जानेमाने अमेरिकी पर्वतारोही ब्रैड गॉबराइट की चट्‌टान से गिरकर मौत, चढ़ाई पूरी कर वापस लौट रहे थे

जानेमाने अमेरिकी पर्वतारोही ब्रैड गॉबराइट की चट्‌टान से गिरकर मौत, चढ़ाई पूरी कर वापस लौट रहे थे
https://ift.tt/2sodwFr

मेक्सिको सिटी. अमेरिका के जाने माने पर्वतारोही ब्रैड गॉबराइट की उत्तरी मेक्सिको में एक चट्‌टान से गिरकर मौत हो गई। वे अपने दोस्त एडन जैकबसन के साथ न्यूवो लियोन स्थित एक समतल पहाड़ी पर दो दिवसीय चढ़ाई अभियान पर थे। आपदा कार्रवाई एजेंसी ने गुरुवार को बताया कि हादसे से पहले दोनों पर्वतारोही 900 मीटर की ऊंचाई तय कर चुके थे। वापस लौटते समय उनका संतुलन बिगड़ गया। जैकबसन एक चट्‌टान पर गिरकर चोटिल हो गए, जबकि गॉबराइट 300 मीटर गहरी खाई में गिर गए। दोनों पर्वतारोही एक ही रस्सी से नीचे उतर रहे थे।

आपदा एजेंसी ने कहा, ‘‘ जैकबसन को दाहिने टखने और शरीर के विभिन्न हिस्सों पर चोटें आई थी। उनका हमारे बेस में इलाज किया गया। करीब 300 मीटर नीचे गिरने के बाद गाॅबराइट को गंभीर चोटें आई और उनकी मौत हो गई।’’

गॉबराइट ने सबसे तेजी से पर्वतारोहण का रिकार्ड बनाया था

गॉबराइट अमेरिका के कैलिफोर्निया के रहने वाले थे। वे फ्री सोलो क्लाइंबिंग के लिए दुनिया भर में मशहूर थे। 2017 में उन्होंने अमेरिका के योसमाइट नेशनल पार्क स्थित एल कैप्टेन पहाड़ी पर सबसे तेजी से चढ़कर रिकार्ड बनाया था। ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री फिल्म फ्री सोलो में फीचर हो चुके पर्वतारोही एलेक्स होन्नोल्ड ने गॉबराइट के निधन पर शोक प्रकट किया है। होन्नोल्ड ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि गॉबराइट मेरे कुछ ऐसे दोस्तों में थे,जिनके साथ समय बिताना अच्छा लगता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिकी पर्वतारोही ब्रैड गॉबराइट।(फाइल फोटो)

Comments

Popular posts from this blog

मोहम्मद सिराज के मुरीद सलमान बट:पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- सिराज की बॉडी लैंग्वेज और एग्रेशन दूसरे गेंदबाजों से कहीं बेहतर, इससे भारत को मजबूती मिली

क्रिकेट-फुटबॉल के ऑलराउंडर खिलाड़ी:एलिसा-रिचर्ड्स जैसे खिलाड़ी दोनों खेल प्रोफेशनल स्तर पर आजमा चुके हैं

अर्जेंटीना के नोट पर होगी मेसी की तस्वीर:वर्ल्ड कप जीत के बाद सरकार तैयार कर रही है योजना