Posts

Showing posts from 2020

रिकी पोंटिंग बोले- रहाणे और  गिल ने एक पारी में जितने पुल शॉट खेले, ऑस्ट्रेलियाई चार इनिंग्स में भी नहीं खेल पाए

Image
रिकी पोंटिंग बोले- रहाणे और  गिल ने एक पारी में जितने पुल शॉट खेले, ऑस्ट्रेलियाई चार इनिंग्स में भी नहीं खेल पाए Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n2qFdZ रिकी पोंटिंग ने अजिंक्य रहाणे और शुभमन गिल की बैटिंग को सराहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को गिल और रहाणे से सीख लेने की नसीहत भी दी है। पोंटिंग ने कहा- दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जितने शॉट्स रहाणे और गिल ने जितने पुल शॉट खेले, उतना तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दोनों टेस्ट की चार पारियों में भी नहीं लगाए। उनका मानना है कि इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अब तक ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी बेहतर नहीं रही। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, " मैं जानता हूं कि दूसरे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को कम टारगेट का पीछा करना था। ऐसे में गिल और रहाणे ने खुलकर शॉट्स खेले । लेकिन मेरा मानना है कि जितने शॉट्स इन दोनों ने लगाए, उतने शॉट्स तो हमारे बल्लेबाजों ने दोनों टेस्ट की चार पारियों में भी नहीं लगा पाए । भारतीय बल्लेबाजों ने हमारे गेंदबाजों के खिलाफ बेहतर बल्लेबाजी की। जबकि हमारे बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सके। हम कह सकते हैं कि

लुइस हैमिल्टन को ब्रिटिश क्वीन ने नाइटहुड से नवाजा, यह हासिल करने वाले छठवें फॉर्मूला-1 ड्राइवर

Image
लुइस हैमिल्टन को ब्रिटिश क्वीन ने नाइटहुड से नवाजा, यह हासिल करने वाले छठवें फॉर्मूला-1 ड्राइवर Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pFL8a6 ब्रिटिश फॉर्मूला वन के स्पीड स्टार ड्राइवर लुइस हैमिल्टन को अब ‘सर’ की उपाधि मिल गई है। उन्हें ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान नाइटहुड से सम्मानित किया। यह सम्मान पाने वाले व्यक्ति के नाम के आगे सर लगाया जाता है। हैमिल्टन को BCC स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर, लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर और जीक्यू गेम चेंजर ऑफ द ईयर के खिताब से भी नवाजा जा चुका है। हैमिल्टन यह सम्मान पाने वाले छठवें फॉर्मूला वन ड्राइवर हैं। नाइटहुड की उपाधि से अब तक सर स्टर्लिंग मॉस, सर फ्रैंक विलियम्स, सर जैकी स्टीवर्ट सर जैक बॉथम और सर पैट्रिक हेड को सम्मानित किया जा चुका है। यह सभी दिग्गज ड्राइवर रह चुके हैं। हैमिल्टन ने शूमाकर की बराबरी की हैमिल्टन ने इस बार लगातार चौथे साल फॉर्मूला-वन वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीती है। इसी के साथ उन्होंने जर्मनी के लीजेंड ड्राइवर माइकल शूमाकर के सबसे ज्यादा 7 फॉर्मूला-वन वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर

शमी के बाद उमेश यादव चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर, जल्द भारत लौटेंगे

Image
शमी के बाद उमेश यादव चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर, जल्द भारत लौटेंगे Dainik Bhaskar https://ift.tt/34Yvuiq मोहम्मद शमी के बाद अब पेसर उमेश यादव भी चोट की वजह से भारत लौटेंगे। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन चोटिल हो गए थे। वे मैच में भी नहीं खेल सके थे। उमेश अब नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में ट्रेनिंग करेंगे। टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वे इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे। टीम के सूत्रों ने बताया, " उमेश का स्कैन आ गया है। वे तीसरे और चौथे टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में उनका यहां रुकना ठीक नहीं है। वे इंडिया लौटकर नेशनल क्रिकेट अकेडमी में ट्रेनिंग करेंगे।" उमेश की जगह दूसरी खिलाड़ी को शामिल करने के सवाल पर बताया कि टी नटराजन को टीम में शामिल किया जाएगा। नटराजन ने लिमिटेड ओवर में बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा। इंग्लैंड जनवरी के अंतिम हफ्ते भारत आएगी अगले महीने के अंतिम हफ्ते में इंग्लैंड को भारतीय दौरे पर आना है। जिसमें चार टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ पांच टी-20 और तीन वनडे मैच की

