Posts

Showing posts from March, 2020

संक्रमण रोकने में नाकाम रहने पर हुई आलोचना तो इमरान खान बोले- भारत ने लॉकडाउन कर जल्दबाजी की

Image
संक्रमण रोकने में नाकाम रहने पर हुई आलोचना तो इमरान खान बोले- भारत ने लॉकडाउन कर जल्दबाजी की https://ift.tt/2R1tleN इस्लामाबाद. पाकिस्तान में कोरोनावायरस का संक्रमण रोकने में नाकाम रहने पर आलोचना झेल रहे पीएम इमरान खान ने अब कहा कि भारत ने लॉकडाउन कर जल्दबाजी की है। उन्‍होंने तंज कसतेहुए कहा क‍ि भारत में लॉकडाउन के लिए पीएम मोदी को माफी मांगनी पड़ी है। अब भारत की समस्‍या यह है कि अगर वे लॉकडाउन को खत्‍म करते हैं तो वायरस फैलेगा और अगर वे इसे जारी रखेंगे तो लोग खाने के लिए मर जाएंगे। हालांकि, इस दौरान इमरान नेवुहान में लॉकडाउन का समर्थन भी किया। पाकिस्‍तान में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। यहां 1870 से ज्यादा संक्रमित हैं, जबकि 25 की मौत हो चुकी है। जहां, दुनियाभर के देश यह मान रहे हैं कि इस वायरस का उपाय लॉकडाउन ही है तो वहीं, पाकिस्तान केपीएम इमरान खान इससे बच रहे हैं। उन्हें बिगड़ी अर्थव्‍यवस्‍था के चौपट होने का डर सता रहा है। इसके अलावा उन्हेंमुस्लिम कट्‌टर पंथियों के नाराज हो जाने का भी डर है। 27 फरवरी को पेशावर में संक्रमण की दहशत के बीच लोग जुमा की नमाज क

पाकिस्तानी बल्लेबाज हैदर अली ने कहा- रोहित मेरे आदर्श, उनकी तरह बल्लेबाजी करना चाहता हूं

Image
पाकिस्तानी बल्लेबाज हैदर अली ने कहा- रोहित मेरे आदर्श, उनकी तरह बल्लेबाजी करना चाहता हूं Dainik Bhaskar https://ift.tt/39xSggy खेल डेस्क. पाकिस्तान के बल्लेबाज हैदर अली ने कहा है कि भारतीय ओपनर रोहित शर्मा उनके आदर्श हैं और वे उनकी तरहबल्लेबाजी करना चाहते हैं। क्रिकेट पाकिस्तान ने एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें हैदर भारतीय बल्लेबाज की तारीफ कर रहे हैं। हैदर ने कहा- रोहित का स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा है। मैं अपने खेल मैं यही चाहता हूं। हाल में भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफऱ ने भी कहा था कि मौजूदा दौर के खिलाड़ियों में रोहित की खेल को लेकर समझ सबसे अच्छी है। दाएं हाथ के बल्लेबाज हैदर ने हाल ही में हुए पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल में पेशावर जाल्मी टीम की तरफ से खेलते हुए 9 मैच में 239 रन बनाए थे।हैदर ने 7 फर्स्ट क्लास मैच में 645 रन, जबकि 15 टी-20 में 301 रन बनाए हैं।इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने उनकी तुलना बाबर आजम और विराट कोहली से की थी। इस पर हैदर ने कहा था कि वे चाहते हैं कि लोग उनकी तुलना हमवतन बाबर आजम से करे न कि भारतीय कप्तान से। रमीज

भारत समेत जिन देशों में लंबे समय से बीसीजी का टीका लग रहा, वहां लोगों में कोरोनावायरस का खतरा कम

