लक्ष्मण की 281 रन की पारी स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ सबसे बेहतरीन 2 पारियों में से एक: इयान चैपल

लक्ष्मण की 281 रन की पारी स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ सबसे बेहतरीन 2 पारियों में से एक: इयान चैपल
Dainik Bhaskar
https://ift.tt/2UHhraY

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने वीवीएस लक्ष्मण की 281 रन की पारी को स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ सबसे बेहतरीन दो पारियों में से एक बताया है। लक्ष्मण ने यह पारी2001 में ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेली थी। इस मैच में फॉलोआन खेलने के बावजूद लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ की 180 रन की पारी के बदौलत भारत ने जीत हासिल की थी। दूसरी पारी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डग वॉल्टर्स की शतकीय पारी है, जिन्होंने 1969 में मद्रास माइनफील्ड में ईरापल्ली प्रसन्ना की बेहतरीन ऑफ-स्पिन के खिलाफ खेली थी।

चैपल ने क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो पर लिखे अपने कॉलम में कहा, ‘‘कोरोनावायरस महामारी के कारण क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है। ऐसे समय में मैंने उन बेहतरीन बल्लेबाजोंके बारे में सोचा, जिन्होंने शानदार फुटवर्क का इस्तेमाल कर बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ बड़ी पारियां खेली हैं। इसमें दो पारियां सबसे बेहतरीन हैं। पहली भारत के लक्ष्मण की और दूसरी ऑस्ट्रेलिया के डग वाल्टर्स की।’’

चैपल ने वॉल्टर्स को स्पिन के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाज बताया

उन्होंने लिखा, ‘‘मैंने अभी तक बेहतरीन लेग स्पिन के खिलाफ जो पारियां देखी हैं, उसमें 2001 में लक्ष्मण की कोलकाता में खेली गई 281 रन की पारी सर्वश्रेष्ठ थी। उस सीरीज के बाद मैंने शेन वार्न से पूछा था कि उन्हें क्या लगता है कि उन्होंने कैसी गेंदबाजी की थी। तब वॉर्न ने कहा- मुझे नहीं लगता कि मैंने इतनी बुरी गेंदबाजी की थी। लेकिन मैंने (चैपल) जवाब दिया था- तुमने ऐसा नहीं किया था। ’’ चैपल ने वॉल्टर्स को स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बताया है।

स्पिन के खिलाफ लक्ष्मण का फुटवर्क शानदार

चैपल ने कहा, ‘‘यदि लक्ष्मण क्रीज से 3 कदम आगे आकर स्पिन के खिलाफ बेहतरीन ऑन-ड्राइव शॉट खेलता है और उसके बाद अगली गेंद को तुम थोड़ा ऊंचा और शॉर्ट फेंककर एक और ड्राइव करने का मौका देते हो, जिस पर वह बैकफुट पर जाकर तेजी से पुल कर देता है, तो यह बुरी गेंदबाजी नहीं है। बल्कि, यह अच्छा फुटवर्क है। लक्ष्मण ने 452 गेंद की पारी में लगातार अच्छा फुटवर्क दिखाया। लक्ष्मण की शानदार पारी का राज था कि उसने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लक्ष्मण (बाएं) ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में 281 रन की पारी खेली थी।

Comments

Popular posts from this blog

मोहम्मद सिराज के मुरीद सलमान बट:पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- सिराज की बॉडी लैंग्वेज और एग्रेशन दूसरे गेंदबाजों से कहीं बेहतर, इससे भारत को मजबूती मिली

क्रिकेट-फुटबॉल के ऑलराउंडर खिलाड़ी:एलिसा-रिचर्ड्स जैसे खिलाड़ी दोनों खेल प्रोफेशनल स्तर पर आजमा चुके हैं

अर्जेंटीना के नोट पर होगी मेसी की तस्वीर:वर्ल्ड कप जीत के बाद सरकार तैयार कर रही है योजना