रहाणे 5 पायदान की छलांग के साथ टॉप-10 में, कोहली नंबर-2 पर बरकरार; बुमराह और अश्विन भी फायदा

Image
रहाणे 5 पायदान की छलांग के साथ टॉप-10 में, कोहली नंबर-2 पर बरकरार; बुमराह और अश्विन भी फायदा Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rHf0Vx ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाकर भारतीय टीम को जिताने वाले अजिंक्य रहाणे ICC टेस्ट रैंकिंग के टॉप-10 में पहुंच गए हैं। वे 5 पायदान की छलांग लगाकर छठवें नंबर पर काबिज हुए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट में 112 रन की पारी खेली थी। वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली नंबर-2 पर बरकरार हैं। रहाणे तीसरी बार छठवें नंबर पर पहुंच हैं। उनकी टेस्ट में बेस्ट रैंकिंग 5 है। रहाणे अक्टूबर 2019 को अपने बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे थे। फिलहाल, कोहली के पैटरनिटी लीव पर जाने के बाद रहाणे ही भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। कोहली-स्मिथ को पीछे छोड़ केन विलियम्सन नंबर-1 बने बल्लेबाजों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन टॉप पर काबिज हो गए हैं। उन्होंने कोहली और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है। विलिम्सन ने पिछले टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 129 रन की शतकीय पारी खेली थी, जिसका उन्हें फायदा हुआ। उन्

वॉर्नर ने खुद को यह सम्मान दिया, कहा- मेरे साथ युजवेंद्र चहल भी इस खिताब का विजेता है

Image
वॉर्नर ने खुद को यह सम्मान दिया, कहा- मेरे साथ युजवेंद्र चहल भी इस खिताब का विजेता है Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hv7Zm4 ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने खुद को ICC मेल टिकटॉकर ऑफ द डेकेड अवॉर्ड देने का ऐलान किया है। इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो भी शेयर की। वॉर्नर ने लिखा कि भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल भी इस अवॉर्ड के संयुक्त विजेता हैं। वॉर्नर की इस पोस्ट पर चहल ने जवाब देते हुए लिखा, ‘‘नहीं सर, आप ही बेस्ट हैं।’’ दरअसल, वॉर्नर सोशल मीडिया पर परिवार के साथ और अकेले वाले वीडियो शेयर करते रहते हैं। इस कारण वे क्रिकेट के अलावा इस मामले में भी सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटी बन गए हैं। चहल के साथ भी ऐसा ही है। ICC की वनडे और टेस्ट डेकेड टीम में वॉर्नर को जगह हाल ही में ICC ने वनडे और टेस्ट डेकेड टीम में वॉर्नर को जगह दी है। उन्हें वनडे में रोहित शर्मा और टेस्ट में एलेस्टर कुक के साथ बतौर ओपनर टीम में जगह मिली है। हालांकि, इंडिविजुअल अवॉर्ड के मामले में उन्हें हमवतन स्टीव स्मिथ ने पीछे छोड़ दिया। स्मिथ को ICC मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द डेकेड का सम्मान मिला। भारत के खिला

2021 इंडियन वेल्स मास्टर्स टूर्नामेंट टला, लेकिन 4 जनवरी से जूनियर्स का ट्रेनिंग कैंप शुरु होगा