Image
भारत समेत जिन देशों में लंबे समय से बीसीजी का टीका लग रहा, वहां लोगों में कोरोनावायरस का खतरा कम https://ift.tt/2wRfFMr नई दिल्ली . कोरोनावायरस को रोकने की कोशिशों में वैज्ञानिकों को नई उम्मीद दिखाई दी है। भारत में 72 साल से बीसीजी के जिस टीके का इस्तेमाल हो रहा है, उसे दुनिया अब कोरोना से लड़ने में मददगार मान रही है। न्यूयॉर्क इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के डिपार्टमेंट ऑफ बायोमेडिकल साइंसेस की स्टडी के मुताबिक, अमेरिका औरा इटली जैसे जिन देशों में बीसीजी वैक्सीनेशन की पॉलिसी नहीं है, वहां कोरोना के मामले भी ज्यादा सामने आ रहे हैं और मौतें भी ज्यादा हो रही हैं। वहीं, जापान और ब्राजील जैसे देशों में इटली और अमेरिका के मुकाबले मौतें फिलहाल कम हैं। सबसे पहले समझते हैं कि बीसीजी क्या है? इसका पूरा नाम है बेसिलस कॉमेटी गुइरेन। यह टीबी और सांस से जुड़ी बीमारियों को राेकने में मददगार है। बीसीजी को जन्म के तुरंत बाद लगाया जाता है। दुनिया में सबसे पहले इसका 1920 में इस्तेमाल हुआ। ब्राजील जैसे देश में तभी से इस टीके का इस्तेमाल हो रहा है। कोरोना से जुड़ी स्टडी में बीसीजी का नाम कैसे सामने आया?

7 लाख की आबादी वाले शहर पर खतरा, इसे बुझाने में 18 फायरफाइटर्स और एक फॉरेस्ट गार्ड समेत 19 की मौत

Image
7 लाख की आबादी वाले शहर पर खतरा, इसे बुझाने में 18 फायरफाइटर्स और एक फॉरेस्ट गार्ड समेत 19 की मौत https://ift.tt/39pphvi बीजिंग. चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत सिचुआन के शीचांग के जंगलों में लगी आग में 19 लोगों की मौत हो गई। इनमें 18 फायरफाइटर्स और एक फॉरेस्ट गार्ड शामिल था। चीनी न्यूज एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि आग सोमवार दाेपहर 3 बजे के बाद एक खेत में लगी थी। तेज हवाओं के कारण पास की लियांगशान पहाड़ी वाले इलाके में फैल गई। इससे शीचांग शहर के ऊपर धुएं के भारी बादल छा गए। इससे 7 लाख की आबादी वाले शहर के लिए खतरा बढ़ गया। इसे बुझाने में ही सभी की जान गई है। मृतकों की खबर मंगलवार को लगी। मृतकों की खबर मंगलवार को लगी। 1200 लोगों को बचाया मंगलवार सुबह तक आग बुझाने में 140 से ज्यादा फायरफाइटिंग इंजन, चार हेलीकॉप्टर के साथ 900 दमकल कर्मी और जवान लगे थे। 2 हजार से ज्यादा जवान बचाव ऑपरेशन में जुटे हैं। अब तक 1200 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। पिछले अप्रैल में इसी प्रान्त में मुली काउंटी के एक विशाल जंगल में आग लग गई थी। तब 700 को तैनात किया

वॉर्नर ने डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के समर्थन में सिर मुंडवाया, कोहली और स्मिथ को चुनौती दी

Image
वॉर्नर ने डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के समर्थन में सिर मुंडवाया, कोहली और स्मिथ को चुनौती दी Dainik Bhaskar https://ift.tt/342cpKn खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ रहे डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के समर्थन में मंगलवार को अपना सिर मुंडवा लिया। उन्होंने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करने के साथ लिखा- कोविड-19 के खिलाफ पूरी दुनिया जंग लड़ रही है। डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ लगातार काम कर रहे हैं। ऐसे में इन लोगों के समर्थन में मैंने अपना सिर मुंडवाने का फैसला लिया। मैंने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के वक्त ऐसा किया था। वीडियो शेयर करने के साथ ही वॉर्नर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और साथी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को यह चैलेंज दिया। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने कोरोनावायरस को 11 मार्च को वैश्विक महामारी घोषित किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today डेविड वॉर्नर आईपीएल मेें सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं।

54 साल के व्यक्ति ने दुनिया का सबसे बड़ा क्यूबिक पजल बनाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा, इसकी हाईट 6 फीट 7 इंच है

