न्यूयॉर्क में 387 लोगों की मौत, विशेषज्ञों ने कहा- यूएस में 4 महीने में 80 हजार लोग मारे जा सकते हैं

न्यूयॉर्क में 387 लोगों की मौत, विशेषज्ञों ने कहा- यूएस में 4 महीने में 80 हजार लोग मारे जा सकते हैं
https://ift.tt/2xw3VyR

न्यूयॉर्क. कोरोनावायरस को लेकर अमेरिका से बुरी खबर आ रही है। शुक्रवार तक अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 85,500 से ज्यादा हो गई है। यह आंकड़ा चीन और इटली से भी ज्यादा है। चीन में 81,285 संक्रमित हैं, वहीं, इटली में यह आंकड़ा 80,589 है। अमेरिका में न्यूयॉर्क स्टेट कोरोनावायरस का एपिसेंटर बनता जा रहा है। न्यूयॉर्क में अब तक 387 लोगों की मौत हो चुकी है और 37,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। पूरे देश की बात करें तो गुरुवार को एक दिन में 150 जानें गईं और करीब 15 हजार नए केस सामने आए हैं। अब तक यहां 1300 लोगों की मौत हुई है।

सीएनएन ने इंस्टीटयूट फॉर हेल्थ मैट्रिक्स एंड इवैल्युएशन के हवाले से बताया कि अगर अमेरिका में कोरोना संक्रमण फैलने की यही रफ्तार रही तो जुलाई तक 80 हजार से ज्यादा मौतें हो सकती हैं। विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह महामारी अप्रैल तक अपने चरम पर पहुंच जाएगी। तब हर दिन 2,300 मरीजों की मौत हो सकती है। यह आंकड़ा सोशल डिस्टेंसिंग और क्वारैंटाइन के नियमों का पालन होने के बाद भी होगा। ऐसी ही अलर्ट वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने जारी किया है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि अमेरिका कोरोना के ग्लोबल एपिसेंटर के रूप में सामने आ सकता है।

अमेरिका ने चीन और इटली को पीछे छोड़ा

संक्रमित केस मौतें
अमेरिका 85,500 300
चीन 81,285 3,291
इटली 80,589 8,215

अमेरिका में न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित
अमेरिका में 50 से ज्यादा राज्य हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, यह महामारी हर राज्य में पहुंच चुकी हैं। न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। अमेरिका की जनसंख्या 33 करोड़ (330 मिलियन) है। उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने बताया कि देश के सभी 50 राज्यों में कोरोनावायरस टेस्ट किए जा रहे हैं। पूरे देश में 5.52 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

राज्य मामले मौतें
न्यूयॉर्क 37,269 387
न्यूजर्सी 6,876 81
कैलिफोर्निया 3,944 80
वॉशिंगटन 3,207 151
मिशीगन 2,877 62
इलिनोइस 2,538 26
फ्लोरिडा 2,477 28
मैसाचुसेट्स 2,417 25
लुसियाना 2,305 83
पेंसिल्वेनिया 1,690 16

* अमेरिका के सभी 50 राज्यों में कोरोना के केस मिले हैं। यहां टॉप टेन राज्यों की जानकारी दी गई है।















Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus US Death Toll | Coronavirus United States (US) Death Toll Positive (COVID 19) Cases Today Latest News; Situation Update From New York, New Jersey, California, Washington

Comments

Popular posts from this blog

मोहम्मद सिराज के मुरीद सलमान बट:पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- सिराज की बॉडी लैंग्वेज और एग्रेशन दूसरे गेंदबाजों से कहीं बेहतर, इससे भारत को मजबूती मिली

क्रिकेट-फुटबॉल के ऑलराउंडर खिलाड़ी:एलिसा-रिचर्ड्स जैसे खिलाड़ी दोनों खेल प्रोफेशनल स्तर पर आजमा चुके हैं

अर्जेंटीना के नोट पर होगी मेसी की तस्वीर:वर्ल्ड कप जीत के बाद सरकार तैयार कर रही है योजना