्सा लेने वाले हर खिलाड़ी को टोटल कॉन्ट्रेक्ट अमाउंट की 70 फीसदी रकम एडवांस चेक के तौर पर दी जाती है। बाकी 30 फीसदी पैसा टूर्नामेंट खत्म होने के बाद दिया जाता है। उमर से एडवांस में दिए गए 70 फीसदी अमाउंट का चेक वापस करने को कहा गया है। ये चेक पीसीबी ही जा

50 से ज्यादा देशों में पहुंचा वायरस, चीन में एक दिन में 44 और लोगों की मौत हुई, अन्य 10 देशों में 70 मौतें

Image
50 से ज्यादा देशों में पहुंचा वायरस, चीन में एक दिन में 44 और लोगों की मौत हुई, अन्य 10 देशों में 70 मौतें https://ift.tt/2Puyc7G बीजिंग, न्यूयॉर्क, नई दिल्ली. कोरोनावायरस से दुनिया दहशत में है। मार्केट, कारोबार, पर्यटन, आपसी सहयोग, सब कुछ ठहर गया है। वजह, कोरोनावायरस अब दुनिया के 50 से ज्यादा देशों में पहुंच गया है। दुनियाभर में कोरोनावायरस के अब तक 83,045 मामले सामने आए हैं। इनमें से 78,824 मामले चीन में हैं। अकेले चीन में 2,788 मौतें हुई हैं। बाकी दुनिया में 4,400 केस सामने आए हैं और 70 लोगों की जान गई है। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक गुरुवार को देश में 44 मौतें हुईं। इनमें से 41 मौतें अकेले हुबेई प्रांत में हुईं। देश में 327 नए केस दर्ज किए गए हैं। कोरोनावारस से पीड़ित 36,115 मरीजों को अस्पताल से छुट्‌टी भी मिली है। दुनिया के देशों में कोरोनावायरस की स्थिति एशिया: चीन में 78824 केस, 2788 मौतें दक्षिण कोरिया: 2022 केस, 13 मौतें ईरान: 245 केस, 26 मौतें जापान: 8 मौतें हांगकांग: 2 मौत फिलीपींस-ताइवान: 1-1 मौतें अफ्रीका: अलजीरिया, इजिप्ट, नाइजीरिया सभी में एक-एक मामल

8 साल पहले बम डिफ्यूज करते वक्त हाथ गंवाए, 4 साल बाद भारतीय हाथों के साथ सेना में दोबारा शामिल हुए, अब आतंकियों ने कार में ही बम लगाकर मार दिया

Image
8 साल पहले बम डिफ्यूज करते वक्त हाथ गंवाए, 4 साल बाद भारतीय हाथों के साथ सेना में दोबारा शामिल हुए, अब आतंकियों ने कार में ही बम लगाकर मार दिया https://ift.tt/2PvHWys नई दिल्ली. अफगान सैनिक कैप्टन अब्दुल रहीम पिछले सप्ताह एक बम धमाके में मारे गए। रहीम वही शख्स हैं, जिन्हें 2015 में भारतीय हाथों ने नई जिंदगी दी थी। अब्दुल माइन डिफ्यूज करने वाली अफगानिस्तान की सैन्य यूनिट में थे। अप्रैल 2012 में बम डिफ्यूज करते वक्त उन्होंने अपने दोनों हाथ गंवा दिए थे। 3 साल बाद भारत में उन्हें नए हाथ मिले। कोच्चि के अमृता इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में उनकी हैंड ट्रांसप्लांट सर्जरी हुई। 16 महीने तक वे भारत में ही रहे। ऑपरेशन के बाद लंबे समय तक उनकी फिजियोथैरेपी चलती रही। नए हाथ मिलने के बाद वे फिर से अफगानिस्तान आर्मी में शामिल हुए, जहां हाल ही में उन्होंने प्रमोट कर मेजर बनाया गया था। वे राजधानी काबुल में पोस्टेड थे। 2000 से ज्यादा बम निष्क्रिय कर चुके थे अब्दुल 35 साल के थे। उन्होंने करीब 2000 से ज्यादा बम डिफ्यूज किए। अप्रैल 2012 में जब वे कांधार इलाके में माइन्स डिफ्यूज ऑपरेशन में थे, तभी एक