Image
54 साल के व्यक्ति ने दुनिया का सबसे बड़ा क्यूबिक पजल बनाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा, इसकी हाईट 6 फीट 7 इंच है https://ift.tt/2UHEZMM लंदन. पूर्वी इंग्लैंड के सफोक प्रदेश के इप्सविच में रहने वाले टोनी फिशर ने दुनिया का सबसे बड़ा क्यूबिक पजल बनाया है। इसकी हाईट 6 फीट 7 इंच है। इसे बनाने के लिए उन्होंने प्लास्टिक के पाइप और रेनफोर्स बॉक्स का इस्तेमाल किया। इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने अपना चार साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ लिया है। 2016 में उन्होंने 5 फीट 1 इंच का क्यूबिक पजल बनाया था। उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। स्थानीय न्यूज पेपर से बातचीत में फिशर ने कहा। मैं अपने पहले प्रयास में दो बार असफल हुआ था। बचपन से ही मैं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से प्यार करता था। इसके लिए मैं तेज दौड़ने से लेकर पहाड़ पर चढ़ने के लिए भी तैयार था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today टोनी ने बताया कि वह पहले प्रयास में दो बार असफल हुए थे।

कोरोना पीड़ितों के लिए बार्सिलोना के खिलाड़ी अपनी सैलरी में 70 फीसदी की कटौती करेंगे, मेसी भी वेतन से 360 करो़ड़ रु. कम लेंगे

Image
कोरोना पीड़ितों के लिए बार्सिलोना के खिलाड़ी अपनी सैलरी में 70 फीसदी की कटौती करेंगे, मेसी भी वेतन से 360 करो़ड़ रु. कम लेंगे Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QYK56j खेल डेस्क . कोरोनावायरस का असर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा पर भी पड़ा है। 12 मार्च से ही लीग के मुकाबले नहीं हो रहे हैं। ऐसे में आर्थिक संकट से जूझ रहे क्लब की मदद के लिए कप्तान लियोनल मेसी आगे आए हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि खिलाड़ी अपनी सैलरी में 70 फीसदी की कटौती करेंगे। इससे क्लब के कर्मचारियों और बाकी स्टाफ को पूरी तनख्वाह देने में आसानी होगी। मेसी खुद अपनी सैलरी में से 360 करोड़ रुपए कम लेंगे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोमवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा- हमारी तरफ से अब यह घोषणा करने का वक्त आ गया है कि इस आपात स्थिति से निपटने के लिए हम अपनी 70 फीसदी सैलरी कटवाएंगे। इसके अलावा हम जरूरी योगदान भी देंगे, ताकि क्लब के कर्मचारियों को पूरी सैलरी मिल सके। बार्सिलोना के कप्तान को सालाना सैलरी और बोनस मिलाकर करीब 648 करोड़ रुपए मिलते हैं। मेसी ने कहा- हम जरूरत वक्त हमेशा क्लब के साथ खड़े रहे इस फुटबॉलर न

विजय माल्या ने लॉकडाउन के बहाने सरकार से मदद मांगी, एक बार फिर कर्ज चुकाने का ऑफर दिया

Image
विजय माल्या ने लॉकडाउन के बहाने सरकार से मदद मांगी, एक बार फिर कर्ज चुकाने का ऑफर दिया https://ift.tt/33UXCRR लंदन. भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या (63) ने लॉकडाउन के बहाने सरकार से मदद मांगी है। माल्या ने एक बार फिर किंगफिशर एयरलाइंस का पूरा कर्ज चुकाने का ऑफर दिया है। उसने उम्मीद जताई है कि संकट की इस घड़ी में वित्त मंत्री उसकी बात सुनेंगी। माल्या ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर कहा कि भारत सरकार ने लॉकडाउन कर बहुत अच्छा फैसला लिया है। मेरी सभी कंपनियों में काम बंद है। लेकिन, हम कर्मचारियों को घर नहीं भेज रहे और उनका खर्च उठा रहे हैं। ऐसे में सरकार को मदद करनी चाहिए। माल्या ने कहा- बैंक पैसे लेने को तैयार नहीं माल्या मार्च 2016 में लंदन भाग गया था। उसकी बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस पर भारतीय बैंकों के 9,000 करोड़ रुपए बकाया हैं। माल्या के प्रत्यर्पण का केस चल रहा है। वह पहले भी कई बार कर्ज चुकाने का ऑफर दे चुका है। इस बार भी कहा है कि ना तो बैंक पैसे लेने को तैयार हैं, ना ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अटैच प्रॉपर्टी रिलीज करना चाहता है। ## कोरोना से बचने के लिए घर में रहें माल्या

