Posts

Showing posts from November, 2019

मुंबई की तर्ज पर यूके की संसद पर हमला करना चाहता था पाकिस्तानी मूल का आतंकी, हमले की रिहर्सल का भी खुलासा

Image
मुंबई की तर्ज पर यूके की संसद पर हमला करना चाहता था पाकिस्तानी मूल का आतंकी, हमले की रिहर्सल का भी खुलासा https://ift.tt/37UioCq लंदन. शुक्रवार को लंदन ब्रिज पर दो लोगों की चाकू मारकर हत्या करने वाला आतंकी यूके की संसद पर मुंबई की तर्ज पर हमला करना चाहता था। पाकिस्तानी मूल के इस आतंकी का नाम उस्मान खान है। आतंकी उस्मान ने यूके की संसद पर मुंबई हमले की तरह हमला करने का अभ्यास भी करके देखा था। उसने अपने दो सहयोगियों के साथ मध्य लंदन के इलाकों की रेकी की थी, ताकि वहअलग-अलग इलाकों में धमाकोंकी योजना बना सके। जनवरी 2012 में उसे ब्रिटेन के आतंकवाद अधिनियम 2006 की धारा 5 (1) के तहत आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का दोषी पाया गया। अदालत ने उसे 8 साल की सजा सुनाई थी। उस पर आतंकवाद फैलाने, योजना बैठकों में शामिल होने, आतंकवादी प्रशिक्षण के लिए धन जुटाने, नियम विरुद्ध विदेश यात्रा और गलत मकसद में दूसरों की सहायता करने के आरोप थे। लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर बम से हमला करने की योजना बनाने और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पारिवारिक जमीन पर आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर चलाने के आरोपी उस्मान को स

विराट ने फारुख इंजीनियर के अनुष्का पर किए चाय वाले दावे पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सिलेक्टर्स के साथ अनुष्का का नाम क्यों जोड़ना ?

Image
विराट ने फारुख इंजीनियर के अनुष्का पर किए चाय वाले दावे पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सिलेक्टर्स के साथ अनुष्का का नाम क्यों जोड़ना ? Dainik Bhaskar https://ift.tt/2q6DoFf नई दिल्ली. विराट कोहली ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर फारुख इंजीनियर के अनुष्का पर किए चाय वाले दावे परचुप्पी तोड़ी है। शनिवार को उन्होंने कहा कि, एक्ट्रेस होने के नाते वह(अनुष्का) सॉफ्ट टारेगट हैं।भारतीय कप्तान ने कहा कि इस विवाद में अनुष्का का नाम घसीटा जाना सही नहीं है।इंजीनियर ने हाल ही में पांच सदस्यीय चयन समिति का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि, उन्होंने इंग्लैंड में विश्व कप2019 के दौरान एक चयनकर्ता को अनुष्का को चाय सर्व करतेदेखा था। विराट ने कहा कि, ‘‘वह(अनुष्का) विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ हुआ मैच देखने आईं थी। वह जिस फैमिली बॉक्स में बैठी थी, उसमें सिलेक्टर मौजूद नहीं थे। जैसा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि वह कामयाब और मशहूर हैं। ऐसे में जब भी कोई उनका नाम लेता है तो चर्चा में आ जाता है। अगर आपको सिलेक्टर्स को कुछ कहना भी है तो कहिए, लेकिन इसमें उनका (अनुष्का) का नाम क्यों जोड़ना। जब बहुत ज्यादा झूठ बोला जा रहा हो तोधीरे

इमरान के मंत्री शेख राशिद का दावा; करतारपुर कॉरिडोर के पीछे सेना प्रमुख बाजवा का दिमाग, भारत को नुकसान पहुंचाएगा