Image
2021 इंडियन वेल्स मास्टर्स टूर्नामेंट टला, लेकिन 4 जनवरी से जूनियर्स का ट्रेनिंग कैंप शुरु होगा Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pCUWSi इंडियन वेल्स मास्टर्स टूर्नामेंट को कोरोना की वजह से आगे के लिए टाल दिया गया है। यह टूर्नामेंट 8 से 21 मार्च तक आयोजित होना था। आयोजकों की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ATP और WTA के साथ विचार- विमर्श कर जल्द ही नए शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) ने घोषणा की है कि जूनियर बॉयज का कैंप 4- 6 जनवरी तक दिल्ली स्थित आर.के खन्ना स्टेडियम में होगा। हेल्थ और लोकल अधिकारियों से विचार- विमर्श के बाद टाला गया टूर्नामेंट इंडियन वेल्स मास्टर्स के आयोजकों की ओर से जारी बयान में कहा गया है," हेल्थ अधिकारियों और लोकल प्रशासन के साथ विचार- विमर्श करने के बाद टूर्नामेंट को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही नए शेड्यूल के बारे में बता दिया जाएगा।" पिछले साल डोमेनिक थिएम और बियांका एंद्रेस्कू ने खिताब जीता था पिछले साल इंडिया मेल्स मास्टर्स में पुरुषों का खिताब डोमेनिक थिएम ने जीता था। उन्होंने फाइनल में रो

टीम इंडिया 9 महीने से क्रिकेट नहीं खेली, ऑस्ट्रेलिया दौरा भी अब जनवरी की बजाय अगले सीजन में होगा

Image
टीम इंडिया 9 महीने से क्रिकेट नहीं खेली, ऑस्ट्रेलिया दौरा भी अब जनवरी की बजाय अगले सीजन में होगा Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o3VBfc इंडिया वुमेन्स टीम का अगले साल जनवरी में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे को अगले सीजन (मार्च- अप्रैल) के लिए टाल दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से गुरुवार को इसकी पुष्टि की गई है। भारतीय महिला टीम काे जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने कहा,"कोरोना की वजह से इस दौरे को अगले सीजन तक स्थगित करना जरूरी हो गया था। हमें उम्मीद है कि अगले सीजन में भारतीय टीम वुमेन्स टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे में विस्तार की जाएगी। दौरे में तीन टी-20 मैचों की सीरीज को भी शामिल की जाएगी। हालांकि अभी दौरे को लेकर फाइनल शेड्यूल को जारी नहीं किया गया है।" भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से आखिरी बार मार्च में भिड़ी थी भारतीय वुमन टीम ने आखिरी बार इस साल के मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 फाइनल में खेली थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को हराकर पांचवी बार टी-20 खिताब जीतने में सफल हुई थी, जबकि भारती

अख्तर बोले- भारत ने ऑस्ट्रेलिया का सिर पैरों में फंसाकर ऐसे मारा जैसे बोरे में बंद करके मारते हैं

Image
अख्तर बोले- भारत ने ऑस्ट्रेलिया का सिर पैरों में फंसाकर ऐसे मारा जैसे बोरे में बंद करके मारते हैं Dainik Bhaskar https://ift.tt/38PhlVH सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में जीत पर टीम इंडिया की तारीफ की। उन्होंने कहा कि टीम में रेग्युलर कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज नहीं थे। इसके बावजूद भारत ने शानदार जीत दर्ज की। अख्तर ने कहा कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया का सिर पैरों में फंसाकर ऐसे मारा जैसे बोरे में बंद करके मारते हैं। अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि भारतीय टीम ने अपने कैरेटर के मुताबिक शानदार खेल दिखाया। रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा, ‘‘पहले टेस्ट में 36 रन पर ऑलआउट होने के बाद टीम इंडिया ने जज्बा दिखाया। मोहम्मद शमी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना जीते। बाकी खिलाड़ियों ने आगे आकर जज्बा दिखाया।’’ रहाणे की खामोशी में की गई मेहनत आज शोर मचा रही पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘पंजाबी जुबान में कहते हैं न कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया का सिर पैरों में फंसाकर ऐसे मारा जैसे बोरे में बंद करके मारते हैं।’