सानिया ने 1.25 करोड़ रु. जुटाए, वनडे टीम की कप्तान मिताली 10 लाख रु. देंगी; मैरीकॉम ने भी सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए दिए

Image
सानिया ने 1.25 करोड़ रु. जुटाए, वनडे टीम की कप्तान मिताली 10 लाख रु. देंगी; मैरीकॉम ने भी सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए दिए Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dJHWVM खेल डेस्क . कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में महिला खिलाड़ियों ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने जरूरतमंदों के लिए सवा करोड़ रुपए जुटाए। उन्होंने ट्वीट किया- बीते हफ्ते हमने हजारों परिवारों को खाना पहुंचाने की छोटी सी कोशिश की और लोगों की मदद से 1.25 करोड़ रुपए जुटाए। इससे करीब 1 लाख लोगों को हममदद पहुंचा पाएंगे। यह कोशिश आगे भी जारी रहेगी। इसके अलावा भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने भी मुश्किल घड़ी में 10 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है। उन्होंने 5 लाख रुपए पीएम केयर फंड और इतनी ही राशि तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत फंड में देने का फैसला किया है। इसके अलावा क्रिकेटर पूनम यादव और दीप्ति शर्मा भी कोरोना से जंग में सरकार का साथ देंगी। दीप्ति 1.5 लाख रुपए दान करेंगी। इससे पहले, मुक्केबाज और राज्यसभा सांसद मैरीकॉम ने भी अपनी एक महीने की सैलरी पीएम रिलीफ केयर फंड में दी थी। इसके अलावा वे सा

ब्रिटेन में लॉकडाउन के बावजूद नीली झील देखने पहुंच रहे थे लोग, पुलिस ने काली डाई घोल दी

Image
ब्रिटेन में लॉकडाउन के बावजूद नीली झील देखने पहुंच रहे थे लोग, पुलिस ने काली डाई घोल दी https://ift.tt/2JrBo0d लंदन. दुनियाभर में कोरोनावायरस के संक्रमण की रफ्तार थामने के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है। कोशिश की जा रही है कि लोग कम से कम घरों से निकलें,जिससे संक्रमण को रोका जा सके। ब्रिटेन में भी लॉकडाउन घोषित किया गया है, लेकिन यहां भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे। लंदन से 170 किलोमीटर दूसर बक्सटन की हर्पर हिल में नीली झील को देखने के लिए लोग लगातार पहुंच रहे थे। अब यहां की पुलिस ने भीड़ को कम करने के लिए झील में काली डाई घोल दी है। इस झील का नाम ब्लू लैगून है। बक्सटन पुलिस ने 25 मार्च को एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘हमें पता चला था कि लोग ब्लू लैगून झील में इकट्‌ठा हो रहे हैं। इस पर हम वहां पहुंचे और झील में काले रंग की डाई दाल दी, ताकि यह लोगों को कम सुंदर लगे।’’ बिट्रेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पिछले सोमवार को देश में लॉकडाउन घोषित किया था। लोगों से घरों में रहने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि अगर आप नियम नहीं मानेंगे तो पुलिस कड़े कदम भी उठा सकती है। ब्लू लैगून का

अमेरिकी फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन अगले साल तक इसे तैयार कर सकती है, इंसानों पर ट्रायल की तैयारी शुरू

Image
अमेरिकी फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन अगले साल तक इसे तैयार कर सकती है, इंसानों पर ट्रायल की तैयारी शुरू https://ift.tt/2WWCuJi वॉशिंगटन. अमेरिकी फार्मा कंपनीजॉनसन एंड जॉनसन (जे एंड जे) अगले साल तक कोरोना का टीका तैयार कर सकतीहै। इसे इमरजेंसी में उपयोग किया जा सकेगा। कंपनी ने सोमवार को बताया कि इसके लिए एक उपयुक्त कैंडिडेट वैक्सिन वायरस चुन लिया गया है। ऐसे में अब इंसानों पर इसके ट्रायल की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस काम पर 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 100 करोड़ रुपए)का निवेश किया जाएगा। जे एंड जे ने इसके लिए अमेरिकी सरकार के बायोमेडिकल रिसर्च डेवलपमेंट अथॉरिटी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। कैंडिडेट वैक्सिन (सीवी) एक तरह का इंफ्लूएंजा वायरस होता है। इसे लैब में तैयार किया जाता है। इसका कई चरणों में ट्रायल किया जाता है। इंसानों से पहले जानवरों पर इसका ट्रायल होता है।असरकारी होने पर वैक्सिन निर्माता टीका तैयार करने के लिए है तो इसका उपयोग करते हैं। जनवरी में ही टीका तैयार करने का काम शुरू हो गया था कंपनी के चीफ साइंटिफिक ऑफिसर पॉल स्टोफेल्स बताया कि जनवरी में ही इस पर काम शुरू

