कनाडा की सिंक्लेयर सबसे ज्यादा 185 अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाली फुटबॉलर, पुरुषों में ईरान के अली देई 100 गोल करने वाले इकलौते खिलाड़ी

कनाडा की सिंक्लेयर सबसे ज्यादा 185 अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाली फुटबॉलर, पुरुषों में ईरान के अली देई 100 गोल करने वाले इकलौते खिलाड़ी
Dainik Bhaskar
https://ift.tt/2GB3XXJ

खेल डेस्क.कनाडा की महिला फुटबॉल टीम की कप्तान क्रिस्टिन सिंक्लेयर (36) अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल (महिला एवं पुरुष) में सबसे ज्यादा 185 गोल करने वाली खिलाड़ी बनीं। उन्होंने बुधवार को सेंट किट्स एंड नेविस के खिलाफ टेक्सास में हुए ओलिंपिक क्वालिफायर मैच में यह उपलब्धि हासिल की। इस कनाडाई खिलाड़ी ने मैच के 23 मिनट में दो गोल दागकर अमेरिका की ऐबी वैम्बैक के 184 गोल का रिकॉर्ड तोड़ा। कनाडा ने यह मैच 11-0 से जीता। ईरान के अली डेई पुरुषों में सबसे अधिक 109 गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। वे 100 गोल करने वाले इकलौते फुटबॉलर हैं।

सिंक्लेयर ने यह उपलब्धि हासिल करने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आप सभी को संदेशों के लिए धन्यवाद। मैं काफी खुश हूं। मेरे सभी टीम मेट, कोच, स्टाफ, दोस्तों और परिवार को धन्यवाद। आप सभी के बिना 185 गोल करना संभव नहीं था।’’


रोनाल्डो ने अब तक 99 अंतरराष्ट्रीय गोल किए
पुरुषों में पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने देश के लिए खेलते हुए 164 मैच में 99 गोल किए हैं। वहीं अर्जेंटीना के स्ट्राइकर लियोनल मेसी इस फेहरिस्त में 15वें स्थान पर हैं। उन्होंने 138 मैच में 70 गोल किए हैं।

सिंक्लेयर का यह 290वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था

सिंक्लेयर ने क्लब फुटबॉल की शुरुआत कनाडा के वैंकूवर से की थी। लेकिन पिछले दशक से वे अमेरिका में फुटबॉल खेल रही हैं। इस दौरान उन्होंने गोल्ड प्राइड, वेस्टर्न न्यूयॉर्क फ्लैश और पोर्टलैंड थॉर्न्स क्लब से खेलीं। उन्होंने 16 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। इसके तीन साल बाद ही उन्होंने अपने खेल की बदौलत कनाडा को महिला फुटबॉल विश्व कप में चौथे पायदान पर पहुंचाया। वे किसी एक ओलिंपिक में सबसे ज्यादा 6 गोल करने वाली महिला फुटबॉलर हैं। उन्होंने 2012 के लंदन ओलिंपिक में यह कारनामा किया था।

अंतरराष्ट्रीय फुटबाल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी देश गोल
क्रिस्टिन सिंक्लेयर कनाडा 185
एब्बी वैम्बैक अमेरिका 184
मिया हैम 158 अमेरिका 158
क्रिस्टिना लिली अमेरिका 130
ब्रिगिट प्रिंज जर्मनी 128


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्रिस्टिन सिंक्लेयर किसी एक ओलिंपिक में सबसे ज्यादा 6 गोल करने वाली महिला फुटबॉलर हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मोहम्मद सिराज के मुरीद सलमान बट:पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- सिराज की बॉडी लैंग्वेज और एग्रेशन दूसरे गेंदबाजों से कहीं बेहतर, इससे भारत को मजबूती मिली

क्रिकेट-फुटबॉल के ऑलराउंडर खिलाड़ी:एलिसा-रिचर्ड्स जैसे खिलाड़ी दोनों खेल प्रोफेशनल स्तर पर आजमा चुके हैं

अर्जेंटीना के नोट पर होगी मेसी की तस्वीर:वर्ल्ड कप जीत के बाद सरकार तैयार कर रही है योजना