गिल और सिराज ने दिखाया कि भारतीय घरेलू क्रिकेट जीवित है

Image
गिल और सिराज ने दिखाया कि भारतीय घरेलू क्रिकेट जीवित है Dainik Bhaskar https://ift.tt/34VVZVN मेलबर्न टेस्ट में शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज के शानदार प्रदर्शन ने भारतीय घरेलू क्रिकेट के स्ट्रेंथ को दिखाया। डेब्यू कर रहे गिल और सिराज मैच के दौरान कभी भी नौसिखिया नहीं दिखे। वे आत्मविश्वास से भरे थे। सिराज ने समय-समय पर टीम को सफलता दिलाई। टेस्ट गेंदबाज की सबसे बड़ी खासियत होती है, लंबे स्पेल डालना। सिराज ने दिखाया कि हैदराबाद के लिए देश के अलग-अलग मैदानों पर गेंदबाजी ने उन्हें मजबूत बना दिया है। विकेट नहीं मिलने पर भी उन्होंने हड़बड़ी नहीं दिखाई। सिराज इंडिया ए के लिए काफी खेल चुके हैं। उन्हें पहले भी टेस्ट टीम में जगह मिली थी। इंडिया ए के लिए भी उनके काफी विकेट हैं। वे भले ही सबसे तेज गेंदबाज नहीं हैं लेकिन धैर्य रखते हैं, उनका प्लान शानदार होता है और बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेते हैं। एक साल पहले तक भारतीय टीम इस बात को लेकर चिंतित थी कि अगली पीढ़ी के तेज गेंदबाजों का ट्रांजिशन कैसे होगा? उमेश यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह चार प्रमुख गेंदबाज हैं। लेकिन उमेश, श

नीरज के लिए जर्मन खिलाड़ी बड़ी चुनौती,भारत को अभी तक एथलेटिक्स में दो मेडल 1900 पेरिस ओलिंपिक में मिले थे।

Image
नीरज के लिए जर्मन खिलाड़ी बड़ी चुनौती,भारत को अभी तक एथलेटिक्स में दो मेडल 1900 पेरिस ओलिंपिक में मिले थे। Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mZphcg एथलेटिक्स में भारतीय खिलाड़ियों ने 6 कोटा हासिल कर लिए हैं। लेकिन इसमें पदक की सबसे बड़ी उम्मीद हरियाणा के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा हैं। भारत को अभी तक एथलेटिक्स में दो मेडल 1900 पेरिस ओलिंपिक में मिले थे। नॉर्मन प्रिचार्ड ने 200 मीटर और 200 मीटर हर्डल्स में सिल्वर मेडल जीता था। आइए जानते हैं कि नीरज चोपड़ा से क्यों पदक की उम्मीद है? उनकी तैयारी कैसी है? उनका हालिया प्रदर्शन कैसा रहा है? 87.86 मीटर थ्रो के साथ क्वालिफाई- जनवरी में एथलेटिक्स सेंट्रल नॉर्थ ईस्ट इवेंट में टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया था। यहां उन्होंने 87.86 मीटर का थ्रो किया था। वे सर्जरी के बाद वापसी कर रहे थे। 2018 में एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीता। रियो ओलिंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ने 85.38 मी का थ्रो फेंका था। 2018 में 4 डायमंड लीग में उतरे और सभी में चौथे पर रहे। 2016 वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। तैयारी 4 दिसंबर से भुवनेश्वर में ट

फाइनल की रेस में 3 टीमें; भारत को टॉप-2 में बने रहने के लिए 120 पॉइंट की जरूरत, 6 मुकाबले खेलने हैं