मानव समाज से हाथ मिलाना और गले मिलना खत्म हो जाएगा, इस व्यवहार से भावनाओं को ज्यादा खतरा

Image
मानव समाज से हाथ मिलाना और गले मिलना खत्म हो जाएगा, इस व्यवहार से भावनाओं को ज्यादा खतरा https://ift.tt/33WfZpq लंदन. दुनिया में तेजी से फैल रही महामारी के कारण लोगों में सोशल डिस्टेंस बढ़ रहा है। लोग एक दूसरे के पास जाने के बच रहे हैं। हाथ मिलाना और पब्लिकली गले मिलना अभी लगभग बंद ही है। लोगों के इस बदलते व्यवहार को लेकर वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ सालों के बाद मानव समाज से हाथ मिलाना और गले मिलने जैसी सामाजिक परंपराएं विलुप्त हो जाएंगी। डेलिगेशन, बिजनेस मीटिंग और कॉन्फ्रेंस में लंबे समय तक हाथ मिलाते रहने वाले राजनीतिज्ञ और कारोबारी इसकी जगह दूसरे विकल्प तलाशेंगे। शरीर पर मौजूद वायरस को मारने और कपड़ों के साथ-साथ आसपास की चीजों की सतहों को साफ करने पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। इससे सैनिटाइज जैसे पदार्थों की बिक्री बढ़ेगी और वे महंगे भी होंगे। 6 महीने बाद ही हम इसे आदत बना लेंगे नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी में सामाजिक विज्ञान के प्रोफेसर रॉबर्ट डिंगवाल के मुताबिक, ‘‘यूके में 6 महीने या उससे ज्यादा समय के लिए सोशल डिस्टेंस को बनाए रखा जा सकता है। इसके बाद ये आदतें हमार

37 हजार 797 मौतें: वॉशिंगटन में घर में रहने के आदेश, उल्लंघन करने पर 3.7 लाख रुपए जुर्माना; ट्रम्प ने कहा- अब तक 10 लाख लोगों का टेस्ट हुआ

Image
37 हजार 797 मौतें: वॉशिंगटन में घर में रहने के आदेश, उल्लंघन करने पर 3.7 लाख रुपए जुर्माना; ट्रम्प ने कहा- अब तक 10 लाख लोगों का टेस्ट हुआ https://ift.tt/2wOSz9o वॉशिंगटन/रोम . दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। 199 देशों में करीब सात लाख 85 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। अब तक 37 हजार 797 मौतें हो चुकी हैं। वहीं, एक लाख 65 हजार 387 व्यक्ति ठीक भी हुए हैं। उधर, सबसे ज्यादा संक्रमण के एक लाख 64 हजार 121 मामले अमेरिका में सामने आए हैं। यहां तीन हजार 163 लोगों की जान जा चुकी है। वॉशिंगटन में लोगों को घर में ही रहने के आदेश जारी किए गए हैं। इसका उल्लंघन करने पर करीब 3.7 लाख जुर्माना (पांच हजार डॉलर), 90 दिन जेल या फिर दोनों ही हो सकती है। कोलंबिया जिले की मेयर मुरियल बोसर ने सोमवार को ट्वीट किया, “कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि हो रही, इस वजह से मैं कोलंबिया जिले के लिए घर में रहने का आदेश जारी कर रही हूं। लोगों को केवल जरूरी कामों जैसे चिकित्सा, भोजन, जरूरी सामान लाने और महत्वपूर्ण काम के लिए ही बाहर जाने अनुमति होगी है।” वॉशिंगटन के आसपास के स्टेट वर्जीनिया और

