Posts

Showing posts from January, 2020

सुपर ओवर में लगातार दो जीत के बाद कोहली बोले- इससे सीख मिली कि शांत रहकर वापसी की कोशिश करनी चाहिए

Image
सुपर ओवर में लगातार दो जीत के बाद कोहली बोले- इससे सीख मिली कि शांत रहकर वापसी की कोशिश करनी चाहिए Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S4FI9O खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो टी-20 सुपर ओवर जीतने के बाद काफी खुश हैं। उन्होंने शुक्रवार को मैच खत्म होने के बाद कहा कि पिछले दो मैचों से मैंने यह सीखा, जब विरोधी टीम अच्छा खेल रही हो तो आखिर तक शांत बने रहकर वापसी की कोशिश करना चाहिए। आखिरी दो मैचों में जो हुआ, वह खिलाड़ी और एक फैन की नजर से भी अविश्वसनीय है। उन्होंने आगे कहा,‘‘लगातार दो टी-20 जिस रोमांचक अंदाज में खत्म हुए, कोई भी उससे ज्यादा की उम्मीदनहीं कर सकता। हमने इससे पहले कभी सुपर ओवर नहीं खेला था और अब लगातार दो मैच इसी तरह खत्म हुए। अच्छा लगता है जब आप खेल से बाहर होते हैं, और फिर अचानक मैच में वापस आते हैं, यह टीम के असली चरित्र को दिखाता है।’’ कोहली बोले- पहले संजू सैमसन को सुपर ओवर में भेजना का प्लान था टाइ हुए वेलिंग्टन टी-20 में विराट ने सिर्फ 11 रन बनाए थे। लेकिन सुपर ओवर में उन्होंने टीम साउदी की गेंद पर चौका जड़कर भारत को जीत दिलाई। हाला

गांगुली के अध्यक्ष बनने के 100 दिन बाद नई क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी बनी; आरपी सिंह, मदन लाल और सुलक्षणा नाईक शामिल

Image
गांगुली के अध्यक्ष बनने के 100 दिन बाद नई क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी बनी; आरपी सिंह, मदन लाल और सुलक्षणा नाईक शामिल Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S4Qr3Y खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को क्रिकेट क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (सीएसी) का गठन कर दिया। कमेटी में पूर्व क्रिकेटर मदन लाल, रूद्र प्रताप सिंह (आरपी सिंह) और सुलक्षणा नाईक को शामिल किया गया है। सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के ठीक 100 दिन बाद यह कमेटी बनी है। गांगुली 23 अक्टूबर को अध्यक्ष बने थे। इससे पहले 12 जनवरी को खबर आई थी कि कमेटी में मदन लाल और सुलक्षणा नाईक के साथ गौतम गंभीर को शामिल किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस सीएसी का कार्यकाल 1 साल का होगा। यही कमेटी नई चयन समिति चुनेगी। इससे पहले बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 20 दिसंबर को कहा था कि दो दिन के अंदर में सीएसी का गठन हो जाएगा, लेकिन सीएसी के गठन में 42 दिन लग गए। चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद और सदस्य गगन खोड़ा का कार्यकाल पहले ही खत्म हो चुका है। वहीं बाकी 3 सदस्यों जतिन परांजपे, सरनदीप सिंह और देवांग गांधी का कार्यकाल पूरा होने

वुहान के अस्पताल के डॉक्टर का खुलासा- आईसीयू इंचार्ज समेत पूरा परिवार कोरोनावायरस से संक्रमित

Image
वुहान के अस्पताल के डॉक्टर का खुलासा- आईसीयू इंचार्ज समेत पूरा परिवार कोरोनावायरस से संक्रमित https://ift.tt/38T2EiU बीजिंग. कोरोनावायरस का इलाज कर रहे डॉक्टर भी अब इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। ताजा मामला वुहान का है। यहां के फेफड़ों के अस्पताल की आईसीयू इंचार्ज और उनका पूरा परिवार कोरोनावायरस से संक्रमित हो गया है। इससे जुड़ा एक वीडियो शुक्रवार कोसामने आया। इसमेंवुहान के एकअस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर हू मिंग इंटरव्यू के दौरान भावुक नजर आए। जब उनसे इसकीवजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि मेरे पास साथी महिला डॉक्टर का फोन आया है, जो खुदअस्पताल के दूसरे आईसीयू की इंचार्ज हैं। लेकिन,कोरोनोवायरस के संपर्क में आए मरीजों का इलाज करते-करते खुद भी इससे संक्रमित हो गईं। वे ही नहीं, उनकी मां और पति भी वायरस से संक्रमित हो गए हैं। सभी लोगअस्पताल में भर्ती हैं। उनके कई रिश्तेदार भी बीमार हैं। चीन में कोरोनावायरस से अब तक मृतकों की संख्या 213 तक पहुंच चुकी है। अब तक 9,692 लोगों में इससे संक्रमित होने कीपुष्टि हुई है। हुबेई प्रांत में सबसे ज्यादा 204 मौत हुईं। इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (

