Posts

Showing posts from May, 2020

ढाई महीने बाद श्रीलंका टीम प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतरेगी, 13 खिलाड़ी 12 दिन तक ट्रेनिंग करेंगे

Image
ढाई महीने बाद श्रीलंका टीम प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतरेगी, 13 खिलाड़ी 12 दिन तक ट्रेनिंग करेंगे Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AuoUDJ कोरोनावायरस के बीच श्रीलंका क्रिकेट टीम सोमवार से प्रैक्टिस शुरू करने जा रही है। टीम करीब ढाई महीने बाद मैदान पर उतरेगी। श्रीलंका बोर्ड ने 13 खिलाड़ियों को ही 12 दिन तक ट्रेनिंग की अनुमति दी है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। श्रीलंका को इंग्लैंड के साथ मार्च में 2 टेस्ट की सीरीज घरेलू सीरीज खेलना था, जिसे कोरोना के कारण अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। इंग्लिश टीम बगैर मैच खेले ही लौट गई थी। तभी से श्रीलंका में कोई क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं हुआ है। अगस्त में बांग्लादेश से होनी है टेस्ट सीरीज आईसीसी फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) के तहत श्रीलंका को जून-जुलाई में दक्षिण अफ्रीका और भारत के साथ 3-3 वनडे की सीरीज भी खेलना है। हालांकि, कोरोना महामारी और यात्रा प्रतिबंध के कारण यह सीरीज होना संभव नहीं है। श्रीलंका को अगस्त में 3 टेस्ट के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करनी है। ये तीनों मैच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्स

कम दर्शकों के साथ यूएस ओपन तय शेड्यूल पर हो सकता है, खिलाड़ियों को चाटर्ड प्लेन से लाया जाएगा

Image
कम दर्शकों के साथ यूएस ओपन तय शेड्यूल पर हो सकता है, खिलाड़ियों को चाटर्ड प्लेन से लाया जाएगा Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gHaKzN कोरोनावायरस के बीच टेनिस ग्रैंड स्लैम तय शेड्यूल पर हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टूर्नामेंट में बहुत कम संख्या में दर्शकों को एंट्री दी जा सकती है। यह टूर्नामेंट 24 अगस्त से 13 सितंबर तक होना है। यूएस ओपन को लेकर फैसला अगले महीने होने वाली बैठक में लिया जाएगा। अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) में पेशेवर टेनिस की मुख्य कार्यकारी स्ट्रेसी एलेस्टर ने कहा कि यूएस ओपन के लिए यूरोप, दक्षिण अमेरिका और मध्य पूर्व से खिलाड़ियों को चार्टर्ड प्लेन से न्यूयार्क लाया जाएगा। खिलाड़ियों की हर दिन जांच होगी एलेस्टर ने कहा कि हर दिन खिलाड़ियों की जांच की जाएगी। उन्हें क्वारैंटाइन भी रहना होगा। कोर्ट पर कम से कम अधिकारी होंगे। साथ ही अभ्यास के दिनों में लॉकर रूम बंद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी इन आइडिया पर विचार किया जा रहा है। अगले महीने कोई फैसला हो सकता है। यह नियम भी हो सकत हैं खिलाड़ी अपने साथ फिजियोथेरेपिस्ट और मालिश करने वालों को नहीं ला सकेंगे आयोज

नेपाल की संसद में नए नक्शे को संविधान में शामिल करने के लिए बिल पेश, मानचित्र में भारत के 3 इलाकों का जिक्र

Image
नेपाल की संसद में नए नक्शे को संविधान में शामिल करने के लिए बिल पेश, मानचित्र में भारत के 3 इलाकों का जिक्र https://ift.tt/36MARkz नेपाल सरकार ने अपने नए मानचित्र को संविधान में शामिल करने के लिए संसद में बिल पेश किया है। इस नए नक्शे में भारत के तीन इलाकों लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा शामिल हैं।विपक्षी पार्टियों ने भी इस मुद्दे पर सरकार को समर्थन देने का वादा किया है। कानून, न्याय और संसदीय मामलों के मंत्री शिवमया तुंबांगफे ने प्रतिनिधि सभा में संविधान संशोधन बिल पेश किया। नेपाल अपने कोट-ऑफ-आर्म्स (देश के चिह्न) में नए मानचित्र को शामिल करने जा रहा है, जिसके लिए संविधान की अनुसूची-3 में संशोधन की जरूरत है। बिल पर सदन में विचार-विमर्श होगा। दोनों सदनों से बिल के पास होने के बाद राष्ट्रपति इस पर दस्तखत करेंगे। 10 दिन में बिल पास हो सकता है नेपाल में आमतौर पर संविधान संशोधन बिल पास होने में एक महीने का समय लग जाता है। सूत्रों के मुताबिक इस बार नेपाली संसद बिल को अगले दस दिनों पास करने की कोशिश करेगी। इसके लिए कई प्रक्रियाओं को दरकिनार भी किया जा सकता है। नेपाल ने 18 मई को जारी