Image
इमरान के मंत्री शेख राशिद का दावा; करतारपुर कॉरिडोर के पीछे सेना प्रमुख बाजवा का दिमाग, भारत को नुकसान पहुंचाएगा https://ift.tt/37S2XLe लाहौर . पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद ने शनिवार को यह दावा कि करतारपुर कॉरिडोर खोलने के पीछे सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का दिमाग है। और यह भारत को हमेशा चुभता रहेगा। इससे पहले प्रधानमंत्री इमरान खान यह दावा कर चुके हैं कि इसे शुरू करने का आइडिया उनका था। इसी महीने 9 नवंबर को गुरु नानक देवजी की 550वीं जंयती के मौके पर भारतीय सिख श्रद्धालुओं के लिए इमरान खान ने करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया था। इस मौके पर इमरान ने कहा था,‘‘मुझे इस स्थान की अहमियत के बारे में जानकारी नहीं थी। मुझे एक साल पहले ही इस बारे में पता चला। मैं खुश हूं कि आपके लिए यह कर पाया।’’ 'करतारपुर कॉरिडोर खोलकर जनरल बाजवा ने भारत को बड़ा जख्म दिया' पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार ने दावा किया था कि करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पहल प्रधानमंत्री इमरान खान ने की थी। लेकिन इमरान के करीबी मंत्री माने जाने वाले शेख रशीद ने सरकार के दावे के उलट बात की है। शेख रशीद ने कहा, ‘‘ज

वेस्टइंडीज के कप्तान होल्डर ने कहा- 2 साल के अंदर आईसीसी टेस्ट चैंपिनयशिप की टॉप 4 टीमों में शामिल होंगे

Image
वेस्टइंडीज के कप्तान होल्डर ने कहा- 2 साल के अंदर आईसीसी टेस्ट चैंपिनयशिप की टॉप 4 टीमों में शामिल होंगे Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OYcUhx खेल डेस्क . वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को उम्मीद है कि दो साल के अंदर उनकी टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की शीर्ष 4 टीमों में जगह बना लेगी। उन्होंने कहा,‘‘मेरा ऐसा सोचना है किचैंपियनशिप के खत्म होने तक हम दुनिया की चौथे नंबर की टीम बन जाएंगे। यह हमारे लिए असंभव नहीं है। होल्डर ने अफगानिस्तान के खिलाफ लखनऊ में हुए इकलौते टेस्ट में मिली जीत के बाद यह बात कही।’’ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में वेस्टइंडीज टीम सातवें स्थान पर है। अब तक खेले दोनों ही टेस्ट में उसे हार मिली है।वेस्टइंडीज के कप्तान के मुताबिक, ‘‘दो साल के भीतर यह टीम के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। आगे हमें इंग्लैंड, द.अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। जो चुनौतीपूर्ण होगा। लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्हें हराना हमारे बूते से बाहर है। हमें सिर्फ यह तय करना है कि एक टीम के तौर पर हम खेलें। एक बार जब हम ऐसा कर लेगें, तो दुनिया की किसी भी टीम से मुकाबला कर सक

पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले वॉर्नर की दरियादिली, हेलमेट-ग्लव्स बच्चों को गिफ्ट किए

Image
पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले वॉर्नर की दरियादिली, हेलमेट-ग्लव्स बच्चों को गिफ्ट किए Dainik Bhaskar https://ift.tt/33zLpAb खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नाबाद तिहरा शतक लगाया। इसके बाद जब वो पवैलियन लौटे तो अपना हेलमेट और ग्लव्स दर्शक दीर्घा में मौजूद बच्चों को गिफ्ट कर दिए। इस दौरान ये बच्चे वॉर्नर के सामान को पाने के लिए जूझते भी नजर आए। ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन में खेला गया पहला टेस्ट पारी और पांच रन से जीता था। दूसरे टेस्ट में उसने 589 पर पारी घोषित की। जवाब में दिन का खेल खत्म होने पर पाकिस्तान ने महज 96 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। बच्चों ने वॉर्नर को आवाज दी एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पैन ने 589 रन पर पारी घोषित की। वॉर्नर 335 रन पर नॉटआउट लौटे। जब वे वापस आ रहे थे उस वक्त दर्शक दीर्घा में फैन्स खड़े होकर तालियां बजा रहे थे। वॉर्नर ने बैट उठाकर सबका अभिवादन स्वीकार किया। जैसे ही वो बाउंड्री रोप्स के करीब पहुंचे। कुछ बच्चे उनको पुकारने लगे। वॉर्नर ने अपने हेलमेट में बैटिंग ग्लव्स डाले और एक बच्चे को स

डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 335* रन बनाए, पारी घोषित करने की वजह से ट्रोल हो रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान

Image
डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 335* रन बनाए, पारी घोषित करने की वजह से ट्रोल हो रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Dainik Bhaskar https://ift.tt/2R2FDEq खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शनिवार को अपनी पहली पारी 3 विकेट पर 589 बनाकर घोषित कर दी। मैच में डेविड वॉर्नर ने नाबाद 335 रन बनाए, जो कि उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ और ऑस्ट्रेलिया के किसी बल्लेबाज का दूसरा बेस्ट स्कोर है। हालांकि कई क्रिकेट फैंस को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पैन का पारी घोषित करने का फैसला बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और नाराज होकर वे उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे। टिम को लेकर फैंस की नाराजगी इसलिए दिखी क्योंकि उन्हें लग रहा था कि वॉर्नर इस मैच में एक पारी में सर्वाधिक स्कोर का वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। जो उन्होंने अप्रैल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। उस वक्त लारा ने 582 गेंदों पर 400* रन की पारी खेली थी। जबकि वॉर्नर उनके मुकाबले कहीं तेजी से रन बना रहे थे। पारी घोषित होने के वक्त वॉर्नर 418 गेंदों पर 335* रन बना चुके थे। वॉर्नर ने मार्क टेलर औरब्रेडमैन

रितुपर्णा दास सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट से बाहर, थाईलैंड की चैवान ने सीधे सेटों में 24-22, 21-15 से हराया

Image
रितुपर्णा दास सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट से बाहर, थाईलैंड की चैवान ने सीधे सेटों में 24-22, 21-15 से हराया Dainik Bhaskar https://ift.tt/2srvKG5 खेल डेस्क. पूर्व नेशनल चैंपियन रितुपर्णा दास सैयद मोदी इंटरनेशल बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गईं हैं। शनिवार को खेले सेमीफाइनल में थाईलैंड की फितायापॉर्न चैवान ने उन्हें सीधे सेटों में 24-22, 21-15 से हराया। मैच सिर्फ39 मिनट में खत्म हो गया। ये दूसरा मौका है, जब थाई खिलाड़ी ने उन्हें मात दी है। पिछले साल वियतनाम ओपन में पहली बार इस खिलाड़ी ने रितुपर्णा पर जीत दर्ज की थी। दूसरे सेट में लगातार 9 सीधे अंक लेकर थाई खिलाड़ी ने मैच जीता शुरुआत से ही थाई खिलाड़ी चैवान ने मैच पर पकड़ बना ली थी। एक वक्त वहपहले सेट में6-1 से आगे चल रही थीं। लेकिन फिर रितुपर्णा ने वापसी करते हुए14-11 की बढ़त ले ली। दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। अंत में विपक्षी खिलाड़ी ने 24-22 से पहला गेम जीत लिया।दूसरे सेट में भारतीय शटलर15-12 से आगे थीं। लेकिन वह बढ़त गंवा बैठी। और चैवान ने वापसी की और लगातार 9 अंक लेते हुए 15-21 से दूसरा सेट जीतने के साथ मैच

शोएब अख्तर ने कहा- पाकिस्तान की गेंदबाजी बेदम, पारी घोषणा का इंतजार कर रहे थे हमारे बॉलर

Image
शोएब अख्तर ने कहा- पाकिस्तान की गेंदबाजी बेदम, पारी घोषणा का इंतजार कर रहे थे हमारे बॉलर Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y1rMj9 खेल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन की आलोचना की है। शोएब के मुताबिक, पाकिस्तान के गेंदबाजों को कुछ पता ही नहीं था कि बॉलिंग कैसे की जाए। उनके मुताबिक, पाकिस्तानी गेंदबाज तो इस बात का इंतजार कर रहे थे कि ऑस्ट्रेलियाई टीम कब पारी समाप्त घोषित करेगी। ब्रिसबेन में पहला टेस्ट हारने के बाद एडिलेड के दूसरे टेस्ट में भी मेहमान टीम खराब हालत में है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 3 विकेट पर 589 रन पर घोषित की। जवाब में मेहमान टीम ने 100 रन के भीतर ही 6 विकेट खो दिए। अख्तर ने क्या कहा शोएब अख्तर ने शनिवार को एक ट्वीट किया। इसमें कहा, “पाकिस्तान के गेंदबाजों को पता ही नहीं है कि इस तरह की पिच पर कैसे गेंदबाजी की जाती है और विकेट कैसे लिए जाते हैं। हमारे गेंदबाज इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया कब पारी समाप्ति की घोषणा करती है। या फिर उनके बल्लेबाज हमें अपने विकेट उपहार में देते हैं। ऐसा नहीं ह