रेसलर नरसिंह ने कहा- ओलिंपिक आगे बढ़ने से ऐसा लगा कि भगवान ने मुझे एक मौका दिया

Image
रेसलर नरसिंह ने कहा- ओलिंपिक आगे बढ़ने से ऐसा लगा कि भगवान ने मुझे एक मौका दिया Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bAyUZx टोक्यो ओलिंपिक 2021 में होने की अगर किसी को सबसे ज्यादा खुशी है तो वह हैं 31 साल के पहलवान नरसिंह यादव। नरसिंह पर लगा चार साल का बैन इस साल जुलाई में खत्म हो रहा है। अब वे 74 किग्रा वेट कैटेगरी में ट्रायल देने के बाद ओलिंपिक खेलने जा सकते हैं। वे कहते हैं कि भगवान ने मुझे एक मौका दिया है, मैं खुद को साबित करूंगा और देश के लिए मेडल जीतूंगा। नरसिंह ने कहा- मुझे पता था कि मैं निर्दोष हूं। मुझे जल्द ही न्याय मिलेगा और मैं जल्द ही खेलने लगूंगा। इसलिए कभी मानसिक रूप से कमजोर नहीं हुआ। ट्रेनिंग पर हर महीने दो लाख रुपए का खर्च आया, जो खुद वहन किया। इस रेसलर ने कहा- डोपिंग से बचने के लिए सरकार और एसोसिएशन को ध्यान रखना चाहिए कि कैंप के दौरान बाहरी व्यक्ति की एंट्री बैन हो। खिलाड़ियों को बहुत ध्यान रखना चाहिए। वर्ल्ड लेवल पर जाने में सालों लग जाते हैं, लेकिन एक छोटी सी गलती सब खत्म कर देती है। नरसिंह ने कहा- ट्रायल से ही टीम का चयन हो ओलिंपिक क्वालिफायर को लेकर बॉक्सर मेरीक

आईपीएल का मौजूदा सीजन रद्द होने की कगार पर, बीसीसीआई को 4 हजार करोड़ का नुकसान होगा

Image
आईपीएल का मौजूदा सीजन रद्द होने की कगार पर, बीसीसीआई को 4 हजार करोड़ का नुकसान होगा Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JuKJEo खेल डेस्क . कोरोनावायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का कैंसिल होना लगभग तय है। 29 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। हालांकि बीसीसीआई ने लीग को कैंसिल करने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड घोषणा से पहले वीसा संबंधित मामले पर भारत सरकार और खेल मंत्रालय की घोषणा का इंतजार कर रहा है। सरकार ने 15 अप्रैल तक विदेशी वीसा को सस्पेंड किया हुआ है। जानकारी के अनुसार अगर इस साल आईपीएल का आयोजन नहीं होता है तो अगले साल बड़ी नीलामी भी नहीं होगी। आईपीएल कैंसिल होने से फ्रेंचाइजी 7500 करोड़ रुपए की कटौती कर सकती है। इसमें बीसीसीआई का घाटा भी है। अमेरिकी बैंक डिवीजन बोफा सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई को लगभग 4 हजार करोड़ का नुकसान होगा। हॉटस्टार को भी बड़ा नुकसान होगा। 2021 में बड़ी नीलामी होनी थी, एक साल के लिए टली कार्यक्रम के अनुसार 2021 में बड़ी नीलामी होनी

वुहान के लोगों ने कहा- यहां 3200 नहीं, 42 हजार मौतें, रोजाना 3500 अस्थि कलश दिए जा रहे