सचिन को गलत आउट देने पर अंपायर इयान गोल्ड बोले- अब उस फैसले पर हंसी आती है, लोगों ने तस्वीरें भेजकर आलोचना की थी

Image
सचिन को गलत आउट देने पर अंपायर इयान गोल्ड बोले- अब उस फैसले पर हंसी आती है, लोगों ने तस्वीरें भेजकर आलोचना की थी Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MdNOKB इंग्लैंड के पूर्व अंपायर इयान गोल्ड ने कहा कि 2011 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में सचिन तेंदुलकर को गलत आउट दिया था। तब लोगों ने मैच के वक्त मेरे रिएक्शन की मेरी तस्वीरें भेजकर जमकर आलोचना की थी। गोल्ड ने कहा कि आज उन्हें उस फैसले पर हंसी आती है। हालांकि, मैच में सचिन ने डीआरएस लिया था और वे नॉटआउट करार दिए गए थे। यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया था। मैच में सचिन ने 85 रन की पारी खेली थी और टीम को जिताया था। लेकिन, जब सचिन को गलत आउट दिया गया तब वे सिर्फ 23 रन बनाकर खेल रहे थे। ‘उस वाकये को याद नहीं करना चाहता’ आईसीसी एलिट पैनल के पूर्व अंपायर गोल्ड ने कहा, ‘‘मैं उस वाकये को बहुत कम ही याद करता हूं। उसके लिए मेरी बहुत आलोचना हुई थी। मेरे गलत आउट देने के बाद बिली बाउडेन (टीवी अंपायर) ने मेरे कान में कहा था कि गेंद लेग स्टंप्स से बाहर जा रही है। उस वाकये को याद करता हूं तो आज भी हंसी आती है।’’ सचिन ने गंभीर से बात करके डीआरएस लि

प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने आम की चटनी के साथ समोसे का स्वाद लिया, बोले- इसे नरेंद्र मोदी के साथ बांटना पसंद करता

Image
प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने आम की चटनी के साथ समोसे का स्वाद लिया, बोले- इसे नरेंद्र मोदी के साथ बांटना पसंद करता https://ift.tt/2Ara4hi ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने रविवार को आम कीचटनी के साथ समोसे का स्वाद लिया। इस मौके पर उन्होंनेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोयाद किया। मॉरिसन ने ट्वीट कर कहा, 'ये रहा रविवार का ‘स्कॉ-मोसा’। मैंने इन्हें आम की चटनी के साथ तैयार किया है। ये शाकाहारी हैं। इस हफ्ते में प्रधानमंत्री मोदी के साथ वीडियो लिंक के जारिएबैठक करूंगा।अगर ऐसा नहीं होता तो मैं इसे उनके साथ शेयर करनापसंद करता।' मॉरिसन ने अपनी ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें वे हाथों में समोसा और आम की चटनी कीट्रे लिए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने इस ट्वीट में मोदी को भी टैग किया। 4 जून को होगी मॉरिसन-मोदी की वीडियो लिंक बैठक ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मॉरिसन और मोदी की बैठक 4 जून को वीडियो लिंक के जरिए होगी। इसमें दोनों देशों के हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक में भारत और ऑस्ट्रेलिया विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सैन्य रसद समेत कुछ अन्य अहम द्विपक्षीय समझौत

गिरफ्तारी वारंट जारी होने के एक दिन बाद नवाज शरीफ लंदन के कैफे में नजर आए, विपक्षियों ने कहा- जब वे ठीक हैं तो देश लौटें

Image
गिरफ्तारी वारंट जारी होने के एक दिन बाद नवाज शरीफ लंदन के कैफे में नजर आए, विपक्षियों ने कहा- जब वे ठीक हैं तो देश लौटें https://ift.tt/2ZSlipL पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की लंदन में सड़क किनारे एक कैफे में बैठे हुए तस्वीर सामने आई है। इसके बाद से पाकिस्तान में उनकी सेहत को लेकर एक बार फिर से बहस शुरू हो गई है। विपक्षियों का कहना है कि शरीफ जब ठीक हैं तो वापस पाकिस्तान क्यों नहीं लौट रहे हैं? वहीं, नवाज के समर्थकों ने उन्हें स्वस्थ देखकर खुशी भी जताई है। नवाज पर भ्रस्टाचार के कई मुकदमे चल रहे हैं। एक दिन पहले ही उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। फोटो में नवाज शरीफ अपनी पोतियों के साथ सड़क किनारे कैफे में बैठे हुए दिख रहे हैं। वेनीली सलवार कमीज पहने हुए हैं और एक टोपी लगा रखी है। डॉन की खबर के मुताबिक पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने कहा कि नवाजसड़क पर टहलने निकले थे। इसदौरान वेएक कैफे में रुके, तभी राहगीरों ने उनकी फोटो लेकर सोशल मीडिया में डाल दी। मरियम नवाज ने कहा- अपमानित करने के इरादे से फोटो जारी हुई नवाज शरीफ की बेटी मरिय