इमरान के सलाहकार की मांग- मिस्बाह उल हक को हेड कोच और चीफ सिलेक्टर पद से हटाया जाए

Image
इमरान के सलाहकार की मांग- मिस्बाह उल हक को हेड कोच और चीफ सिलेक्टर पद से हटाया जाए Dainik Bhaskar https://ift.tt/2rDQI4f खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद हेड कोच और चीफ सिलेक्टर मिस्बाह उल हक पर सवाल उठने लगे हैं। प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सलाहकार नईम उल हक ने कहा है कि मिस्बाह उल हक को फौरन इन दोनों पदों से हटाया जाना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तानी टीम पहले टी20 सीरीज 2-0 से हारी। इसके बाद ब्रिसबेन में हुए पहले टेस्ट में भी उसे करारी शिकस्त मिली। अब एडिलेड में भी वो मुश्किल में है। प्रधानमंत्री के दोस्त भी हैं नईम मिस्बाह को हेड कोच और चीफ सिलेक्टर की दोहरी जिम्मेदारियों से हटाने की मांग करने वाले नईम उल हक प्रधानमंत्री इमरान के करीबी दोस्त और विशेष सलाहकार हैं। ब्रिसबेन टेस्ट में हार के बाद भी उन्होंने एक इंटरव्यू में मिस्बाह को नाकाम कोच और सिलेक्टर बताया था। अब दूसरे टेस्ट में भी पाकिस्तान की हालत खराब है। नईम ने एक ट्वीट में कहा, “ऑस्ट्रेलिया में हमारी टीम का बेहद खराब प्रदर्शन जारी है। चीफ सिलेक्टर और हेड कोच को फौ

राष्ट्रपति बूटर्स को 20 साल की जेल की सजा, 37 साल पहले पत्रकारों-वकीलों समेत 15 को मरवाया था

Image
राष्ट्रपति बूटर्स को 20 साल की जेल की सजा, 37 साल पहले पत्रकारों-वकीलों समेत 15 को मरवाया था https://ift.tt/35K6KbF पारामारिबो. सूरीनाम के राष्ट्रपति डिसाइ बूटर्स कोे 37 साल पुराने एक मामले में 20 साल जेल की सजा सुनाई गई है। पारामारिबो की कोेर्ट ने बूटर्स को 1982 में वकीलों, पत्रकारों और विपक्ष के यूनियन लीडर्स समेत 15 लोगों को गोली मरवाने का दोषी पाया है। वे फिलहाल चीन के आधिकारिक दौरे पर हैं। बूटर्स के पास सजा के खिलाफ अपील करने के लिए दो हफ्ते का समय है। कौन हैं डिसाइ बूटर्स? डिसाइ बूटर्स ने 1980 में सूरीनाम में तत्कालीन प्रधानमंत्री हेंक एरन के खिलाफ सैन्य तख्तापलट में अहम भूमिका निभाई थी। इसके लिए उन्हें पहले आर्मी चीफ बनाया गया और बाद में सूरीनाम का प्रमुख पद दिया गया। सैन्य राज हटने के बाद उन्होंने नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) का नेतृत्व किया। 2010 में चुनाव जीतने के बाद वे देश के राष्ट्रपति बने। बूटर्स को बचाने के लिए कानून भी ला चुके हैं सांसद बूटर्स के खिलाफ कोर्ट ने 12 साल पहले हत्या के आरोपों की जांच शुरू की। उनकी पार्टी ने सुनवाई रोकने के लिए कई कोशिशें कीं। इ