Image
फाइनल की रेस में 3 टीमें; भारत को टॉप-2 में बने रहने के लिए 120 पॉइंट की जरूरत, 6 मुकाबले खेलने हैं Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nZ1yKA वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की दौड़ अब रोमांचक हो गई है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट जीतकर खुद को फाइनल की रेस में खड़ा कर लिया है। टीम इंडिया को अभी 2 सीरीज में कुल 6 मुकाबले खेलने हैं। यदि न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज 2-0 से जीत लेती है तो इससे टीम इंडिया के लिए परेशानी हो सकती है। ऐसे में टीम इंडिया को टॉप-2 में जगह पक्की करने के लिए 6 में 3 मुकाबले जीतने होंगे। WTC का फाइनल अगले साल जून में पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 टीमों के बीच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच टॉप-2 में पहुंचने के लिए जंग जारी है। हालांकि साल का अंत भारतीय टीम WTC में दूसरे नंबर पर रहकर करेगी। नए सिस्टम में टीमों की रैंकिंग उनके पॉइंट्स के आधार पर नहीं, बल्कि पॉइंट्स के पर्सेंटेज के आधार पर की जा रही है। ऑस्ट्रेलिया टॉप और भारत दूसरे नंबर पर दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने जीत हासिल की। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बस 4.2

तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए वॉर्नर, पुकोवस्की और सीन एबॉट की वापसी, जो बर्न्स आखिरी 2 टेस्ट से बाहर

Image
तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए वॉर्नर, पुकोवस्की और सीन एबॉट की वापसी, जो बर्न्स आखिरी 2 टेस्ट से बाहर Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L3qUIv क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को भारत के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। टीम में ओपनर डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की और तेज गेंदबाज सीन एबॉट की वापसी हुई। वहीं, जो बर्न्स को अगले 2 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया। तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। वॉर्नर को भारत के खिलाफ पिछले वनडे में चोट लगी थी। वे ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे थे। इसके बाद वे उन्हें टी-20 सीरीज और पहले 2 टेस्ट से बाहर कर दिया गया था। गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ेंगे तीनों खिलाड़ी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर ट्रेवर होंस ने कहा, ''वॉर्नर रिकवर कर चुके हैं। हम उन्हें प्रैक्टिस और ट्रेनिंग का भरपूर मौका देंगे। सिडनी टेस्ट में अभी एक हफ्ते से ज्यादा समय बचा है। वह सिडनी टेस्ट तक फिट हो जाएंगे।'' होंस ने कहा कि सीन एबॉट भी काफ स्ट्रेन से रिकवर हो चुके हैं और सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं। उन्हो

4 ओवर रहते जीता पहला टेस्ट मैच, पहली बार वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर पहुंची कीवी टीम

Image
4 ओवर रहते जीता पहला टेस्ट मैच, पहली बार वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर पहुंची कीवी टीम Dainik Bhaskar https://ift.tt/38KpKK9 न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। माउंट मॉन्गनुई में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 101 रन से हरा दिया। पाकिस्तान ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 38 ओवर में 3 विकेट खोकर 71 रन बना लिए थे। पांचवें दिन पाकिस्तान टीम को जीतने के लिए 302 रन की दरकार थी, लेकिन टीम 123.3 ओवर में 271 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस जीत के साथ कीवी टीम पहली बार ICC टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को हटाकर नंबर-1 पर पहुंच गई है। यह न्यूजीलैंड टीम की टेस्ट में लगातार 5वीं जीत है। पहली पारी में विलियम्सन ने लगाया शतक टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 13 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे। शाहीन अफरीदी ने दोनों विकेट लिए। इसके बाद कप्तान विलियम्सन और रॉस टेलर ने तीसरे विकेट के लिए 120 रन की पार्टनरशिप की। इस दौरान टेलर ने टे

इस हफ्ते मेलबर्न में ही रहेगी भारतीय टीम, रोहित शर्मा मेलबर्न में टीम इंडिया से जुड़े