क्रिस्टिना-टिमिया की जोड़ी ने दूसरी बार खिताब जीता, वीमेन्स डबल्स फाइनल में सु-वेई और स्ट्रीकोवा को हराया

Image
क्रिस्टिना-टिमिया की जोड़ी ने दूसरी बार खिताब जीता, वीमेन्स डबल्स फाइनल में सु-वेई और स्ट्रीकोवा को हराया Dainik Bhaskar https://ift.tt/38ToDq0 खेल डेस्क. फ्रांस की क्रिस्टिना म्लादेनोविच और हंगरी की टिमिया बाबोस की जोड़ी ने दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीत लिया। उन्होंने डबल्स मुकाबले में शुक्रवार को चीनी ताइपेई की सु-वेई शीए और चेक रिपब्लिक की बारबोरा स्ट्रीकोवा को 6-2, 6-1 से हराया। यह मुकाबला 1 घंटा और 12 मिनट चला। इससे पहले इस जोड़ी ने 2018 में यह खिताब जीता था। क्रिस्टिना-टिमिया की जोड़ी ने 2019 में विंबलडन भी जीता था। इस जोड़ी ने तीन ग्रैंड स्लैम के अलावा 10 अन्य खिताब भी जीते हैं। पिछले साल विंबलडन सेमीफाइनल में शी और स्ट्रीकोवा की जोड़ी ने क्रिस्टिना-टिमिया को हराया था। इएला-नुगरोहो ने जूनियर गर्ल्स डबल्स खिताब जीता वहीं, जूनियर गर्ल्स डबल्स में चौथी सीड फिलिपिंस की एलेक्जेंड्रा इएला और इंडोनेशिया की परिस्का मडेलिन नुगरोहो ने खिताब जीता। इस जोड़ी ने फाइनल में स्लोवेनिया की जीवा फाकनेर और इंग्लैंड की मेटिल्डा मुताव्दिच को 6-1, 6-2 से हराया। यह मुकाबला सिर्फ 49 मिनट त

एशिया टीम चैंपियनशिप में पीवी सिंधु और साइना नेहवाल नहीं खेलेंगी, पुरुषों में श्रीकांत और प्रणीत समेत 9 खिलाड़ी उतरेंगे

Image
एशिया टीम चैंपियनशिप में पीवी सिंधु और साइना नेहवाल नहीं खेलेंगी, पुरुषों में श्रीकांत और प्रणीत समेत 9 खिलाड़ी उतरेंगे Dainik Bhaskar https://ift.tt/37JqWvN खेल डेस्क . भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने शुक्रवार को 11-16 फरवरी तक मनीला में होने वाली एशिया टीम चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। पुरुषों में विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले बी. साई प्रणीत, पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 किंदाबी श्रीकांत, एचएस प्रणय, शुभंकर डे और लक्ष्य सेन शामिल हैं। वहीं, वर्ल्ड चैम्पियनपीवी सिंधु और साइना नेहवाल इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगी। इन दोनों ने टोक्योओलिंपिककी तैयारियों के चलते यह फैसला लिया। इनकी जगह युवा खिलाड़ी अश्मिता चालिहा और माल्विका बंसोड़ दावेदारी पेश करेंगी। अश्मिता दक्षिण एशियाई खेलों में गोल्ड जीत चुकी हैं, जबकि माल्विका ने पिछले महीनेगोवा में हुए सिलेक्शन टूर्नामेंट का फाइनल खेला था। इनके अलावा गायत्री गोपीचंद और आकर्षि कश्यप को भी मौका मिला है। भारतीय पुरुष टीम ने 2016 में हैदराबाद में आयोजित इस टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता था। पुरुष डबल्स में सात्विक-चिराग की

दिसंबर तिमाही में अमेजन के शेयर 12% बढ़े, जेफ बेजोस की नेटवर्थ में 91332 करोड़ रुपए का इजाफा, संपत्ति बढ़कर 91 लाख करोड़ रुपए

Image
दिसंबर तिमाही में अमेजन के शेयर 12% बढ़े, जेफ बेजोस की नेटवर्थ में 91332 करोड़ रुपए का इजाफा, संपत्ति बढ़कर 91 लाख करोड़ रुपए https://ift.tt/38WahFq न्यूयॉर्क. ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के तिमाही नतीजे घोषित होने के बाद कंपनी के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस की संपत्ति में बड़ा इजाफा हुआ है। गुरुवार को कंपनी ने कहा कि उसके राजस्व और मुनाफे में डबल डिजिट की बढ़ोतरी दर्ज हुई। इसके बाद अमेजन के शेयरों में 12% की बढ़त देखी गई। इस बढ़त का सीधा फायदा जेफ बेजोस को भी मिला। उनकी कुल संपत्ति में गुरुवार शाम 4:55 तक करीब 91332 करोड़ रुपए (12.8 बिलियन डॉलर) का इजाफा हुआ। बेजोस की कुल संपत्ति बढ़कर 91,33,200 करोड़ रुपए (128.9 बिलियन डॉलर) हो गई। इस तेजी के आधार पर विश्लेषकों का अनुमान है कि बेजोस की कंपनी अमेजन 1 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप हासिल कर सकती है। हालांकि यह पहली बार नहीं है। पहले भी कंपनी यह मुकाम हासिल कर चुकी है, लेकिन बाद में शेयरों में गिरावट के चलते उसकी वैल्यू कम हो गई थी। पिछले कुछ महीनों से दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति बनने के लिए बेजोस और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बिल गेट्स के बीच मुकाब

