भारत चौथी बार वर्ल्ड कप का मेजबान, ओडिशा के राउरकेला में बनेगा देश का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम

भारत चौथी बार वर्ल्ड कप का मेजबान, ओडिशा के राउरकेला में बनेगा देश का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम
Dainik Bhaskar
https://ift.tt/2WIolOB

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरूवार को राउरकेला में भारत का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम बनाए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम में 20 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। साथ ही मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के मैच भी इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारत ने इससे पहले 1982, 2010 और 2018 में भी हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी।

यह स्टेडियम बीजू पटनायक टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कैंपस में करीब 15 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। पटनायक ने वीडियो मैसेज में कहा, 'ओडिशा एक बार फिर 2023 हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। टूर्नामेंट के मैच भुवनेश्वर और राउरकेला में खेले जाएंगे।'

सुंदरगढ़ जिला हॉकी टैलेंट का पावरहाउस

पटनायक ने कहा, 'सुंदरगढ़ जिला हॉकी टैलेंट का पावरहाउस है। इस जगह से कई खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर देश के लिए खेले हैं। दिलीप टर्की और सुनीता लाकड़ा जैसे खिलाड़ियों ने देश का गौरव बढ़ाया है। इस जिले में आप हॉकी की पॉपुलैरिटी देख सकेंगे। सुंदरगढ़ में हॉकी के लिए जो सम्मान है, वो पूरे देश में कहीं और नहीं है।'

सुंदरगढ़ के योगदान के सम्मान में राउरकेला में हॉकी स्टेडियम

पटनायक ने कहा, 'भारतीय हॉकी के लिए सुंदरगढ़ के योगदान के सम्मान में हम राउरकेला में नया इंटरनेशनल स्टेडियम बनाएंगे, जिसकी क्षमता 20,000 दर्शकों की होगी। इसमें तमाम आधुनिक सुविधाएं होंगी। मुझे उम्मीद है कि दुनिया में यह हॉकी के सबसे अच्छे स्टेडियमों में से एक होगा।'

खेल मंत्रालय और हॉकी इंडिया के अधिकारियों ने राउरकेला का दौरा किया

हाल ही में राज्य सरकार, इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन, खेल मंत्रालय और हॉकी इंडिया के अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय टीम ने राउरकेला का दौरा किया था। उन्होंने राउरकेला में बुनियादी ढांचे का जायजा लिया था।

2023 वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने के लिए टूर्नामेंट्स :

तारीख टूर्नामेंट कहां होंगे मैच वर्ल्ड कप के लिए टीमें मिलेंगी क्वालिफाई करने वाली टीम
8 नवंबर, 2019 होस्ट --- 1 भारत
4-13 जून, 2021 यूरो हॉकी चैम्पियनशिप एम्सटेलवीन, नीदरलैंड्स 7 ----
अक्टूबर, 2021 अफ्रीका कप ऑफ नेशंस अभी निर्णय नहीं 1 ----
2021 एशिया कप अभी निर्णय नहीं 3 ----
2021 ओशिनिया कप अभी निर्णय नहीं 2 ----
20-20 जनवरी, 2022 पैन अमेरिकन कप सेंटियागो, चिली 2 ----

13 जनवरी, 2023 से शुरू होगा हॉकी वर्ल्ड कप

13 जनवरी से 29 जनवरी, 2023 के बीच मेन्स FIH हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। यह हॉकी वर्ल्ड कप का 15वां संस्करण होगा। वर्ल्ड कप, 2018 (14वां संस्करण) भी भारत ने ही होस्ट किया था। टूर्नामेंट में 2018 की तरह 16 टीमें हिस्सा लेंगी। वहीं, होस्ट भारत के अलावा 5 कॉन्टिनेंटल चैम्पियन ऑटोमेटिक क्वालिफाई कर जाएंगी।

पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा 4 बार वर्ल्ड कप जीता

1971 में हॉकी वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी। पाकिस्तान ने सबसे पहला टूर्नामेंट अपने नाम किया था। इसके बाद 1975 में वर्ल्ड कप के तीसरे संस्करण को भारत ने अपने नाम किया। हालांकि इसके बाद से भारत एक बार भी वर्ल्ड कप नहीं जीत सका है।

टीम चैम्पियन रनर अप तीसरा स्थान चौथा स्थान
पाकिस्तान 4 बार (1971, 1978, 1982, 1994) 2 बार (1975, 1990*) ----- 1 बार (1973)
नीदरलैंड्स 3 बार (1973*, 1990, 1998*) 4 बार (1978, 1994, 2014*, 2018) 2 बार (2002, 2010) 1 बार (1982)
ऑस्ट्रेलिया 3 बार (1986, 2010, 2014) 2 बार (2002, 2006) 5 बार (1978, 1982, 1990, 1994*, 2018) 1 बार (1998)
जर्मनी 2 बार (2002, 2006*) 2 बार (1982, 2010) 4 बार (1973, 1975, 1986, 1998) 3 बार (1978, 1990, 1994)
भारत 1 बार (1975) 1 बार (1973) 1 बार (1971) ----
बेल्जियम 1 बार (2018) ----- ----- ----


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राउरकेल में बनने वाले स्टेडियम में 20 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। (फाइल फोटो)

Comments

Popular posts from this blog

मोहम्मद सिराज के मुरीद सलमान बट:पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- सिराज की बॉडी लैंग्वेज और एग्रेशन दूसरे गेंदबाजों से कहीं बेहतर, इससे भारत को मजबूती मिली

क्रिकेट-फुटबॉल के ऑलराउंडर खिलाड़ी:एलिसा-रिचर्ड्स जैसे खिलाड़ी दोनों खेल प्रोफेशनल स्तर पर आजमा चुके हैं

अर्जेंटीना के नोट पर होगी मेसी की तस्वीर:वर्ल्ड कप जीत के बाद सरकार तैयार कर रही है योजना