Image
इस हफ्ते मेलबर्न में ही रहेगी भारतीय टीम, रोहित शर्मा मेलबर्न में टीम इंडिया से जुड़े Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WXyMhv भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। हालांकि इस हफ्ते यानी नए साल तक टीम इंडिया मेलबर्न में ही रहेगी। टेस्ट शुरू होने से 3-4 दिन पहले टीम सिडनी पहुंचेगी। वहीं, ओपनर रोहित शर्मा ने बुधवार को टीम इंडिया के बायो बबल में एंट्री की। उनके तीसरे टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस जारी है। मेलबर्न में ही प्रैक्टिस करेंगे सभी खिलाड़ी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम CEO निक हॉक्ले ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। 7 जनवरी से सिडनी में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। हॉक्ले ने कहा, ''मंगलवार को हमने सिडनी में पिंक टेस्ट कराने को लेकर कहा था। हम सीरीज को लेकर अपने प्लान्स को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हम अपनी रणनीति को सुरक्षित तरीके से लागू कर रहे हैं। सभी खिलाड़ी फिलहाल मेलबर्न में ही कुछ दिनों तक ट्रेनिंग करेंगे। मैच से कुछ दिन पहले वे सिडनी पहुंचेंगे।'' 50% दर्शकों को स्टेडियम में मिलेगी एंट्री वहीं, न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर ग्लैडी बेर

धोनी ने डिनर पर किया इनवाइट, माही और साक्षी से मिलकर धनश्री को घर की याद आई

Image
धोनी ने डिनर पर किया इनवाइट, माही और साक्षी से मिलकर धनश्री को घर की याद आई Dainik Bhaskar https://ift.tt/37W8anm टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा इन दिनों दुबई में हैं। हाल ही में इन दोनों की शादी हुई है। मंगलवार को भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी ने इन दोनों को डिनर पर इनवाइट किया। डिनर के बाद चहल-धनश्री ने धोनी और साक्षी के साथ फोटो भी खिंचवाई। चहल और धनश्री ने सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर किया। चहल और धनश्री ने तस्वीरें शेयर कीं चहल ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ''मैं बेहद खुश और ब्लेस्ड (धन्य) हूं।'' धनश्री ने भी फोटो शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में धोनी और साक्षी को डिनर पर आमंत्रण देने के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि धोनी और साक्षी से मिलकर घर जैसे महसूस हुआ। धनश्री ने खाने की भी तस्वीर शेयर की। ## 22 दिसंबर को हुई थी चहल-धनश्री की शादी चहल और धनश्री की 22 दिसंबर को शादी हुई थी। इसके बाद से दोनों दुबई में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। वहीं, IPL के बाद से धोनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ द

2 साल में कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट में नहीं जड़ सका शतक

Image
2 साल में कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट में नहीं जड़ सका शतक Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hqKf2x भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 8 विकेट से जीता। वहीं टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में वापसी करते हुए मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया। 2018 से लेकर अब तक पिछले 2 साल में कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन भारत के खिलाफ टेस्ट में सेंचुरी लगाने में नाकाम रहा है। सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर के मामले में मार्कस हैरिस ही टॉप-10 में इकलौते ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। 6 टेस्ट में भारत ने 3 और ऑस्ट्रेलिया ने 2 जीते 2018 के बाद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 टेस्ट खेले हैं। इसमें से भारत ने 3 और ऑस्ट्रेलिया ने 2 टेस्ट जीते हैं। 2018-19 में खेले गए 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन नहीं थे। हालांकि इस साल अब तक 2 टेस्ट में यह दोनों कुछ खास स्कोर नहीं कर सके हैं। हैरिस टॉप-10 में इकलौते ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मौजूद टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किए गए मार्कस हैरिस

बुमराह का औसत वेस्टइंडीज के दिग्गज मार्शल, गार्नर और एम्ब्रोस से बेहतर, मैक्ग्रा को भी पीछे छोड़ा