दूसरे टेस्ट से पहले भारत को दूसरा झटका, शॉ के बाद इशांत भी फिर चोटिल; उमेश ले सकते हैं जगह

Image
दूसरे टेस्ट से पहले भारत को दूसरा झटका, शॉ के बाद इशांत भी फिर चोटिल; उमेश ले सकते हैं जगह Dainik Bhaskar https://ift.tt/2wUTdBW खेल डेस्क. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट शुरू होने से एक दिन पहले टीम इंडिया के लिए परेशानी भरी खबर है। पहले टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले इशांत शर्मा फिर घायल हो गए हैं। उनका क्राइस्चर्च में खेलना मुश्किल है। अगर इशांत नहीं खेलते हैं तो उमेश यादव उनकी जगह ले सकते हैं। ओपनर पृथ्वी शॉ के पैर में सूजन है। उनका भी मैदान पर उतरना मुश्किल है। शॉ की जगह शुभमन गिल को मौका मिलना तय माना जा रहा है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था। इस टेस्ट की पहली पारी में इशांत ने पांच विकेट लिए थे। पुरानी चोट उभरी इशांत को जनवरी में रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान एढ़ी में चोट लगी थी। चार हफ्ते के आराम के बाद उनका फिटनेस टेस्ट हुआ। इसमें पास होने के बाद वो पहले टेस्ट में खेले। पांच विकेट भी लिए। वेबसाइट ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ के मुताबिक, शर्मा की पुरानी चोट फिर उभर आई है। उनका दूसरे टेस्ट में उतरना बेहद मुश

वीरेंद्र सहवाग ने शेफाली वर्मा को रॉकस्टार बताया, डायना इडुल्जी ने कहा- उनकी बल्लेबाजी में वीरू की ही झलक

Image
वीरेंद्र सहवाग ने शेफाली वर्मा को रॉकस्टार बताया, डायना इडुल्जी ने कहा- उनकी बल्लेबाजी में वीरू की ही झलक Dainik Bhaskar https://ift.tt/2T55coY खेल डेस्क. भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। अब तक इस सफर में अगर सबसे ज्यादा तारीफ किसी को मिली है तो वो हैं 16 साल की हरियाणा की रहने वाली शेफाली वर्मा। पूर्व कप्तान डायना इडुल्जी को उनमें टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग की झलक नजर आती है। वहीं, खुद सहवाग ने शेफाली को रॉकस्टार बताया है। महिला टी-20 वर्ल्ड कप में शेफाली ने अब तक कुल तीन मैच खेले। इनमें से दो में वो मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गईं। टी-20 वर्ल्ड कप के तीन मैचों में शेफाली ने 8 छक्के लगाए हैं। अब तक उन्होंने कुल 17 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं। उनका स्ट्राइक रेट 148 है और ये दुनिया में सबसे बेहतरीन है। ‘ये लड़की कमाल कर सकती है’ गुरुवार 27 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ शेफाली ने 34 गेंद पर 46 रन की पारी खेली। सच है कि इस मुकाबले में सिर्फ शेफाली ही चल पाईं। बाकी बल्लेबाजों ने कुछ खास नहीं किया। वुमन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी उन्हे

चीन ने फुटबॉल ट्रांसफर में सिर्फ 220 करोड़ खर्च किए, पिछली बार 1680 करोड़ रु. खर्चे थे