यूएई के तट के पास पनामा के टैंकर में लगी आग, दो भारतीयों की मौत

Image
यूएई के तट के पास पनामा के टैंकर में लगी आग, दो भारतीयों की मौत https://ift.tt/3aWbmPf दुबई. पनामा के एक टैंकर जहाज में आग लगने से दो भारतीय नाविकों की मौत हो गई, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और करीब 10 लोग लापता हैं। इस टैंकर में गुरुवार शाम लगी। बुधवार को आईमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकमौके पर पहुंची राहत टीम ने आग पर तुरंत काबू पा लिया। लापता लोगों की तलाश जारी है। इस टैंकर पर12 क्रू मेम्बर्स समेत 55 लोग सवार थे फेडरल ऑथरिटी फॉर लैंड एंड मैरिटाइम ट्रांसपोर्ट ने बताया कि घटना के वक्त टैंकर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तट से करीब 33 किमी. की दूरी पर था। डिस्ट्रेस कॉल मिलने के बाद बचाव और आपदा कार्रवाई टीम को तत्काल चालक दल की मदद के लिए भेजा गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Panama Tanker Fire | Panama Tanker Fire UAE Cost Updates; 2 Indian Sailors killed, Several Missing as fire off UAE coast

पाकिस्तान वुहान से अपने नागरिकों को वापस नहीं लाएगा, 2 फरवरी तक फ्लाइट्स की उड़ानों पर लगाई रोक

Image
पाकिस्तान वुहान से अपने नागरिकों को वापस नहीं लाएगा, 2 फरवरी तक फ्लाइट्स की उड़ानों पर लगाई रोक https://ift.tt/2SbsdFo इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने चीन के साथ एकजुटता दिखाने के लिए वुहान में रह रहे अपने नागरिकों को वापस नहीं लाने का फैसला लिया है। पाकिस्तान अखबार डॉन के हवाले से स्वास्थ्य मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक जफर मिर्जा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, “यदि हम लोगों को वहां से निकालने का गैर-जिम्मेदाराना कार्य करते हैं तो यह वायरस जंगल में आग की तरह पूरी दुनिया में फैल जाएगा।” वहीं, पाकिस्तान ने चीन जाने वाली और वहां से आने वाली सभी फ्लाईट्स पर 2 फरवरी तक के लिए रोक लगा दिया है। एविएशन के संयुक्त सचिव अब्दुल सत्तार ने बताया कि कोरोनावायरस के प्रभाव को देखते हुए दोनों देशों के बीच पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की दो उड़ानों को फिलहाल रोका गया है। जफर मिर्जा ने कहा, “हम मानते हैं कि अभी वहां बने रहना हमारे नागरिकों के हित में है। यह इस क्षेत्र, देश और दुनिया के लिए बेहतर होगा कि हम उन्हें वहां से वापस न लाएं। डब्ल्यूएचओ जो बोल रहा है वह ठीक है लेकिन यह चीन की नीति है और

21 साल के ताईक्वांडो खिलाड़ी ने हवा में उछलकर 14 फीट ऊंचाई पर किक लगाई, वीडियो वायरल

Image
21 साल के ताईक्वांडो खिलाड़ी ने हवा में उछलकर 14 फीट ऊंचाई पर किक लगाई, वीडियो वायरल Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aX5dT1 खेल डेस्क. दक्षिण कोरिया के एक ताइक्वांडो छात्र वोनजिन किम कावीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह हवा में उछलकर करीब 14 फीट की ऊंचाई पर टारगेट को किक लगाते नजर आ रहे हैं।इसे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। किम ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया,‘‘मैं बचपन से ही इस तरह की किक की प्रैक्टिस करता आ रहा हूं। इसलिए मुझे यह याद नहीं है कि मैंने यह किक कब सीखी थी।’’रॉयटर्सने एकसप्ताह पहले अपने इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो शेयर किया था, जहां इसे 2.50 लाखव्यू मिल चुके हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today वोनजिन किम ने बताया कि यह किक कब सीखी याद नहीं है।

भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, हरमनप्रीत ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर जीत दिलाई