स्पेनिश टूर्नामेंट ला लिगा की ट्रेनिंग चौथे चरण में, कल से सभी क्लब के खिलाड़ी टीम के तौर पर प्रैक्टिस कर सकेंगे; लीग 11 जून से शुरू

Image
स्पेनिश टूर्नामेंट ला लिगा की ट्रेनिंग चौथे चरण में, कल से सभी क्लब के खिलाड़ी टीम के तौर पर प्रैक्टिस कर सकेंगे; लीग 11 जून से शुरू Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XjX8D3 स्पेनिश फुटबॉल टूर्नामेंट ला लिगा की ट्रेनिंग चौथे चरण में प्रवेश कर चुकी है। अब सभी क्लब के खिलाड़ी सोमवार से टीम के तौर पर प्रैक्टिस शुरू कर सकेंगे। इस दौरान कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए बनी सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। ला लिगा का यह सीजन कोरोना के कारण बीच में ही रोक दिया गया था। लीग का पिछला मैच 11 मार्च को रियल सोसिडाड और आइबर के बीच हुआ था। अब यह दोबारा से 11 जून से शुरू होने जा रही है। इस सीजन का आखिरी मैच 19 जुलाई को खेला जाएगा। ट्रेनिंग से पहले खिलाड़ियों का टेस्ट हुआ सभी क्लब ने 1 मई से 4 चरणों में प्रैक्टिस शुरू की थी। पहले चरण के तहत खिलाड़ियों ने अकेले ही अभ्यास किया। प्रैक्टिस शुरू करने से पूर्व खिलाड़ियों की कोरोना के जांच से गुजरना पड़ा। साथ ही बाहर से आए खिलाड़ियों को 14 दिन का क्वारैंटाइन में रहना पड़ा। टीम के साथ मैदान पर उतरेंगे खिलाड़ी वहीं, दूसरा चरण 18 मई से श

अमेरिका के 25 शहरों में कर्फ्यू; ट्रम्प की प्रदर्शनकारियों को चेतावनी- हमारे पर खतरनाक कुत्ते और घातक हथियार हैं

Image
अमेरिका के 25 शहरों में कर्फ्यू; ट्रम्प की प्रदर्शनकारियों को चेतावनी- हमारे पर खतरनाक कुत्ते और घातक हथियार हैं https://ift.tt/3cgmMN5 अमेरिका के मिनेसोटा राज्य के मिनेपोलिस शहर में पुलिस हिरासत में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद 30 शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं। कई शहरों में शनिवार रात पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प हुई। लॉस एंजिल्स, फिलाडेल्फिया और अटलांटा समेत 16 राज्यों के 25 शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। ट्रम्प ने प्रदर्शनकारियों के चेतावनी देते हुए कहा है कि हमारे पास खतरनाक कुत्ते और घातक हथियार हैं। यह तस्वीर व्हाइट हाउस के बाहर की है। यहां प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। प्रदर्शन के दो दिनों के दौरान हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों में 80%मिनेपोलिस से हैं। गुरुवार दोपहर से शनिवार दोपहर तक दंगा, चोरी, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में 51 लोगों को हिरासत में लिया गया। इनमें से 43 लोग मिनेसोटा राज्य के थे। यह तस्वीर लॉस एंजिल्स शहर की है। यहां प्रदर्शनकारियों ने दुकानों में तोड़फोड़ कर लूट भी की। ट्रम्प ने कहा-

धार्मिक स्थल खुलने पर आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाए, कहा- भगवान हर जगह हैं; लोग बोले- कई लोगों की रोजी-रोटी चलती है