Image
चीन ने फुटबॉल ट्रांसफर में सिर्फ 220 करोड़ खर्च किए, पिछली बार 1680 करोड़ रु. खर्चे थे Dainik Bhaskar https://ift.tt/2uyzpDs हांगकांग. कोरोनावायरस के कारण से चीन के फुटबॉल में गिरावट हो रही है। इससे वहां की फुटबॉल की अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है। वहां के क्लबों ने इस बार खिलाड़ियों के ट्रांसफर पर नाममात्र का खर्च किया है। शुक्रवार को फुटबॉल की ट्रांसफर विंडो बंद हो जाएगी। खर्च पिछली बार से 87 फीसदी कम दुनियाभर के फुटबॉल खिलाड़ियों के ट्रांसफर का एनालिसिस करने वाली जर्मन वेबसाइट ट्रांसफरमार्केट की रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने इस बार विंटर ट्रांसफर विंडो में सिर्फ 28.11 मिलियन यूरो (220 करोड़ रुपए) खर्च किए हैं। यह पिछली बार से 87% कम हैं। पिछली बार इस दौरान चीन के क्लबों ने 213.70 मिलियन यूरो (करीब 1680 करोड़ रुपए) खर्च किए थे। उस समय चाइनीज सुपर लीग दुनिया की अन्य सभी बड़ी लीग में सबसे ज्यादा खर्च करने वाली लीग बनी थी। घरेलू लीग टली इस बार चीन ने 2011 के बाद सबसे कम खर्च किया। यह कोरोनावायरस के कारण है। उससे 2700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 78 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

ओपनर पृथ्वी शॉ के पैर में सूजन, दूसरे टेस्ट में खेलना मुश्किल; शुभमन गिल को मिल सकता है मौका

Image
ओपनर पृथ्वी शॉ के पैर में सूजन, दूसरे टेस्ट में खेलना मुश्किल; शुभमन गिल को मिल सकता है मौका Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VAEXs6 खेल डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट शनिवार से शुरू हो रहा है। इसमें टीम इंडिया के ओपनर पृथ्वी शॉ के खेलने पर संशय बना हुआ है। बाएं पैर में सूजन के कारण पृथ्वी शॉ गुरुवार को प्रैक्टिस में नहीं उतरे। शॉ का ब्लड टेस्ट किया गया है। शुक्रवार को खेलने को लेकर फैसला लिया जाएगा। यदि शॉ मैच में नहीं उतरे तो उनकी जगह शुभमन गिल को शामिल किया जा सकता है। नेट्स पर शास्त्री के साथ गिल शुभमन गिल ने गुरुवार को काफी देर तक प्रैक्टिस की। इस दौरान टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री उन्हें गौर से देखते रहे। नेट्स से निकलने के बाद गिल और शास्त्री ने लंबी बातचीत की। कुछ देर के लिए विराट कोहली भी साथ थे। टीम इंडिया के लिए यह टेस्ट महत्वपूर्ण है। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में टीम 200 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी थी और उसे 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी। टीम इंडिया ने अंतिम छह टेस्ट सीरीज जीती हैं। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड का घरेलू मैदान पर प्रदर्शन शानदार रहा है। टे

कपिल देव बोले- प्लेयर अगर थकान महसूस करते हैं तो आईपीएल से हट जाएं, देश के लिए खेलना ज्यादा जरूरी

Image
कपिल देव बोले- प्लेयर अगर थकान महसूस करते हैं तो आईपीएल से हट जाएं, देश के लिए खेलना ज्यादा जरूरी Dainik Bhaskar https://ift.tt/2wM4jcf खेल डेस्क. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि अगर खिलाड़ी ज्यादा थकान महसूस कर रहे हैं तो उन्हें आईपीएल नहीं खेलना चाहिए। कपिल के मुताबिक, देश के लिए खेलना ज्यादा जरूरी है। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू हो रहा है। इस पूर्व कप्तान ने माना कि इस दौर में प्लेयर्स को बहुत ज्यादा खेलना पड़ रहा है। इंटरनेशनल शेड्यूल भी काफी बिजी होता है। इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर न हों गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान कपिल ने खिलाड़ियों के बिजी शेड्यूल और थकान को लेकर चिंता जाहिर की। कहा, “अगर आपको (प्लेयर्स को) लगता है कि थकान बहुत ज्यादा हो गई है तो फिर आईपीएल खेलने से बचें। क्योंकि, वहां आप देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे होते। मैं मानता हूं कि आईपीएल से प्लेयर चर्चा में आ जाते हैं। मैं नहीं चाहता कि किसी को आर्थिक हानि हो। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि देश के लिए अलग बात है। इसका अनुभव ही अलग होता है। फ्रेंचाइजी या