Image
भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, हरमनप्रीत ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर जीत दिलाई Dainik Bhaskar https://ift.tt/37LWXmW खेल डेस्क. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में हो रही त्रिकोणीय सीरीज के अपने पहले मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। कैनबरा में शुक्रवार को भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन बना लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 19.3 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच जीत गई। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। भारत का अगला मुकाबला 2 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा। हरमनप्रीत ने 5 चौके और एक छक्का लगाया भारत के लिए मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। उन्होंने 34 गेंद की पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा शेफाली वर्मा ने 30 और जेमिमाह रोड्रिग्ज ने 26 रन की पारी खेली। स्मृति मंधाना ने 15, दिप्ती शर्मा ने नाबाद 12 और तानिया भाटिया ने 11 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए कैथरिन ब्रंट ने दो विकेट लिए। ## इंग्लैंड के लिए कप्तान हीथर नाईट

रूस के डेविड परवयन ने 18वां जिब्राल्टर चेस मास्टर्स खिताब जीता, फाइनल राउंड में 4 भारतीयों ने ड्रॉ खेला

Image
रूस के डेविड परवयन ने 18वां जिब्राल्टर चेस मास्टर्स खिताब जीता, फाइनल राउंड में 4 भारतीयों ने ड्रॉ खेला Dainik Bhaskar https://ift.tt/38M3spQ खेल डेस्क. रूस के डेविड परवयन (21) ने गुरुवार को 18वां जिब्राल्टर चेस मास्टर्स खिताब जीत लिया। उन्होंने टाई-ब्रैक में हमवतन एंड्री इसिपेनको और चीन के वांगो हऊ को हराया। इनके अलावा 7 खिलाड़ियों ने फाइनल राउंड में ड्रॉ खेला, जिसमें आर प्रागनानांधा (14) समेत 4 भारतीय भी शामिल रहे। डेविड को 28 लाख रुपए बतौर ईनाम राशि मिली। महिला वर्ग में डिफेंडिंग चैम्पियन चीन की टैन जोंगयी ने अपना खिताब बरकरार रखा है। उन्हें बतौर ईनाम राशि 19 लाख रुपए मिले। शशिकिरण 18वें और प्रागनानांधा 20वें स्थान पर भारतीय ग्रैंड मास्टर आर्यन चोपड़ा 11वें और कार्तिकेयन मुरली 13वें नंबर पर रहे। जबकि अनुभवी के. शशिकिरण 18वें और प्रागनानांधा 20वें स्थान पर रहे। बी. अधिबन, प्रागनानांधा, कार्तिकेयन मुरली पिछले साल रनरअप रहे थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today डेविड परवयन को 28 लाख रुपए बतौर ईनाम राशि मिले।

चीन से ओलिंपिक महिला फुटबॉल क्वालिफायर की मेजबानी छिनी, अब सिडनी में 3 फरवरी से मैच होंगे

Image
चीन से ओलिंपिक महिला फुटबॉल क्वालिफायर की मेजबानी छिनी, अब सिडनी में 3 फरवरी से मैच होंगे Dainik Bhaskar https://ift.tt/36HT8xF खेल डेस्क. टोक्यो ओलिंपिक के लिए चीन में होने वाले महिला एशियन फुटबॉल के ग्रुप बी के मुकाबले अब ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में होंगे। कोरोनावायरस के चलते चीन से इस टूर्नामेंट की मेजबानी छीन ली गई। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस ग्रुप में चीन के अलावा ऑस्ट्रेलिया, ताईवान और थाईलैंड टीम है। कोरोनावायरस के चलते अब तक चीन में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। करीब 6 हजार लोग इसकी चपेट में हैं। चीन की महिला टीम 29 जनवरी को ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई। टीम में वुहान के किसी भी खिलाड़ी को नहीं चुना गया। खिलाड़ियों को मेडिकल टेस्ट नेगेटिव आने के बाद ही ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश दिया गया। चीनी टीम को पहला मैच 3 फरवरी को थाईलैंड के खिलाफ खेलना है। आयोजकों के मुताबिक, यह मैच 6 फरवरी को भी हो कराया जा सकता है। कई टूर्नामेंट रद्द या दूसरे देश में शिफ्ट किए गए इसके अलावा भी कई खेल हैं, जिन्हें कोरोनावायरस के चलते रद्द या किसी दूसरे देश में शिफ्ट

मेसी बार्सिलोना के लिए 500 मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी, टीम कोपा डेल रे टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में