Image
धार्मिक स्थल खुलने पर आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाए, कहा- भगवान हर जगह हैं; लोग बोले- कई लोगों की रोजी-रोटी चलती है Dainik Bhaskar https://ift.tt/3etPJ9U कोरोनावायरस के कारण दो महीने से लगे लॉकडाउन को भारत सरकार ने अनलॉक कर दिया है। साथ ही इस अनलॉक-1 में सरकार ने मॉल, रेस्टोरेंट के साथ धार्मिक स्थल भी खोलने की अनुमति दी है। इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इसकी जरूरत नहीं थी। भगवान हर जगह हैं। इस पर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। आकाश ने ट्वीट किया, ‘‘मॉल, रेस्टोरेंट जैसी जगह आर्थिक रूप से जरूरी हैं.... शायद, इसलिए इन्हें हमेशा बंद रखना संभव नहीं है। लेकिन हमें लोगों के लिए धार्मिक स्थलों की आवश्यकता क्यों है?? भगवान हर जगह है.... क्या नहीं है?’’ ‘धार्मिक स्थल में कई लोग काम करते हैं’ इसके बाद कई यूजर्स ने आकाश को ट्रोल करते हुए जवाब दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘‘क्योंकि कई लोग धार्मिक स्थलों में काम करते हैं और उनकी रोजी-रोटी इसी से चलती है।’’ ‘गलत टॉपिक पकड़ लिया’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘‘स्टेडियम में फैन्स के आने की क्या जरूरत है?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज रद्द हो सकती है, दो बार यात्रा और क्वारैंटाइन एक बड़ी समस्या

Image
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज रद्द हो सकती है, दो बार यात्रा और क्वारैंटाइन एक बड़ी समस्या Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ckgv3d भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अक्टूबर में होने वाली 3 टी-20 की सीरीज रद्द हो सकती है। टीम इंडिया को दिसंबर-जनवरी में 4 टेस्ट और 3 वनडे खेलने हैं। ऐसे में टीम को 3 महीने में 2 बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा और 2 बार ही 14-14 दिन के लिए क्वारैंटाइन में रहना होगा। यह एक बड़ी समस्या है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूरा शेड्यूल तय कर दिया है। इसके मुताबिक, दोनों टीमों के बीच 11, 14 और 17 अक्टूबर को तीन टी-20 मैच होंगे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में ही टी-20 वर्ल्ड कप होना है, जिसके टलने की पूरी संभावना है। ऐसे में भारत को वापस लौटना होगा। भारत विदेश में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेलेगा इसके बाद दूसरी बार भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी और 3 दिसंबर से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। इस दौरान भारतीय टीम विदेश में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट 11 दिसंबर को एडिलेड में खेलेगी। तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर और चौथा मैच 3 जनवरी को होगा। इसके बाद 12, 15 और 17 जनवरी को दोनों टीमों के बीच 3 व

गांगुली ने कहा- कोरोना की वैक्सीन ही क्रिकेट को सामान्य स्थिति में ला सकती है, हर खिलाड़ी को टेस्ट से गुजरना होगा

Image
गांगुली ने कहा- कोरोना की वैक्सीन ही क्रिकेट को सामान्य स्थिति में ला सकती है, हर खिलाड़ी को टेस्ट से गुजरना होगा Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AqA0cS भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 30 हजार शिक्षार्थियों को सफलता के टिप्स दिए। उन्होंने अनअकादमी एप पर ऑनलाइन लेक्चर में कहा कि कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया। इसकी वैक्सीन बनने के बाद आम जिंदगी और क्रिकेट दोनों सामान्य स्थिति में आ जाएंगे। गांगुली ने कहा, ‘‘कोरोना के कारण कई प्रोग्राम में बदलाव जरूर होंगे, लेकिन बीसीसीआई और आईसीसी समेत पूरी दुनिया भी क्रिकेट को सामान्य स्थिति में देखना चाहती है।’’ वैक्सीन ही सामान्य जीवन वापस लाएगी गांगुली ने कहा, ‘‘हमारे पास इसके (कोरोना) लिए वैक्सीन नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि वैक्सीन जरूर आएगी। उसके 6-7 महीने बाद हर चीज सामान्य हो जाएगी। मुझे लगता है कि क्रिकेट भी तभी सामान्य स्थिति में आ पाएगा। हमारे अंदर गजब की रोग प्रतिरोधक क्षमता है।’’ खिलाड़ियों को टेस्ट से गुजरना होगा उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग तरह के टेस्ट और मेडिकल जांच ह

ट्रम्प ने जून में होने वाली जी-7 समिट सितंबर तक टाली, अपने विमान में ही मीडिया को यह जानकारी दी; बैठक में भारत समेत 4 देशों को भी बुलाएंगे