Image
वुहान के लोगों ने कहा- यहां 3200 नहीं, 42 हजार मौतें, रोजाना 3500 अस्थि कलश दिए जा रहे https://ift.tt/2JuvF9O वुहान . चीन के वुहान से दुनियाभर में कोरोनावायरस फैला था। ब्रिटिश वेबसाइट डेली मेल के मुताबिक, वुहान के स्थानीय लोगों को कहना है कि यहां पर 42 हजार लोगों की मौत कोरोनावायरस की वजह से हुई है। यह चीन के दावे से 10 गुना ज्यादा है। चीन के आंकड़ों के मुताबिक इस वायरस से करीब 81 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। 3300 जानें गईं। वुहान के सात शवदाह गृहों से हर रोज 500-500 अस्थि कलश मृतकों के परिजनों को भेजे जा रहे हैं। 12 दिन चलेगा सिलसिला हर दिन 3500 लोगों को अस्थि कलश भेजे जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक हांकू, वुचांग और हनयांग में लोगों को कहा गया है कि उन्हें 5 अप्रैल तक उनके परिजनों के अस्थि कलश दे दिए जाएंगे। इसी दिन यहां किंग मिंग महोत्सव शुरू होने जा रहा है, जिसमें लोग अपने पूर्वजों की कब्र पर जाते हैं। यानी अस्थि कलश भेजने का यह सिलसिला 12 दिन तक चलेगा। इस तरह से अनुमान लगाएं तो 12 दिनों में 42 हजार अस्थि कलश वितरित किए जाएंगे। कुछ कलश जिनके लेने वाले का पता ही नहीं हांकू में ह

राष्ट्रपति चुनाव पर कोरोना का असर, ब्रिटेन की तर्ज पर डेढ़ महीने का हो सकता है चुनाव,ऑनलाइन हो रहा है प्रचार

Image
राष्ट्रपति चुनाव पर कोरोना का असर, ब्रिटेन की तर्ज पर डेढ़ महीने का हो सकता है चुनाव,ऑनलाइन हो रहा है प्रचार https://ift.tt/3bCgKGH वाॅशिंगटन. काेराेना महामारी का असर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावाें पर पड़ रहा है। डेलीगेट्स के चुनाव महामारी की वजह से टल गए हैं। पार्टियाें की रैलियां भी नहीं हाे पा रही हैं। उम्मीदवार चुनाव प्रचार की जगह अब लाेगाें की मदद में जुटे हैं। वे नेता कम, समाजसेवी के रूप में ज्यादा सक्रिय हैं। व्हाइट हाउस से लेकर काउंटी काेर्टहाउस तक काेराेना ने चुनाव की पूरी प्रक्रिया काे ही एक तरह से उलट कर रख दिया है। राष्ट्रपति के लिए चुनाव इसी साल नवंबर में हाेने वाले हैं। इसके लिए प्रचार 20 महीने पहले शुरू हाे जाता है। जबकि अब सिर्फ 218 दिन ही बचे हैं। लेकिन इस बार यह ब्रिटेन में प्रधानमंत्री के चुनाव की तरह डेढ़ महीने का हाे सकता है। काेराेना तय करेगा ट्रम्प का कार्यक्रम डेमाेक्रेटिक पार्टी का कन्वेंशन जुलाई में हाेना है, लेकिन पार्टी नेताओंकाे इस पर संदेह है। उन्हें लगता है काेराेना का संक्रमण ऐसा ही रहा ताे पार्टी कन्वेंशन तय समय पर हाेना मुश्किल है। वहीं, राष्ट्रपति ट

इटली के लोगों ने ढेरों गलतियां कीं, सबको लगता था कि उन्हें कुछ नहीं होगा, एक झटके में सब बर्बाद हो गया; भारतीय यह गलती न करें

Image
इटली के लोगों ने ढेरों गलतियां कीं, सबको लगता था कि उन्हें कुछ नहीं होगा, एक झटके में सब बर्बाद हो गया; भारतीय यह गलती न करें https://ift.tt/2UxyUnD इटली के रेड जोन कहे जाने वाले मिलान शहर से रिपोर्ट(मिलान लोम्बार्डी प्रांत की राजधानी है। इस प्रांत में 6 हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं।). कोरोनावायरस की वजह से इटली बर्बादी के कगार पर मुंह बाए खड़ा है। एक झटके में पूरा देश वीरान हो गया। हंसते-खेलते 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। 90 हजार से ज्यादा लोग अब भी जिंदगी और मौत के बीच हांफती सांसों के साथ झूल रहे हैं। मिलान शहर इटली के उस लोम्बार्डी प्रांत की राजधानी है जहां महज 37 दिनों में सबसे ज्यादा 6 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। उसी मिलान से भास्कर की ग्राउंड रिपोर्ट... इटली में लॉकडाउन होते ही लोग ट्रेनों में भरकर दूसरी जगहों को भागे, पूरे देश में फैल गया संक्रमण इटली में कोरोनावायरस काफी तेजी से फैला। अभी शनिवार को ही एक दिन में 969 लोगों की मौत हो गई। मुझे याद है, जब थोड़े बहुत केस सामने आए थे। खासतौर पर लोम्बार्डी और मिलान में। तब सरकार ने लोगों को घरों में रहने की सल