Image
मेसी बार्सिलोना के लिए 500 मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी, टीम कोपा डेल रे टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OeDVh2 खेल डेस्क. स्पेनिश फुटबॉल लीग टीम कोपा डेल रे में गुरुवार को बार्सिलोना ने लेगनेस टीम को 5-0 से हरा दिया। इसी के साथ टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई। इस जीत के साथ लियोनल मेसी ने बार्सिलोना के लिए खेलते हुए 500 मैचों में जीत हासिल की। ऐसा करने वाले वे पहले स्पेनिश फुटबॉलर हैं। मेसी के बाद बार्सिलोना के पूर्व खिलाड़ी जावी हेरनांदेज ने 476 और एंड्रेस इनिएस्टा ने 459 मैच जीते हैं। मैच में पहला गोल एंटोइने ग्रिजमैन ने चौथे मिनट और दूसरा गोल क्लेमेंट लेंग्लेट ने 27वें मिनट में किया। मेसी ने दो गोल 59वें और 89वें मिनट में किए। जबकि एक गोल आर्थर मेलो ने 77वें मिनट में किया। मेसी के रहते बार्सिलोना ने सेविला को सबसे ज्यादा 29 बार हराया मेसी ने बार्सिलोना की ओर से खेलते हुए 16 अक्टूबर 2004 को पहली जीत हासिल की थी। तब टीम ने स्पेन के ही फुटबॉल क्लब इस्पानयोल को हराया था। अब तक उन्होंने 86 अलग-अलग क्लब के खिलाफ 500 जीत दर्ज की हैं। इनमें बार्सिलोना

डब्ल्यूएचओ ने ग्लोबल इमरजेंसी घोषित की; चीन में मृतकों की संख्या 213, अब तक 9692 मामलों की पुष्टि

Image
डब्ल्यूएचओ ने ग्लोबल इमरजेंसी घोषित की; चीन में मृतकों की संख्या 213, अब तक 9692 मामलों की पुष्टि https://ift.tt/2RHGVoA बीजिंग/जेनेवा. चीन में कोरोनावायरस से अब तक मृतकों की संख्या 213 पहुंच चुकी है। चीन के अधिकारियों ने शुक्रवार को घोषणा किया कि 9692 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है।हुबई प्रांत में कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा 204 मौत हुई और यहां 5806 मौतें हुई। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार तड़के वैश्विक आपात की घोषणा कर दी। हालांकि उसने चीन की यात्रा करने और किसी भी प्रकार के व्यापार पर रोक की घोषणा नहीं की। इस वायरस से संक्रमित मामलेभारत सहित 20 देशों में पाए गए हैं। उधर, इटली में एक क्रूज में एक चीनी दंपति की तबीयत खराब होने के कारण उसे रोक दिया गया है। क्रूज के रोके जाने के कारण उसमें सवार 6000 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि कोरोनावायरस के डर से ऐहतियात के तौर पर क्रूज को सिबिटावेकिया में रोक कर रखा गया है। ग्लोबल इमरजेंसी घोषित करने के मायने- ग्लोबल इमरजेंसी घोषित किए जाने के बाद वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए अंतरराष्ट्री

विरोध के वक्त जलाने के लिए सिर्फ अमेरिका, इजरायल के झंडे बना रही कंपनी

Image
विरोध के वक्त जलाने के लिए सिर्फ अमेरिका, इजरायल के झंडे बना रही कंपनी https://ift.tt/2S22TS8 तेहरान. अमेरिका और ईरान के बीच जारी विवाद पर पूरी दुनिया की नजरें हैं। सैन्य अधिकारी सुलेमानी की मौत के बाद ईरान में अमेरिका के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है। इजरायल से उसकी पुरानी दुश्मनी है जबकि ब्रिटेन को वो पहले से ही विवाद की जड़ मानता है। इन देशों के खिलाफ ईरान में प्रदर्शन होते रहते हैं, लेकिन एक कंपनी ने इसे दिलचस्प कारोबार में बदल दिया है। कंपनी सिर्फ ब्रिटेन, अमेरिका और इजरायल के झंडे बनाती है यह कंपनी खोमैन शहर में है और सिर्फ अमेरिका, ब्रिटेन और इजरायल के झंडे बनाती है, ताकि प्रदर्शनकारी उन्हें जला सके। इस कंपनी दैबा परचम फैक्ट्री के मालिक घासेम गंजानी बताते हैं कि हमें अमेरिकी या ब्रिटिश लोगों से कोई परेशानी नहीं है। हमें उनकी सरकारों और उनकी गलत नीतियों से दिक्कत है। इजरायल के लोग भी इसे जानते हैं। लोग अलग-अलग रैलियों में इन देशों के झंडे जलाते हैं, तो सिर्फ अपना विरोध जताने के लिए करते हैं। कंपनी हर महीने करीब 2,000 झंडे तैयार कर रही झंडे अच्छे से जले, इसकी जिम्मेदारी क्वालिटी क

8 साल पाकिस्तान की जेल में बिताने वाली आसिया ने चुप्पी तोड़ी; फ्रेंच पत्रकार के साथ लिखी किताब में बताया- गले में लोहे की पट्‌टी और चैन बांधकर घसीटते थे, सिर्फ आंसू साथ थे