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो बोले, ट्रम्प की यात्रा दिखाती है अमेरिका के लिए कितना अहम है भारत

Image
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो बोले, ट्रम्प की यात्रा दिखाती है अमेरिका के लिए कितना अहम है भारत https://ift.tt/2PzutFU वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की दो दिनी भारतीय यात्रा को अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने शानदार और ऐतिहासिक बताया है। पोम्पियो ने ट्रम्प के वापस अमेरिका पहुंचने पर गुरुवार को ट्वीट किया। लिखा- 'राष्ट्रपति ट्रम्प का दो दिनी भारतीय दौरा यह प्रदर्शित करता है कि अमेरिका के लिए भारत कितना अहम है।' पोम्पियो ने व्हाइट हाउस के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए आगे लिखा है कि 'लोकतांत्रिक परंपराएं हमें एक करती हैं। दोनों देशों के साझा हित हमें जोड़ती हैं। राष्ट्रपति ट्रम्प के नेतृत्व में दोनों देशों की यह साझेदारी और अधिक मजबूत होगी। ' पीएम मोदी और ट्रम्प की तस्वीरें भी शेयर कीं पोम्पियो ने व्हाइट हाउस के जिस ट्वीट को रीट्वीट किया है उसमें ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठकों की चार तस्वीरें भी शामिल है। 26 फरवरी को किए गए इस ट्वीट में व्हाइट हाउस ने ट्रम्प के हवाले से लिखा है कि 'अमेरिका और भारत दोनों को लोकतंत्र की साझा

इदलिब में सीरिया के एयरस्ट्राइक में तुर्की के 33 सैनिकों की मौत, संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने गंभीर चिंता जताई

Image
इदलिब में सीरिया के एयरस्ट्राइक में तुर्की के 33 सैनिकों की मौत, संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने गंभीर चिंता जताई https://ift.tt/32AC2S4 अंकारा . सीरिया के उत्तर-पश्चिमी इदलिब प्रांत में वहां की सेना द्वारा किए गए एयरस्ट्राइक में लगभग 33 तुर्की सैनिक मारे गए हैं। दक्षिण-पूर्वी प्रांत हाते के गवर्नर ने शुक्रवार तड़के कहा कि पहले से जारी संघर्ष के बीच एक और खतरा। मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। एक और शरणार्थी संकट की आशंका है। उधर, तुर्की भी अब सीरियाई सैनिकों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में जुट गया है। सीरिया की सेना को रूस का समर्थन प्राप्त है। वे इदलिब को विद्रोहियों के कब्जे से छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें तुर्की का समर्थन मिला हुआ है। सीरिया के अधिकारियों मे अब तक सार्वजनिक तौर पर हवाई हमले पर कुछ नहीं बोला है। एयर स्ट्राइक के बाद राष्ट्रपति रेजेप तैयप एर्दोआन ने अंकारा में तत्काल शीर्ष स्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई, जिसके बाद सेना ने सीरिया के सरकारी ठिकानों पर हमला करना शुरू कर दिया। तुर्की ने सीरिया सेना को अपने सैन्य ठिकानों से दूर रहने की चेतावनी दी तुर्की ने हाल के हफ्तों मे

टोक्यो ओलिंपिक रद्द या टालना नामुमकिन जैसा, जापान ने अब तक 90 हजार करोड़ रु. खर्च किए