भारत ने पाकिस्तान पर 3-0 की बढ़त बनाई, पेस-जीवन की जोड़ी ने डबल्स मुकाबला जीता

Image
भारत ने पाकिस्तान पर 3-0 की बढ़त बनाई, पेस-जीवन की जोड़ी ने डबल्स मुकाबला जीता Dainik Bhaskar https://ift.tt/33tRYEk खेल डेस्क. भारत ने डेविस कप में पाकिस्तान पर 3-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है। शनिवार को कजाखस्तान के नूर सुल्तान में लिएंडर पेस और जीवन नेदुनचेझियान की जोड़ी ने डबल्स मुकाबला जीता। यह पेस की डबल्स मैच में 44वीं जीत है। भारतीय जोड़ी ने सिर्फ 53 मिनट में मोहम्मद शोएब- हुफैजा रहमान की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से मात दी। पिछले साल ही पेस डेविस कप में 43वां मैच जीतकर सबसे सफल डबल्स खिलाड़ी बने थे। उन्होंने इटली के निकोला पिट्रेंग्ली को हराया था। शुक्रवार को रामकुमार रामनाथन और सुमित नागल ने अपने-अपने मुकाबलों में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को हराकर 2-0 की बढ़त दिलाईथी। सुमित ने पाकिस्तान के नए टेनिस स्टार कहे जा रहे हुफैजा रहमान को शिकस्त दी थी। उन्होंने अपने पहले डेविस कप मैच को 64 मिनट में 6-0, 6-2 से जीत लिया। वहीं, रामकुमार ने मोहम्मद शोएब को सिर्फ 42 मिनट में6-0, 6-0 से हराया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today India vs Pakistan,

रिकी पोंटिग ने कहा- अजहर अली की कप्तानी में दम नहीं, वो गेंदबाजों का इस्तेमाल तक नहीं जानते

Image
रिकी पोंटिग ने कहा- अजहर अली की कप्तानी में दम नहीं, वो गेंदबाजों का इस्तेमाल तक नहीं जानते Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Ovdyg खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली पर सवाल उठाए। पोटिंग के मुताबिक, अजहर को सिर्फ 16 घरेलू मैचों में कमान संभालने का अनुभव है, टेस्ट कप्तानी के लिए वो सही नहीं हैं। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पाकिस्तान टीम पहला टेस्ट पारी और पांच रन से हारी। दूसरे टेस्ट में भी मेहमान टीम की हालत काफी खराब है। ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर के तिहरे शतक की मदद से पहली पारी में 589 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद पारी घोषित की। अजहर को बहुत सीखने की जरूरत ऑस्ट्रेलिया के एक टीवी चैनल पर पोंटिंग ने पाकिस्तान के कप्तान की आलोचना की। कहा, “अजहर बड़ी गलतियां कर रहे हैं। उनको सिर्फ 16 फर्स्ट क्लास मैचों में कप्तानी का अनुभव है। उन्हें काफी सीखना होगा। युवा कप्तान हैं और उनके गेंदबाज भी युवा हैं। उनको कैसे इस्तेमाल करना है, ये अली को नहीं मालूम। ब्रिसबेन में अजहर ने अनगिनत गलतियां कीं। एडिलेड में भी वो मैदान पर बिल्कुल फीके नजर आ रहे हैं। मुझे

स्टीव स्मिथ ने सबसे तेज 7000 टेस्ट रन बनाए, ब्रिटेन के वॉली हैमंड का 73 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

Image
स्टीव स्मिथ ने सबसे तेज 7000 टेस्ट रन बनाए, ब्रिटेन के वॉली हैमंड का 73 साल का रिकॉर्ड तोड़ा Dainik Bhaskar https://ift.tt/35KDcdV खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने शनिवार को सबसे तेज 7000 टेस्ट रन बनाते हुए ब्रिटेन के वॉली हैमंड का 73 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। स्मिथ ने यह उपलब्धि 126वीं पारी में हासिल की, जबकि वॉली ने 134 इनिंग में यह रिकॉर्ड बनाया था। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में अपना 23वां रन पूरा करते ही रिकॉर्ड कायम किया। हैमंड ने अगस्त 1946 में ओवल में खेले गए टेस्ट में 7000 टेस्ट रन पूरे किए थे। स्मिथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 11वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए। उन्होंने सर डॉन ब्रैडमैन (6996 रन) को पीछे छोड़ दिया है। स्मिथ ने जुलाई 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यू किया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today स्टीव स्मिथ। स्टीव स्मिथ।

दो टेस्ट में दो बार नो बॉल की वजह से बचे डेविड वॉर्नर; दोनों ही बार पहला टेस्ट खेल रहे थे गेंदबाज