Image
8 साल पाकिस्तान की जेल में बिताने वाली आसिया ने चुप्पी तोड़ी; फ्रेंच पत्रकार के साथ लिखी किताब में बताया- गले में लोहे की पट्‌टी और चैन बांधकर घसीटते थे, सिर्फ आंसू साथ थे https://ift.tt/2RKS9IV पेरिस. ईशनिंदा के आरोप में 8 साल पाकिस्तान की जेल में बिताने वाली ईसाई महिला आसिया बीबी ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने फ्रांस की पत्रकार एन्ने-इसाबेले टोलेट के साथ एक किताब लिखी है- एनफिन लिबरे, यानी आखिरकार आजादी। आसिया को 2010 में मौत की सजा सुनाई गई थी, लेकिन 2018 में नाटकीय तरीके से रिहा कर दिया गया। अब वो कनाडा में अज्ञात स्थान पर रहती हैं। मैं कट्‌टरता की कैदी हो गई थी: आसिया टोलेट अकेली पत्रकार हैं जो कनाडा में आसिया से मिली हैं। कभी भी वतन न लौटने की शर्त से बंधी आसिया लिखती हैं- आप मीडिया के जरिए मेरी कहानी जानते हैं। लेकिन जेल, नई जिंदगी के बारे में कुछ नहीं जानते। मैं कट्टरता की कैदी हो गई थी। आंसू ही एकमात्र सहारा थे। गर्दन में लोहे की पट्टी बंधी रहती थी, जिसे गार्ड नट से कस सकता था। यह लोहे की जंजीर से जुड़ी थी, जिसका दूसरा छोर मेरी कलाइयों को जकड़ता था। गंदे फर्श पर पड

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चौथा मैच आज; वेलिंगटन में टीम इंडिया ने अब तक 2 मुकाबले खेले, दोनों हारे

Image
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चौथा मैच आज; वेलिंगटन में टीम इंडिया ने अब तक 2 मुकाबले खेले, दोनों हारे Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GAcn1s खेल डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज का चौथा मुकाबला आज वेलिंगटन के स्कॉय स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत ने अब तक 2 मैच खेले और दोनों में उसे हार मिली। पिछले मैच में न्यूजीलैंड ने 6 फरवरी 2019 को 80 रन से हराया था। इससे पहले 27 फरवरी 2009 को टीम इंडिया को 5 विकेट से हार मिली थी। मौजूदा सीरीज में भारत 3-0 से अजेय बढ़त बनाए हुए है। टीम के पास क्लीन स्वीप करने का मौका है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सीरीज के पहले तीन मैचों में बड़े खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया था। लेकिन अब सीरीज जीतने के बाद कोहली बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं। मैच से पहले कोहली ने कहा, ‘‘हम सीरीज 5-0 से जीतने की कोशिश करेंगे। वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी जैसे हमारे कई खिलाड़ी बेंच परहैं। वे एक मैच खेलने का तोहक रखते हैं।’’ भारत को सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में हुआ, जहां भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विके

द. अफ्रीका की स्पिनर सुने लस ने दो बार 6 विकेट लिए, ऐसा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी

Image
द. अफ्रीका की स्पिनर सुने लस ने दो बार 6 विकेट लिए, ऐसा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी Dainik Bhaskar https://ift.tt/38XzA9R खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीका की लेग स्पिनर लस वनडे में दो बार छह विकेट लेने वाली पहली महिला बन गई हैं। दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया। टीम ने सीरीज 3-0 से जीत ली। टीम ने न्यूजीलैंड में पहली बार सीरीज जीती। न्यूजीलैंड की टीम पहले खेलते हुए 38.1 ओवर में 149 रन पर आउट हो गई। सूजी बेट्स (51) और सोफियो डेविनी (24) ने दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े। टीम ने अंतिम 5 विकेट 15 रन पर गंवा दिए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य को 37.2 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया। मिगनोन प्रीज 35 रन बनाकर नाबाद रहीं। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज 2 फरवरी से शुरू होगी। टीम 100वीं जीत से 3 कदम दूर, ओवरऑल 5वें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की यह वनडे में 97वीं जीत है। सबसे ज्यादा 258 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। इंग्लैंड (204), न्यूजीलैंड (170) तीसरे और भारत (151) चौथे नंबर पर है। दक्षिण अफ्रीका की टीम 5वें नंबर पर है। वर्ल्ड चैंपियनशिप में दक्षिण

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी को वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर अवार्ड, पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय

Image
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी को वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर अवार्ड, पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RCGzPM खेल डेस्क . भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर अवार्ड मिला है। वे यह पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय हैं। उन्हें 199477 वोट मिले, जबकि कुल 705,610 वोट पड़े। द वर्ल्ड गेम्स ने गुरुवार को विजेता की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘भारतीय हाकी की सुपरस्टार रानी ‘वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2019' हैं।’’हॉकी इंडिया ने इस पुरस्कार के लिए रानी को बधाई दी। इस पुरस्कार के लिए वोटिंग जनता करती है।यह अवार्ड खेल के मैदान में शानदार प्रदर्शन, सामाजिक प्रतिबद्धता और अच्छे व्यवहार के लिए दिया जाता है। शुरुआत में 25 खेलों से 25 खिलाड़ियों (पुरुष और महिला) को नामित किया गया था। वोटिंग के अंतिम राउंड में खिलाड़ियों की संख्या घटकर दस रह गई थी। रानी ने कहा- हम 2020 को भी यादगार बनाना चाहेंगे न्यूजीलैंड दौर पर गई रानी ने यह सम्मान हासिल करने के बाद कहा, ‘‘यह पुरस्कार पाना मेरे लिए बड़े गौरव की बात है। यह पुरस्कार मेरी टीम और द