Image
ट्रम्प ने जून में होने वाली जी-7 समिट सितंबर तक टाली, अपने विमान में ही मीडिया को यह जानकारी दी; बैठक में भारत समेत 4 देशों को भी बुलाएंगे https://ift.tt/2XfhQnA अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जून में होने वाली जी-7समिटको टालने का फैसला किया है। उन्होंने शनिवार को अपने आधिकारिक प्लेनएयरफोर्स वन पर इस सम्मेलन से जुड़े सवालों के जवाब देते हुए इस बात की जानकारी दी। ट्रम्प ने कहा, ‘‘मैंने इस शिखर सम्मेलन के टालने का फैसला किया है। मुझे नहीं लगता है कि जी-7 दुनिया की मौजूदा स्थिति का सही ढंग से प्रतिनिधित्व करता है। यह देशों का बहुत पुराना समूह है।’’ ट्रम्प ने यह भी कहा,‘‘जी-7 के बदले एक विस्तारित सम्मेलन बुलाया जाएगा। इसमें भारत, रूस, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों को भी आमंत्रित करना चाहेंगे। अब यह सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के पहले या उसके बाद हो सकता है।’’ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होना था सम्मेलन जी-7 में अमेरिका, फ्रांस, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, जापान और इटली शामिल हैं। सभी सदस्य देश बारी-बारी से सालाना बैठक का आयोजन करते हैं। इस बार अमेरिका केकैंप

कोहली ने कहा- मुझे भारतीय टीम की कप्तानी ऐसे ही अचानक नहीं मिली,  इसमें धोनी की बड़ी भूमिका रही

Image
कोहली ने कहा- मुझे भारतीय टीम की कप्तानी ऐसे ही अचानक नहीं मिली,  इसमें धोनी की बड़ी भूमिका रही Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XmhUlH विराट कोहली ने कहा कि उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी दिलाने में महेंद्र सिंह धोनी की बड़ी भूमिका रही है। धोनी की कप्तानी में इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले कोहली ने कहा कि उन्हें यह जिम्मेदारी अचानक नहीं मिली है। धोनी ने उन पर जो भरोसा जताया है, वह काफी अहम है। कोहली ने रविचंद्रन अश्विन के साथ इंस्टाग्राम चैटिंग के दौरान यह बातें कहीं। उन्होंने कहा है कि धोनी का उन पर ध्यान देना और रणनीतिक चर्चा करना उनके कप्तान बनने में काफी सहायक रहा है। ‘कभी कप्तान बनने के बारे में नहीं सोचा’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘मैंने कभी कप्तान बनने के बारे में नहीं सोचा था। मेरा मानना है कि चयनकर्ताओं ने भी मुझे अचानक से नहीं बनाया है। यह जिम्मेदारी देने से पहले उन्होंने धोनी से पूछा होगा। मुझे विश्वास है कि मेरे कप्तान बनने में धोनी की अहम भूमिका रही है।’’ ‘अपने आइडिया धोनी से शेयर करता था’ कोहली ने कहा, ‘‘जिस दिन मैं टीम में आया, तभी से बहुत कुछ सीखना चाहता

ब्राजील में 24 घंटे में 30 हजार से ज्यादा मरीज मिले, यहां कुल मामले करीब 5 लाख हुए: अब तक 61.54 लाख संक्रमित

Image
ब्राजील में 24 घंटे में 30 हजार से ज्यादा मरीज मिले, यहां कुल मामले करीब 5 लाख हुए: अब तक 61.54 लाख संक्रमित https://ift.tt/3eDnu91 दुनिया में अब तक 61 लाख 54 हजार 35 लोग संक्रमित हैं। 27 लाख 34 हजार 637 लोग ठीक हुए हैं। मौतों का आंकड़ा 3 लाख 70 हजार 893 हो गया है। ब्राजील में 24 घंटे में संक्रमण के 30 हजार से ज्यादा मामले मिले हैं। देश में मरीजों की संख्या करीब 5 लाख हो चुकी है। कोरोनावायरस : 10 सबसे ज्यादा प्रभावित देश देश कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए अमेरिका 18,16,820 1,05,557 5,35,238 ब्राजील 4,98,440 28,834 2,05,371 रूस 3,96,575 4,555 1,67,469 स्पेन 2,86,308 27,125 1,96,958 ब्रिटेन 2,72,826 38,376 उपलब्ध नहीं इटली 2,32,664 33,340 1,55,633 फ्रांस 1,86,625 28,771 68,268 जर्मनी 1,83,294 8,600 1,64,900 भारत 1,81,827 5,185 86,936 तुर्की 1,63,103 4,515 1,26,984 ये आंकड़ेhttps://ift.tt/37Fny4L से लिए गए हैं। ब्राजील: मौतों का आंकड़ा फ्रांस से ज्यादा ब्राजील में एक दिन में 890 लोगों ने दम तोड़ा है।