Image
दो टेस्ट में दो बार नो बॉल की वजह से बचे डेविड वॉर्नर; दोनों ही बार पहला टेस्ट खेल रहे थे गेंदबाज Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OxWDkd खेल डेस्क. पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दूसरे टेस्ट में दूसरा शतक लगाने वाले डेविड वॉर्नर लगातार दूसरी बार नो बॉल की वजह से आउट होने से बचे। एक संयोग ये भी है कि दोनों ही बार गेंदबाज ऐसे थे जो अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे थे। ब्रिसबेन टेस्ट में वॉर्नर को नसीम शाह ने आउट किया, वो नो बॉल थी। एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में इस ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को मूसा खान ने आउट किया, लेकिन ये भी नो बॉल निकली। पहले टेस्ट में उन्होंने 154 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट में वो दोहरा शतक लगाने में कामयाब रहे। अंपायर का फैसला दुरुस्त दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन वॉर्नर और मॉर्नस लबुशाने पारी आगे बढ़ाने उतरे। वॉर्नर ने दोहरा शतक पूरा किया। जब वो 226 रन पर खेल रहे थे तभी मूसा की गेंद पर कट खेलने गए। गली में फील्डिंग कर रहे बाबर आजम ने आसान सा कैच लिया। लेकिन, अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया। रिप्ले में साफ नजर आया कि मूसा का पैर बॉलिंग क्रीज से बाहर है। अगर ये नो बॉल नहीं होती तो पहला टे

संसद में बहस के दौरान सांसद ने गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया; स्पीकर ने इसे अनुचित बताया

Image
संसद में बहस के दौरान सांसद ने गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया; स्पीकर ने इसे अनुचित बताया https://ift.tt/2XZuGVI रोम. इटली के सांसद फ्लेवियो डी मुरो ने गुरुवार को संसद सत्र के दौरान जारी बहस के बीच दर्शक दीर्घा में बैठी गर्लफ्रेंड एलिसा डी लिओ को प्रपोज किया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। सांसद फ्लेवियो ने संसद में प्रपोज करने को लेकर बताया, उनकी गर्लफ्रेंड पूरे राजनीतिक करियर में उनके साथ रहीं। वह 'व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवर' उनकी सबसे करीबी हैं। हालांकि, स्पीकर ने बहस के दौरान ऐसा करना अनुचित बताया, वहीं गर्लफ्रेंड ने सांसद के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया है। फ्लेवियो और एलिसा 6 साल से इटली के वेंटीमिग्लिया में साथ रह रहे हैं। सांसद फ्लेवियो ने पिछले साल मार्च में निचले सदन का चुनाव जीता था। सदन के स्पीकर रॉबर्टो फिको ने कहा, मिस्टर सांसद आपके इस कारनामे से मैं थोड़ा प्रभावित जरूर हूं, मैं आपको समझता हूं, लेकिन मैं कार्रवाई के दौरान आपके हस्तक्षेप को सराहनीय नहीं मान सकता। स्पीकर रॉबर्टो फिको ने सांसद के प्रपोजल को अनुचित बताया, कहा- यह सराहनीय नहीं। साथियों ने बधाई दी, गले भ

गेंद पीछे से जा रही थी, पाकिस्तानी फील्डर आगे दौड़ रहा था; सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा मजाक

Image
गेंद पीछे से जा रही थी, पाकिस्तानी फील्डर आगे दौड़ रहा था; सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा मजाक Dainik Bhaskar https://ift.tt/33xJnQY खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच एडिलेड में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मेहमान टीम के खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी का जमकर मजाक उड़ रहा है। शुक्रवार को मैच के पहले दिन अफरीदी ने फील्डिंग के दौरान दो बार गड़बड़ी कर दी, जिससे मेजबान टीम को दो चौके मिल गए। उनकी मिसफील्डिंग के वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स उनका मजाक उड़ाने लगे और पूछने लगे कि भाई किसकी तरफ से खेल रहा है। अफरीदी से पहली गलती 42वें ओवर की तीसरी गेंद पर हुई जब इफ्तिखार अहमद की गेंद पर वॉर्नर ने ऑफ साइड की ओर शॉट मारा, इस दौरान वहां फील्डिंग कर रहे अफरीदी गेंद का सही अंदाजा नहीं लगा सके और डीप कवर की ओर चले गए, जबकि गेंद उनके पीछे से होती हुई बाउंड्री के पार चली गई। पैर से टकराकर चला गया चौका अफरीदी से दूसरी गलती 58वें ओवर की पहली गेंद पर हुई। जब यासिर शाह की गेंद पर वॉर्नर ने कवर की ओर शॉट खेला। इसके बाद गेंद को पकड़ने के लिए अफरीदी उसके पीछे गए, जैसे ह