Image
बुमराह का औसत वेस्टइंडीज के दिग्गज मार्शल, गार्नर और एम्ब्रोस से बेहतर, मैक्ग्रा को भी पीछे छोड़ा Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Mf9Uzz भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी औसत के मामले में वेस्टइंडीज के महान बॉलर्स मैल्कम मार्शल, कर्टली एम्ब्रोस, जोएल गार्नर और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया है। टेस्ट में पिछले 50 सालों में 75 से ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों के औसत की तुलना में बुमराह इन सबसे आगे निकल गए हैं। बुमराह सबसे ऊपर, मार्शल दूसरे नंबर पर बुमराह ने 16 टेस्ट मैचों में 20.68 की औसत से 76 विकेट लिए हैं। जबकि वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज मार्शल ने 81 टेस्ट मैचों में 20.94 की औसत से 376 विकेट लिए। वहीं, जोएल गार्नर ने 58 टेस्ट मैचों में 20.97 की औसत से 259 विकेट लिए। उनके अलावा एम्ब्रोस ने 98 टेस्ट मैचों में 20.99 की औसत से 405 विकेट चटकाए। बॉलर मैच विकेट औसत जसप्रीत बुमराह 16 76 20.68 मैल्कम मार्शल 81 376 20.94 जोएल गार्नर 58 259 20.97 कर्टली एम्ब्रोस 98 405 20.99 पैट कमिंस 32 153 21.51 ग्लेन मैक्ग

अमेरिका, यूरोप में ट्रेनिंग कर रहे हैं खिलाड़ी; ओलिंपिक में अब तक 1 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मिले

Image
अमेरिका, यूरोप में ट्रेनिंग कर रहे हैं खिलाड़ी; ओलिंपिक में अब तक 1 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मिले Dainik Bhaskar https://ift.tt/37VStMY ओलिंपिक के लिए अब तक हमारे 4 फ्रीस्टाइल पहलवान क्वालिफाई कर चुके हैं। इसमें 3 पुरुष, एक महिला खिलाड़ी हैं। अन्य के पास एशियन क्वालिफायर, वर्ल्ड क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट से क्वालिफाई करने का मौका होगा। रेसलिंग में अब तक एक सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं। भारतीय खिलाड़ी विदेशी खिलाड़ियों को चुनौती देने के लिए अमेरिका-यूरोप में ट्रेनिंग कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि पदक के दावेदार खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन कैसा रहा है? उन्हें किन खिलाड़ियों से चुनौती मिल सकती है? दीपक पूनिया: 86 किग्रा भारत को 2019 वर्ल्ड चैंपियनशिप में एकमात्र सिल्वर मेडल दिलाया। चोट की वजह से फाइनल में नहीं उतरे थे। जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था। एशियन चैंपियनशिप में दो ब्रॉन्ज मेडल मिले थे। तैयारी - सितंबर में पॉजिटिव आने वाले हरियाणा के दीपक ने जल्द ही वायरस को हराकर साई में ट्रेनिंग शुरू कर दी। लॉकडाउन के दौरान गांव के अखाड़े में ट्रेनिंग कर रहे थे। चुनौती - रियो ओल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा- पिंक टेस्ट कराने को लेकर प्रतिबद्ध, खिलाड़ियों की सुरक्षा का रखा जाएगा ध्यान

Image
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा- पिंक टेस्ट कराने को लेकर प्रतिबद्ध, खिलाड़ियों की सुरक्षा का रखा जाएगा ध्यान Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pAxOUq भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही खेला जाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। CA ने कहा कि मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सुरक्षित माहौल में मैच कराने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। नए साल में सिडनी में होने वाले इस मैच को पिंक टेस्ट भी कहा जाता है। सिडनी में स्थिति पर नजर बनाए हुए है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम CEO निक हॉकले ने कहा, 'नए साल पर होने वाले टेस्ट को ट्रेडिशन के अनुसार सिडनी में ही खेला जाएगा। यह फैसला न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड सरकार के साथ मिलकर लिया गया। कोरोना की वजह से आ रही चुनौतियों के बावजूद हमें यह बताकर खुशी हो रही है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इंटरनेशनल मैचों को उसके तय समय पर कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। हम सिडनी में कोरोना की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। मैं इसके लिए स्वास्

बॉलर्स को लंबे स्पेल दिए, अश्विन को जल्दी लाए; स्मार्ट फील्डिंग में स्मिथ और लाबुशेन को फंसाया