कनाडा की सिंक्लेयर सबसे ज्यादा 185 अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाली फुटबॉलर, पुरुषों में ईरान के अली देई 100 गोल करने वाले इकलौते खिलाड़ी

Image
कनाडा की सिंक्लेयर सबसे ज्यादा 185 अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाली फुटबॉलर, पुरुषों में ईरान के अली देई 100 गोल करने वाले इकलौते खिलाड़ी Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GB3XXJ खेल डेस्क. कनाडा की महिला फुटबॉल टीम की कप्तान क्रिस्टिन सिंक्लेयर (36) अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल (महिला एवं पुरुष) में सबसे ज्यादा 185 गोल करने वाली खिलाड़ी बनीं। उन्होंने बुधवार को सेंट किट्स एंड नेविस के खिलाफ टेक्सास में हुए ओलिंपिक क्वालिफायर मैच में यह उपलब्धि हासिल की। इस कनाडाई खिलाड़ी ने मैच के 23 मिनट में दो गोल दागकर अमेरिका की ऐबी वैम्बैक के 184 गोल का रिकॉर्ड तोड़ा। कनाडा ने यह मैच 11-0 से जीता। ईरान के अली डेई पुरुषों में सबसे अधिक 109 गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। वे 100 गोल करने वाले इकलौते फुटबॉलर हैं। सिंक्लेयर ने यह उपलब्धि हासिल करने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आप सभी को संदेशों के लिए धन्यवाद। मैं काफी खुश हूं। मेरे सभी टीम मेट, कोच, स्टाफ, दोस्तों और परिवार को धन्यवाद। आप सभी के बिना 185 गोल करना संभव नहीं था।’’ रोनाल्डो ने अब तक 99 अंतरराष्ट्रीय गोल किए पुरुषों में पुर्तगाल के क्रिस

डिफेंडिंग चैम्पियन जोकोविच ने 6 बार के विजेता फेडरर को हराया; 8वीं बार फाइनल में, अब तक एक भी नहीं हारे

Image
डिफेंडिंग चैम्पियन जोकोविच ने 6 बार के विजेता फेडरर को हराया; 8वीं बार फाइनल में, अब तक एक भी नहीं हारे Dainik Bhaskar https://ift.tt/36zsh6Q खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियन ओपन के 11वें दिन गुरुवार को डिफेंडिंग चैम्पियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच 8वीं बार फाइनल में पहुंच गए। उन्होंने 6 बार के चैम्पियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को सीधेसेटों में 7-6, 6-4, 6-3 से हराया। यह मुकाबला 2 घंटेऔर 18 मिनट चला। वर्ल्ड नंबर-2 जोकोविच ने अब तक 7 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता है। दुनिया के नंबर-3 खिलाड़ी फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। उन्होंने 6 ऑस्ट्रेलिया ओपन, 1 फ्रेंच ओपन, 8 विंबलडन और 5 यूएस ओपन जीते हैं। तीसरी सीड फेडरर ने सिंगल्स में 103 खिताब अपने नाम किए हैं। पिछली बार उन्होंने 2018 में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब ही जीता था। जोकोविच ने सिंगल्स में 77 खिताब जीते वहीं, दूसरी सीड जोकोविच ने 16 ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए हैं। उन्होंने 7 ऑस्ट्रेलिया ओपन, 1 फ्रेंच ओपन, 5 विंबलडन और 3 यूएस ओपन जीते हैं। सर्बियाई खिलाड़ी ने सिंगल्स में 77 खिताब अपने नाम किए हैं। उन्होंने 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के अलावा विं

सबसे लंबी स्मगलिंग टनल मिली, इसमें लिफ्ट, रेल ट्रेक से लेकर एयर वेंटिलेशन तक है

Image
सबसे लंबी स्मगलिंग टनल मिली, इसमें लिफ्ट, रेल ट्रेक से लेकर एयर वेंटिलेशन तक है https://ift.tt/2RUD0mU कैलिफोर्निया. अमेरिका- मैक्सिको बॉर्डर पर अब तक की सबसे लंबी स्मगलिंग टनल मिली है। यह 4,309 फीट (1313 मीटर) लंबी है। यूएस अफसरों के मुताबिक, इसमें लिफ्ट, रेल ट्रेक, ड्रेनेज सिस्टम, एयर वेंटिलेशन और हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक केबल्स हैं। इसके जरिए मैक्सिनशहर तिजुआना के इंडस्ट्रियल साइट से कैलिफोर्निया के सेन डिएगो को जोड़ा गया था। हालांकि, अफसरों को इसके अंदर कोई ड्रग्स नहीं मिलीं और न ही किसी को गिरफ्तार किया गया है। अफसरों ने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चला है कि इसे किसने बनाया। इस सुरंग के एंट्रेस को मैक्सिकों के अफसरों ने अगस्त में खोजा था। बाद में अमेरिका के अफसरों ने जांच की और मेप किया। फिर बुधवार को इसकी जानकारी सार्वजनिक की गई। जमीन से 70 फीट गहरी है यूएस कस्टम और बॉर्डर प्रोटेक्शन के अफसरों के मुताबिक, जमीन से इसकी औसतन गहराई 70 फीट (21 मीटर) है। सात ही 5.5 फीट ऊंची और 2 फीट चौड़ी है। हालांकि, यह साफ नहीं हो सका कि इसे बनाने में कितना वक्त लगा। इनका कहना है कि 2016 में कैलि

दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला नहीं रहीं, उनके 8 बच्चे और 200 नाती-पोते और पड़पोते हैं

Image
दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला नहीं रहीं, उनके 8 बच्चे और 200 नाती-पोते और पड़पोते हैं https://ift.tt/2RZyhjX दखना (उज्बेकिस्तान‌). दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला होने का दावा करने वाली फातिमा मिर्जोकुलोवा की 126 की उम्र में तजाकिस्तान में मौत हो गई है। फातिमा के पासपोर्ट के अनुसार, उसका जन्म 13 मार्च को 1893 में हुआ था। वे अपने जीवन-यापन के लिए कॉटन फार्म में काम करती थीं। उन्हें शनिवार उज्बेकिस्तान की सीमा से सटे दखना शहर में दफनाया गया। स्थानीय खबरों के अनुसार, उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी कोल्खोज में काम करते हुए बिताई। वह कॉटन की खेती को इतना पसंद करती थीं कि रिटायरमेंट के बाद भी वह उसे छोड़ नहीं सकी। उन्होंने जन्म ज़ारिस्ट रूस के समय में हुआ था। उन्होंने पूरा सोवियत काल और बाद में 1991 में अपनी मातृभूमि को स्वतंत्रता प्राप्त करते हुए भी देखा। फातिमा के 8 बच्चे और 200 नाती-पोते और पड़पोते हैं। जीवित सबसे उम्रदराज महिला हैं केन तनाका जापान की केन तनाका दुनिया की सबसे उम्रदराज जीवित इंसान हैं। उन्होंने हाल में 117 वां जन्मदिन मनाया। उनका जन्म 2 जनवरी, 1903 को हुआ था। पिछले साल 9 मार

रोहित ने कहा- सुपर ओवर फेंकने के लिए शमी और जडेजा का विकल्प था, पर सटीक यॉर्कर फेंकने वाले बुमराह को चुना

Image
रोहित ने कहा- सुपर ओवर फेंकने के लिए शमी और जडेजा का विकल्प था, पर सटीक यॉर्कर फेंकने वाले बुमराह को चुना Dainik Bhaskar https://ift.tt/3153yWU हैमिल्टन. न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले गए तीसरे टी-20 मैच में रोहित शर्मा ने लगातार 2 छक्के मारकर भारत को जीत दिलाई। कीवी टीम ने सुपर ओवर में भारत को 18 रन का लक्ष्य दिया था। रोहित ने कहा कि हमारी ओर से सुपर ओवर कौन फेंकेगा, इसे लेकर थोड़ा कन्फ्यूजन था। शमी और जडेजा भी विकल्प थे। इंडिया के उप-कप्तान ने कहा कि हमने आखिरकार सटीक यॉर्कर फेंकने वाले जसप्रीत बुमराह को चुना। तीसरा टी-20 जीतकर भारत ने 5 मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने 20 ओवर में 179 रन बनाए थे और न्यूजीलैंड की टीम भी 179 रन ही बना सकी। सुपर ओवर में मुकाबला भारत ने जीता। सुपर ओवर के लिए योजना नहीं बना सकते- रोहित रोहित ने कहा,‘‘सुपर ओवर में आप वाकई कोई योजना नहीं बना सकते। आपको बस इस बात का आकलन करना होता है कि उस दिन क्या हुआ। आपको अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भेजने होते हैं। बॉलिंग की बात करें तो बुमराह एक अहम खिलाड़ी हैं, इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन, थ

Popular posts from this blog

मोहम्मद सिराज के मुरीद सलमान बट:पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- सिराज की बॉडी लैंग्वेज और एग्रेशन दूसरे गेंदबाजों से कहीं बेहतर, इससे भारत को मजबूती मिली

क्रिकेट-फुटबॉल के ऑलराउंडर खिलाड़ी:एलिसा-रिचर्ड्स जैसे खिलाड़ी दोनों खेल प्रोफेशनल स्तर पर आजमा चुके हैं

अर्जेंटीना के नोट पर होगी मेसी की तस्वीर:वर्ल्ड कप जीत के बाद सरकार तैयार कर रही है योजना