इस साल यदि टी-20 वर्ल्ड कप की जगह आईपीएल होता है, तो सभी को फायदा

Image
इस साल यदि टी-20 वर्ल्ड कप की जगह आईपीएल होता है, तो सभी को फायदा Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZWbIST आईसीसी की बैठक के बाद भी टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर संशय बना हुआ है। आईपीएल भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित है। कोरोना के बाद जुलाई से इंग्लैंड में क्रिकेट की वापसी होगी। लेकिन सभी का ध्यान आईपीएल और टी-20 वर्ल्ड कप पर है। पिछले कुछ हफ्तों से देखा जा रहा है कि दोनों का आयोजन एक-दूसरे पर निर्भर है। अधिकारियों और खिलाड़ियों के बयान से साफ है कि आईपीएल का आयोजन वर्ल्ड कप के स्थान पर ही हो सकता है। कोरोनावायरस की वजह से सभी बोर्ड फाइनेंशियल तौर पर परेशानी झेल रहे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी प्रभावित है। टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाता है तो उन्हें 16 टीमें और उनके सपोर्ट स्टाफ को क्वारेंटाइन में रखना होगा। दर्शकों के मैदान में आने पर भी रोक रहेगी। इससे रेवेन्यू में काफी कमी आएगी। आईसीसी को भी अधिक फायदा नहीं होगा। दूसरी तरफ दर्शकों के मामले में आईपीएल की भी यही स्थिति है। आईसीसी और सरकार दोनों की गाइडलाइंस का पालन जरूरी भारतीय क्रिकेट को आईसीसी के साथ ही सरकार की गाइडलाइंस पर भी चलना है।

विशेषज्ञों की राय: बारिश में बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण, नमी में तीव्र होते हैं वायरस

Image
विशेषज्ञों की राय: बारिश में बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण, नमी में तीव्र होते हैं वायरस https://ift.tt/3debgmO अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी एपलाइड फिजिक्स लेबोरेटरी के वरिष्ठ वैज्ञानिक जेर्ड इवांस कहते हैं कि अभी यह पता नहीं कि सीमित बारिश का असर वायरस पर क्या होगा। हालांकि, अधिकांश विशेषज्ञ यह मानते हैं कि बारिश में नमी के कारण वायरस तीव्र हो जाता है, जिससे बारिश में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। हालांकि, वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के ग्लोबल हेल्थ, मेडिसिन और एपिडिमियोलॉजी के प्रोफेसर जेर्ड बेटेन कहते हैं कि बारिश कोरोनावायरस को डायल्यूट (घोलकर कमजोर कर देना) कर सकती है। जिस तरह धूल बारिश के पानी में घुलकर बह जाती है, ठीक वैसे ही यह कोरोनावायरस भी बह सकता है। वहीं कई विशेषज्ञों का मानना है कि बारिश साबुन के पानी की तरह सतह को डिसइंफेक्ट करने में सक्षम नहीं है। बारिश और कोरोना से जुड़े दो अहम सवाल क्या बारिश से वायरस साफ नहीं हो सकते हैं? यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड के मुताबिक, ऐसे मामले भी आए हैं जिनमें 17 दिनों के बाद भी सतह पर कोरोना वायरस पाया गया है। ऐसे में फिलहाल यह नहीं कहा जा

हॉटस्पॉट न्यूयॉर्क में 83 दिन के बाद काम पर लौटेंगे 4 लाख लोग, चर्च भी खुला मगर 10 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं

Image
हॉटस्पॉट न्यूयॉर्क में 83 दिन के बाद काम पर लौटेंगे 4 लाख लोग, चर्च भी खुला मगर 10 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं https://ift.tt/3chs9Md अमेरिका में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क सिटी में 8 जून से लॉकडाउन खुल जाएगा। करीब 4 लाख कर्मचारी 83 दिन के बाद काम पर लौट सकेंगे। न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने इसकी घोषणा की है। न्यूयॉर्क सिटी 15 मार्च से बंद है। इस महीने की शुरुआत में न्यूयॉर्क राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में लॉकडाउन में ढील दी गई थी, लेकिन न्यूयॉर्क सिटी में नहीं दी गई थी। गवर्नर क्यूमो ने कहा है कि न्यूयॉर्क सिटी में अलग-अलग चरणों में लॉकडाउन में ढील दी जाएगी। पहले चरण में निर्माण कार्य, उत्पादन और माल की थोक आपूर्ति की अनुमति दी जा रही है। लोग कृषि, वानिकी और मछली पालन के कार्य दोबारा शुरू कर सकेंगे। न्यूयॉर्क के अन्य 5 क्षेत्र लॉकडाउन में छूट के दूसरे चरण में खोले जाएंगे। इसके तहत रियल एस्टेट सर्विस, खुदरा दुकानें और कुछ हेयर सैलून खोलने की अनुमति होगी। अमेरिका में 17.99 लाख से ज्यादा मरीज और एक लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं। न्यूयॉर्क सिटी

साल्जबर्ग फुटबॉल क्लब 7वीं बार ऑस्ट्रियन कप जीता, खिताबी मुकाबले में लुस्तेनाऊ को हराया