बेलारूस के राष्ट्रपति बोले- हमें कोरोना का खौफ नहीं, देश के लोग वोदका पिएं और साउना बाथ लें

Image
बेलारूस के राष्ट्रपति बोले- हमें कोरोना का खौफ नहीं, देश के लोग वोदका पिएं और साउना बाथ लें https://ift.tt/39t3J0R मिंस्क. कोरोनावायरस दुनिया में अब तक 35 हजार से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला चुका है। हर मुल्क इससे खौफजदा है। बचने के कड़े उपाय कर रहे हैं। लेकिन, बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको बेफिक्र हैं। उनके देश में संक्रमण से बचने के कोई उपाय नहीं किए गए हैं। खचाखच भरे स्टेडियम में फुटबॉल और आईस हॉकी खेली जा रही है। लुकाशेंको के मुताबिक- बेलारूस में कोरोना का कोई खतरा नहीं है। लोगों को वोदका पीना चाहिए और साउना बाथ लेना चाहिए। खड़े होकर जान जाए तो बेहतर सोवियत संघ के विघटन के बाद बेलारूस का गठन हुआ था। आबादी करीब 90 लाख है। लुकाशेंको 1994 से सत्ता में हैं। यहां 92 लोग संक्रमित भी पाए जा चुके हैं। लेकिन, राष्ट्रपति बेफिक्र नजर आते हैं। पिछले दिनों उन्होंने खुद एक आईस हॉकी मैच में हिस्सा लिया। इसके बाद मीडिया से बातचीत की। कहा, “घुटनों के बल चलकर जिंदगी गुजारने से बेहतर है, पैरों पर खड़े होकर मर जाना। आपको यहां कोई वायरस उड़ता नजर आ रहा है? मुझे तो नहीं दिखता।”

टोक्यो ओलिंपिक का नया शेड्यूल जारी, अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होंगे गेम्स; 7 दिन पहले टाले गए थे

Image
टोक्यो ओलिंपिक का नया शेड्यूल जारी, अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होंगे गेम्स; 7 दिन पहले टाले गए थे Dainik Bhaskar https://ift.tt/39qU2jh खेल डेस्क. कोरोनावायरस की वजह से एक साल टाले गए टोक्यो ओलिंपिक का नया शेड्यूल जारी हो गया है। अब यह गेम्स 2021 में 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होंगे। वहीं, पैरालिंपिक खेल 24 अगस्त से 5 सितंबर के बीच होंगें। टोक्यो 2020 के प्रमुख योशिरो मोरी ने अचानक बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में कहा- मैंने आईओसी चीफ थॉमस बाक से बातचीत की है। हम इस बात पर राजी हुए कि जैसे इस साल यह गेम्स गर्मियों में होने थे, ठीक उसी तरह 2021 में भी होंगे। इससे खिलाड़ियों को तैयारियों और क्वालिफिकेशन का मौका मिल जाएगा।ये गेम्स इस साल 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होने थे। लेकिन कोरोनावायरस के कारण कई देशों ने ओलिंपिक में हिस्सेदारी से इनकार कर दिया था। दबाव बढ़ने पर जापान और अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ ने इसे 1 साल आगे बढ़ा दिया था। अब तक 57 फीसदी खिलाड़ियों ने ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। आईओसी ने कहा है कि जिन खिलाड़ियों ने 2020 ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है, उनकी जगह 2021 ओ

Popular posts from this blog

मोहम्मद सिराज के मुरीद सलमान बट:पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- सिराज की बॉडी लैंग्वेज और एग्रेशन दूसरे गेंदबाजों से कहीं बेहतर, इससे भारत को मजबूती मिली

क्रिकेट-फुटबॉल के ऑलराउंडर खिलाड़ी:एलिसा-रिचर्ड्स जैसे खिलाड़ी दोनों खेल प्रोफेशनल स्तर पर आजमा चुके हैं

अर्जेंटीना के नोट पर होगी मेसी की तस्वीर:वर्ल्ड कप जीत के बाद सरकार तैयार कर रही है योजना