राष्ट्रपति बोलसोनारो का आरोप- लियोनार्डो डी कैप्रियो ने अमेजन में आग लगवाने का फंड दिया

Image
राष्ट्रपति बोलसोनारो का आरोप- लियोनार्डो डी कैप्रियो ने अमेजन में आग लगवाने का फंड दिया https://ift.tt/2OVMayk साओ पाउलो. ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डी कैप्रियो पर अमेजन के जंगलों में आग लगवाने का आरोप लगाया है। बोलसोनारो ने शुक्रवार को फेसबुक पर लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान कहा कि कैप्रियो ने अमेजन में आग लगवाने के लिए फंड्स दिए। उन्होंने कैप्रियो का मजाक उड़ाते हुए कहा कि अभिनेता ब्राजील के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अभियान का हिस्सा है। बोलसोनारो ने कहा कि कैप्रियो अमेजन को जलाने वालों के साथ मिले हुए हैं। पुलिस ने आग बुझाने में मदद के लिए आए दमकलकर्मियों को गिरफ्तार किया अमेजन के जंगलों में पिछले करीब दो महीनों से आग लगी है। ब्राजील पुलिस ने मंगलवार को आग बुझाने में मदद कर रहे 4 दमकलकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का आरोप था कि यह दमकलकर्मी जंगलों में आग लगा रहे थे, ताकि एक अंतरराष्ट्रीय एनजीओ को अमेजन में आग बुझाने के नाम पर फंड्स दिलाए जा सकें। जनता के विरोध प्रदर्शन के बाद दमकलकर्मियों को छोड़ दिया गया। हालांकि, गुरुवार को ही बोलसोनारो के बेट

धोनी के भविष्य के बारे में फैसले का ये सही समय, कुछ महीनों में सब साफ होगा: गांगुली

Image
धोनी के भविष्य के बारे में फैसले का ये सही समय, कुछ महीनों में सब साफ होगा: गांगुली Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y0alQ9 खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य के बारे में फैसला करने का यह सही समय है। गांगुली ने शुक्रवार को यह जवाब कोच रवि शास्त्री के उस बयान पर दिया, जिसमें शास्त्री ने कहा था कि आईपीएल 2020 के बाद धोनी के भविष्य की तस्वीर साफ हो जाएगी। बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि कुछ महीने इंतजार करें, सभी चीजें साफ हो जाएंगी। धोनी ने अपना पिछला मैच वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेला था। भारत यह वनडे 18 रन से हार गया था। 27 नवंबर को मुंबई के एक कार्यक्रम में धोनी ने क्रिकेट में वापसी के सवाल पर मीडिया से कहा था कि इस बारे में उनसे जनवरी 2020 तक कुछ न पूछा जाए। आईपीएल में प्रदर्शन ही धोनी का भविष्य तय होगा: शास्त्री गांगुली ने कहा कि हमारी थींकटैंक टीम धोनी के भविष्य को लेकर पूरी तरह क्लियर है,लेकिन इसको जनता के बीच नहीं बताया जा सकता। 26 नवंबर को ही शास्त्री ने कहा था, ‘‘यह (धोनी का भव

कमेटी ने ट्रम्प से पूछा- महाभियोग मामले के दूसरे चरण की सुनवाई में आपके वकील होंगे या नहीं

Image
कमेटी ने ट्रम्प से पूछा- महाभियोग मामले के दूसरे चरण की सुनवाई में आपके वकील होंगे या नहीं https://ift.tt/35QXkv5 वाशिंगटन. अमेरिका की हाउस ज्यूडिशियरी कमेटी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से पूछा है कि वह महाभियोग मामले के दूसरे चरण में अपना वकील भेजना चाहते हैं या नहीं। कमेटी के अध्यक्ष जेरोल्ड नैडलर ने एक सप्ताह के अंदर ट्रम्प को जवाब सौंपने को कहा है। इस साल अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटिव्स ने ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। ट्रम्प पर आरोप है कि उन्होंने अपने विरोधी जो बिडेन और उनके बेटे के खिलाफ यूक्रेनी गैस कंपनी में भ्रष्टाचार की जांच के लिए यूक्रेन पर दबाव डाला। नैडलर ने ट्रम्प से कहा है, ‘‘ कृपया कमेटी को सूचना उपलब्ध करवाएं कि आपके वकील सुनवाई में शामिल होने के इच्छुक हैं या नहीं। स्पष्ट करें कि वह किस विशेषाधिकार का इस्तेमालकरेंगे। 6 दिसंबर को शाम 5 बजे तक जानकारी दें।’’ सुनवाई में देना होगा महाभियोग पैनल के सवालों का जवाब जेरी नैडलर ने इसी सप्ताह ट्रम्प से पूछा था कि 3 दिसंबर को होने वाली सुनवाई में वह खुद शामिल होंगे या उनकी तरफ से कोई से