Image
बॉलर्स को लंबे स्पेल दिए, अश्विन को जल्दी लाए; स्मार्ट फील्डिंग में स्मिथ और लाबुशेन को फंसाया Dainik Bhaskar https://ift.tt/34SeKcJ भारत ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैच की टेस्ट सीरीज में वापसी की। टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया। इसके साथ ही सीरीज में 1-1 की बराबरी की। रहाणे विराट कोहली के बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने। टीम इंडिया ने कोहली की कप्तानी में 2018 में बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरी पारी में 36 रन पर समेट दिया था। इसके बाद भी टीम इंडिया ने वापसी की और दूसरा मैच जीता। अश्विन से लेकर बॉलर्स को लंबे स्पेल देने और स्मार्ट फील्डिंग से स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को फंसाने तक तक रहाणे के कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ने टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में हमेशा फ्रंट फुट पर रखा। मैच में उनकी कप्तानी की पूर्व क्रिकेटर्स ने भी तारीफ की थी। अश्विन ने दूसरे टेस

धीमी ओवर रेट के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना ; WTC से भी कटे पॉइंट

Image
धीमी ओवर रेट के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना ; WTC से भी कटे पॉइंट Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mWvqpx मेलबर्न टेस्ट में धीमी गेंदबाजी के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। साथ ही ICC की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में से भी चार पॉइंट कम किए जाएंगे। हालांकि इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम की रैंक पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वह टॉप पर ही रहेगी। टिम पेन की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित समय में गेंदबाजी पूरी नहीं कर पाई थी। उसके दो ओवर बाकी थे।जसके कारण मैच रेफरी डेविड बून की तरफ से टीम पर जुर्माना लगाया गया है। ICC की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ICC के नियम के मुताबिक ओवर रेट कम होने के कारण स्टाफ और खिलाड़ियों की मैच फीस में 20 प्रतिशत प्रति ओवर से जुर्माना लगाया गया है। साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के नियमों के अनुसार टीम पर प्रति ओवर के हिसाब से चैम्पियनशिप की पॉइंट टेबल में से 2 पॉइंट कम किए जाएंगे। वर्तमान में ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया 0.766 पॉइंट के साथ टॉप पर है। जबकि टीम इंड

टीम इंडिया तीसरे टेस्ट में भी पांच बॉलर्स के साथ उतरेगी; रोहित कल टीम के साथ जुड़ेंगे

Image
टीम इंडिया तीसरे टेस्ट में भी पांच बॉलर्स के साथ उतरेगी; रोहित कल टीम के साथ जुड़ेंगे Dainik Bhaskar https://ift.tt/34U4K2m मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली। टीम इंडिया की इस जीत में गेंदबाजों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पहली पारी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 195 रन पर और दूसरी पारी में 200 रन रोका था। भारत इस टेस्ट में 5 गेंदबाजों के साथ उतरा था। टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने संकेत दिया है कि वह तीसरे टेस्ट में भी वह पांच गेंदबाजों के साथ ही उतरेंगे। शास्त्री ने जीत के बाद कहा- हम लोग 5 गेंदबाजों की रणनीति के साथ ही उतरेंगे। रोहित शर्मा टीम के साथ कल जुड़ जाएंगे। यह देखना होगा कि क्वारैंटाइन के बाद वह कैसा महसूस कर रहे हैं। दूसरे टेस्ट में भारत ने तीन पेस और 2 स्पिनर्स के साथ उतरा मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया ने 3 पेस और 2 स्पिनर्स के साथ उतारा था। उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने जहां पेस की जिम्मेदारी संभाली वहीं आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने स्पिन की जिम्मा संभाला था। हालांकि उम

Popular posts from this blog

मोहम्मद सिराज के मुरीद सलमान बट:पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- सिराज की बॉडी लैंग्वेज और एग्रेशन दूसरे गेंदबाजों से कहीं बेहतर, इससे भारत को मजबूती मिली

क्रिकेट-फुटबॉल के ऑलराउंडर खिलाड़ी:एलिसा-रिचर्ड्स जैसे खिलाड़ी दोनों खेल प्रोफेशनल स्तर पर आजमा चुके हैं

अर्जेंटीना के नोट पर होगी मेसी की तस्वीर:वर्ल्ड कप जीत के बाद सरकार तैयार कर रही है योजना