Image
टोक्यो ओलिंपिक रद्द या टालना नामुमकिन जैसा, जापान ने अब तक 90 हजार करोड़ रु. खर्च किए https://ift.tt/2TivdQG खेल डेस्क. चीन से शुरू हुए कोरोनावायरस का संक्रमण धीरे-धीरे दुनिया के कई देशों तक फैल चुका है। जापान भी इससे अछूता नहीं। शुक्रवार को प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने 2 मार्च से सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए। 24 जुलाई से यहां टोक्यो में ओलिंपिक खेल भी होने हैं। इन्हें रद्द करने या टालने की चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) के सदस्य डिक पाउंड से लगभग असंभव काम मानते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जापान इन खेलों पर अब तक 12.6 अरब डॉलर(करीब 90 हजार करोड़ रु.) खर्च कर चुका है। आर्थिक नुकसान अपनी जगह लेकिन उन एथलीट्स पर इनका गंभीर असर होगा जो ओलिंपिक का हिस्सा बनने और पदक जीतने के लिए जिंदगी खपा देते हैं। ओआईसी के सामने दो विकल्प अगर कोरोनावायरस के संक्रमण पर काबू नहीं पाया गया तो टोक्यो ओलिंपिक 2020 का क्या होगा? यह सवाल अभी से उठने लगा है। दो विकल्प हैं। पहला- ओलिंपिक खेलों की तारीख बढ़ा दी जाए। दूसरा- इन्हें रद्द किया जाए। लेकिन, सीएनएन और सीएनबीसी के साथ

टोक्यो ओलिंपिक रद्द या टालना नामुमकिन जैसा, जापान ने अब तक 90 हजार करोड़ रु. खर्च किए

Image
टोक्यो ओलिंपिक रद्द या टालना नामुमकिन जैसा, जापान ने अब तक 90 हजार करोड़ रु. खर्च किए Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TivdQG खेल डेस्क. चीन से शुरू हुए कोरोनावायरस का संक्रमण धीरे-धीरे दुनिया के कई देशों तक फैल चुका है। जापान भी इससे अछूता नहीं। शुक्रवार को प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने 2 मार्च से सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए। 24 जुलाई से यहां टोक्यो में ओलिंपिक खेल भी होने हैं। इन्हें रद्द करने या टालने की चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) के सदस्य डिक पाउंड से लगभग असंभव काम मानते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जापान इन खेलों पर अब तक 12.6 अरब डॉलर(करीब 90 हजार करोड़ रु.) खर्च कर चुका है। आर्थिक नुकसान अपनी जगह लेकिन उन एथलीट्स पर इनका गंभीर असर होगा जो ओलिंपिक का हिस्सा बनने और पदक जीतने के लिए जिंदगी खपा देते हैं। ओआईसी के सामने दो विकल्प अगर कोरोनावायरस के संक्रमण पर काबू नहीं पाया गया तो टोक्यो ओलिंपिक 2020 का क्या होगा? यह सवाल अभी से उठने लगा है। दो विकल्प हैं। पहला- ओलिंपिक खेलों की तारीख बढ़ा दी जाए। दूसरा- इन्हें रद्द किया जाए। लेकिन, सीएनएन और

Popular posts from this blog

मोहम्मद सिराज के मुरीद सलमान बट:पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- सिराज की बॉडी लैंग्वेज और एग्रेशन दूसरे गेंदबाजों से कहीं बेहतर, इससे भारत को मजबूती मिली

क्रिकेट-फुटबॉल के ऑलराउंडर खिलाड़ी:एलिसा-रिचर्ड्स जैसे खिलाड़ी दोनों खेल प्रोफेशनल स्तर पर आजमा चुके हैं

अर्जेंटीना के नोट पर होगी मेसी की तस्वीर:वर्ल्ड कप जीत के बाद सरकार तैयार कर रही है योजना