सचिन-लक्ष्मण की सीएसी में वापसी हो सकती है, हितों के टकराव के बाद इस्तीफा दिया था

Image
सचिन-लक्ष्मण की सीएसी में वापसी हो सकती है, हितों के टकराव के बाद इस्तीफा दिया था Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OQTLOk खेल डेस्क. सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की बीसीसीआई की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (सीएसी) में वापसी हो सकती है। शनिवार को अपेक्स काउंसिल मीटिंग में सीएसी का गठन होगा। सचिन और लक्ष्मण ने हितों के टकराव के चलते इसी साल जुलाई में अपने पद से इस्तीफा दिया था। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को यह जानकारी दी। सौरव गांगुली सीएसी के तीसरे सदस्य थे। उन्हें टीम इंडिया का कोच चुनने की जिम्मेदारी दी गई थी। गांगुली ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली के नेतृत्व में रविवार को 88वीं वार्षिक सामान्य बैठक (एजीएम) मुंबई में होगी। एमपीसीए सदस्य ने बीसीसीआई लोकपाल से शिकायत की थी मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के सदस्य संजीव गुप्ता ने ई-मेल भेजकर बीसीसीआई लोकपाल से सचिन की शिकायत की थी। शिकायत में कहा था कि दोनों खिलाड़ी आईपीएल फ्रेंचाइजी में मेंटर और बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य के तौर पर दोहरी भूमिकाएं निभा रहे हैं।

सौरभ और रितुपर्णा सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

Image
सौरभ और रितुपर्णा सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y54o4n खेल डेस्क. सौरभ वर्मा और रितुपर्णा दास सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। दोनों खिलाड़ियों के अलावा सभी भारतीय हारकर बाहर हो गए हैं। पूर्व चैम्पियन किदांबी श्रीकांत भी क्वार्टर फाइनल में हार गए। सौरभ ने थाईलैंड के कुनलावुत विदितसार्न को सीधे गेम में 21-19, 21-16 से हराया। मैच में सौरभ ने अच्छी शुरुआत की। पहले गेम में वे 11-8 से आगे थे। इसके बाद वे 20-15 से आगे हो गए। इसके बाद विदितसार्न ने लगातार चार पॉइंट हासिल किए। सौरभ ने इसके बाद पॉइंट जीतकर गेम जीत लिया। सौरभ को दूसरे गेम में अधिक परेशानी नहीं हुई और 21-16 से जीत हासिल कर मैच अपने नाम किया। यह मुकाबला 40 मिनट तक चला। वहीं कोरिया के सोन वान हो ने श्रीकांत को 21-18, 21-19 से हराया। श्रीकांत इस साल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में रितुपर्णा ने अपने ही देश की श्रुति मुंदड़ा को तीन गेम के संघर्षपूर्ण मैच में 24-26, 21-10, 21-19 से मात देकर अंतिम-4 में जगह बनाई

Popular posts from this blog

मोहम्मद सिराज के मुरीद सलमान बट:पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- सिराज की बॉडी लैंग्वेज और एग्रेशन दूसरे गेंदबाजों से कहीं बेहतर, इससे भारत को मजबूती मिली

क्रिकेट-फुटबॉल के ऑलराउंडर खिलाड़ी:एलिसा-रिचर्ड्स जैसे खिलाड़ी दोनों खेल प्रोफेशनल स्तर पर आजमा चुके हैं

अर्जेंटीना के नोट पर होगी मेसी की तस्वीर:वर्ल्ड कप जीत के बाद सरकार तैयार कर रही है योजना