Image
साल्जबर्ग फुटबॉल क्लब 7वीं बार ऑस्ट्रियन कप जीता, खिताबी मुकाबले में लुस्तेनाऊ को हराया Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XJecRT कोरोनावायरस के बीच धीरे-धीरे खेल पटरी पर लौट रहा है। शनिवार को वायरस के बीच ऑस्ट्रियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया। रेड बुल साल्जबर्ग ने 7वीं बार कप पर कब्जा जमाया। साल्जबर्ग ने फाइनल में ऑस्ट्रिया लुस्तेनाऊ को 5-0 से हराया। यह मैच बिना दर्शकों के खेला गया था। लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद रेडबुल साल्जबर्ग का यह पहला मैच था। मैच की शुरुआत से ही साल्जबर्ग विपक्षी टीम पर हावी रही और हाफटाइम तक 2-0 की बढ़त ले ली। दूसरे हाफ में भी टीम ने यही सिलसिला बरकरार रखाऔर तीन और गोल दाग दिए। लुस्तेनाऊ ने वापसी की कोशिश की। लेकिन वह गोल अंतर को नहीं कम कर सकीऔर आखिर में साल्जबर्ग ने मैच 5-0 से जीत लिया। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जश्न फाइनल जीतने के बाद साल्जबर्ग टीम के खिलाड़ियों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए जश्न मनाया।वहीं, रनर अप रही टीम के खिलाड़ियों को भी मेडल नहीं पहनाए गए। उन्होंने खुद अपने मेडल उठाए। मार्श की बतौर मैनेजर यूरोप मेंपहली

रेल मंत्री राशिद का दावा- तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 1998 में भारत के परमाणु परीक्षण के जवाब में टेस्ट करने के खिलाफ थे

Image
रेल मंत्री राशिद का दावा- तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 1998 में भारत के परमाणु परीक्षण के जवाब में टेस्ट करने के खिलाफ थे https://ift.tt/2Ak9oue पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद ने शनिवार को दावा किया कि तत्कालानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 1998 में भारत के परमाणु परीक्षण के जवाब में टेस्ट करने के खिलाफ थे। उन्होंने कहा- शरीफ और उनकी पूरी कैबिनेट भारत के जवाब में न्यूक्लियर टेस्ट करने के खिलाफ थी। सिर्फ राजा जफरुल हक, गौहर आयूब और मैं परमाणु परीक्षण करने के फैसले के पक्ष में थे। राशिद 1998 में शरीफ की कैबिनेट में शामिल थे। मैं न्यूक्लियर टेस्ट के समय स्पेशल ड्यूटी पर विदेश में था: राशिद राशिद से जब यह सवाल पूछा गया है कि 28 मई 1998 में अगर शरीफ के आदेश पर न्यूक्लियर टेस्ट नहीं हुआ तो फिर किसके आदेश पर ऐसा हुआ?इस पर उन्होंने इशारों-इशारों में इसके पीछे सेना का हाथ बताया। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा और गोपनीयता से जुड़ा मामला है, इसे ऐसे ही रहने देना चाहिए।परमाणु परीक्षण के समय विदेश जाने से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- मैं स्पेशल ड्यूटी पर विदेश गया था। नवाज से प

सुरक्षा परिषद के नॉन-परमानेंट मेंबर के लिए अगले महीने चुनाव, भारत की एक सीट पक्की

Image
सुरक्षा परिषद के नॉन-परमानेंट मेंबर के लिए अगले महीने चुनाव, भारत की एक सीट पक्की https://ift.tt/3ezC01r संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने सुरक्षा परिषद के पांच नॉन-परमानेंट मेंबरों के लिए जून में चुनाव कराने का फैसला लिया है। भारत की एक सीट पक्की मानी जा रहीहै, क्योंकि एशिया-प्रशांत सीट से केवल भारत ही एकमात्र दावेदार है। 193 सदस्यों वाली महासभा ने कोरोना महामारी के कारण शुक्रवार को पूरे सदस्यों की बैठक के बिना गुप्त मतदान के जरिए चुनाव कराने का फैसला लिया। फैसले के अनुसार साल2021-22 के कार्यकाल के लिए 17 जून से चुनाव कराए जाएंगे। भारत भी नॉन-परमानेंट मेंबर की एक सीट के लिए उम्मीदवार है और उसकी जीत पक्की मानी जा रही है। सुरक्षा परिषद में नॉन-परमानेंट मेंबर के लिए 10 सीट खाली हैं। हर साल पांच सीटों पर चुनाव कराया जाता है। नॉन-परमानेंट मेंबर का कार्यकाल दो साल का होता है। भारत कोपाकिस्तान और चीन का समर्थन भारत की उम्मीदवारी को चीन और पाकिस्तान सहित एशिया-प्रशांत समूह के 55 सदस्यों ने पिछले साल जून में सर्वसम्मति से समर्थन दिया था। मतदान के तरीके में बदलाव से भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा

बीसीसीआई ने रोहित शर्मा का नाम खेल रत्न के लिए भेजा, धवन और इशांत को अर्जुन अवॉर्ड देने की सिफारिश

Image
बीसीसीआई ने रोहित शर्मा का नाम खेल रत्न के लिए भेजा, धवन और इशांत को अर्जुन अवॉर्ड देने की सिफारिश Dainik Bhaskar https://ift.tt/36K5QNT भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा का नाम खेल रत्न के लिए भेजा है। इसके अलावा शिखर धवन और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को अर्जुन अवॉर्ड देने की सिफारिश की है। बोर्ड ने महिला क्रिकेटरदीप्ति शर्मा का नाम भी इस पुरस्कार के लिए भेजा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली को 2018 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया गया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today शिखर धवन और रोहित शर्मा (दाएं)। -फाइल फोटो

बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष बोले- धोनी के पास अभी भी भारतीय क्रिकेट को देने के लिए बहुत कुछ, अगर मुझे फैसला करना होता तो वे टीम में होते

Image
बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष बोले- धोनी के पास अभी भी भारतीय क्रिकेट को देने के लिए बहुत कुछ, अगर मुझे फैसला करना होता तो वे टीम में होते Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zAMajG भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के पूर्व कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी का मानना है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी में अब भी भारतीय क्रिकेट को देने के लिए बहुत कुछ है। उनकी खेल की समझ गहरी है। अगर मैं फैसला लेने वाली स्थिति में होता तो धोनी जरूर टीम में होते। उन्होंने एक स्कूली बच्चों के साथ ऑनलाइन चर्चा के दौरान यह कहा। धोनी के अंदर क्रिकेट की गहरी समझ: चौधरी चौधरी ने कहा कि मैंने धोनी को बहुत करीब से देखा है। धोनी फिट हैं, वे भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं और खेल को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं। फील्डिंग के दौरान खिलाड़ी कितना अलर्ट है। इसे जांचने के लिए धोनी उसे दाईं और बाईं और जाने के लिए कहते अक्सर नजर आ जाते हैं। धोनी पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेट से दूर धोनी ने पिछले साल इंग्लैंड में हुए वनडे वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में अपना अंतिम मैच खेला था। उसके बाद से वह प्रोफेशनल क्रिकेट से दूर है

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अस्थायी तौर पर खिलाड़ियों और स्टाफ की सैलरी में 50% कटौती की, जुलाई से फैसला लागू होगा

Image
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अस्थायी तौर पर खिलाड़ियों और स्टाफ की सैलरी में 50% कटौती की, जुलाई से फैसला लागू होगा Dainik Bhaskar https://ift.tt/3clz6vv कोरोनावायरस की वजह से वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अस्थायी तौर पर खिलाड़ियों, स्टाफ की सैलरी में पचास फीसदी कटौती की है। यह फैसला जुलाई से लागू होगा। इसके अलावा बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट को दिए जाने वाले फंड में भी कमी की है।इसपर क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर्स की बैठक में मुहर लगी। खिलाड़ियों की सैलरी कटौती का फैसला फाइनेंशियल स्ट्रेटजी एडवायजरी कमेटी (एफएसएसी) की सिफारिशों के आधार पर लिया गया। कमाई में गिरावट की वजह से यह फैसला लिया: क्रिकेट वेस्टइंडीज क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान जारी कर कहा- फिलहाल दुनियाभर में कोरोना की वजह से कहीं भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है। खेल कब शुरू होगा, इसे लेकर भी अब तक तस्वीर साफ नहीं हुई है। दूसरे खेल संघों की तरह हमारी कमाई में भी गिरावट हुई है और आगे आने वाले कई महीनों तक इसका हमारे संचालन पर असर पड़ेगा। इसी वजह से बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने भारी मन से कटौती का फैसला लिया है। खिलाड़ियो

Popular posts from this blog

मोहम्मद सिराज के मुरीद सलमान बट:पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- सिराज की बॉडी लैंग्वेज और एग्रेशन दूसरे गेंदबाजों से कहीं बेहतर, इससे भारत को मजबूती मिली

क्रिकेट-फुटबॉल के ऑलराउंडर खिलाड़ी:एलिसा-रिचर्ड्स जैसे खिलाड़ी दोनों खेल प्रोफेशनल स्तर पर आजमा चुके हैं

अर्जेंटीना के नोट पर होगी मेसी की तस्वीर:वर्ल्ड कप जीत के बाद सरकार तैयार कर रही है योजना