मेसी को पछाड़कर प्लेयर ऑफ द सेंचुरी बने रोनाल्डो, लेवानदॉस्की प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए

मेसी को पछाड़कर प्लेयर ऑफ द सेंचुरी बने रोनाल्डो, लेवानदॉस्की प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए
Dainik Bhaskar
https://ift.tt/3rAf5tY

पुर्तगाल और युवेंटस के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को रविवार को ग्लोब सॉकर अवॉर्ड्स में प्लेयर ऑफ द सेंचुरी के खिताब से नवाजा गया। उन्हें यह अवॉर्ड 2001 से 2020 तक लीग और इंटरनेशनल फुटबॉल में शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया। उन्होंने अर्जेंटीना और बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी को पीछे छोड़ यह अवॉर्ड जीता। वहीं, बायर्न म्यूनिख के रॉबर्त लेवानदॉस्की को इस अवॉर्ड सेरेमनी में प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया।

रोनाल्डो सॉकर प्लेयर ऑफ द सेंचुरी
दुबई में हुई इस सेरेमनी में 5 बार के बेलोन डी'ओर विजेता रोनाल्डो का यह इस साल का दूसरा अवॉर्ड है। इससे पहले उन्हें दिसंबर में ही गोल्डन फुट अवॉर्ड भी जीता था। गोल्डन फुट अवॉर्ड किसी 28 साल या इससे ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों को पूरे करियर में एक ही बार दिया जाता है। ट्रॉफी जीतने के बाद रोनाल्डो ने लेवानदॉस्की को भी बधाई दी।

##

गार्डियोला कोच ऑफ द सेंचुरी बने
मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला को कोच ऑफ द सेंचुरी अवॉर्ड से नवाजा गया। गार्डियोला सिटी से पहले बार्सिलोना और बायर्न म्यूनिख के भी कोच रह चुके हैं। उनकी कोचिंग में बार्सिलोना की टीम 2009 में UEFA चैम्पियंस लीग भी जीत चुकी है। 2009 में बार्सिलोना की टीम ने स्पैनिश सुपर कप, UEFA सुपर कप और फीफा क्लब वर्ल्ड कप समेत 6 ट्राफियां अपने नाम की थीं। गार्डियोला फीफा बेस्ट कोच (2011), UEFA बेस्ट कोच (2009, 2011) और ला लीगा के बेस्ट कोच (2009, 2010, 2011 और 2012) का अवॉर्ड भी जीत चुके हैं।

##

रियाल मैड्रिड क्लब ऑफ द सेंचुरी बनी
क्रिस्टियानो के एजेंट जॉर्ज मेंडिस को एजेंट ऑफ द सेंचुरी अवॉर्ड मिला। वहीं, रोनाल्डो के पूर्व क्लब रियाल मैड्रिड को क्लब ऑफ द सेंचुरी अवॉर्ड से नवाजा गया। रियाल मैड्रिड ने 20 साल में 5 बार UEFA चैम्पियंस लीग का खिताब और 7 ला लीगा टाइटल अपने नाम किया है।

टाइटल 2000-2020 में चैम्पियन कब बनी
UEFA चैम्पियंस लीग 2001-02, 2013-14, 2015-16, 2016-17, 2017-18
ला लीगा 2000-01, 2002-03, 2006-07, 2007-08, 2011-12, 2016-17, 2019-20

लेवानदॉस्की प्लेयर ऑफ द ईयर बने
वहीं, इस साल फीफा बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड जीत चुके लेवानदॉस्की ने मेसी और रोनाल्डो को पछाड़कर ग्लोब सॉकर प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता। 32 साल के लेवनदॉस्की ने पिछले सीजन के 47 मैच में 55 गोल किए हैं। वहीं, इस सीजन में उन्होंने 14 मैच में 16 गोल किए हैं। लेवानदॉस्की की टीम और इस 2019-20 की UEFA चैम्पियंस लीग विजेता टीम बायर्न म्यूनिख को क्लब ऑफ द ईयर 2020 अवॉर्ड से नवाजा गया।

##

रोनाल्डो ने रियल मैड्रिड के लिए 400 से ज्यादा गोल दागे
रोनाल्डो ने इसी महीने अपने करियर के 750 गोल पूरे किए थे। उन्होंने अवॉर्ड जीतने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने फैंस को धन्यवाद बोला।

टीम गोल किए
रियाल मैड्रिड 450
मैनचेस्टर यूनाइटेड 118
पुर्तगाल 102
युवेंटस 75
स्पोर्टिंग सीपी 5
कुल 750

रोनाल्डो ने फैंस को धन्यवाद कहा
रोनाल्डो ने कहा, 'मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता। मैं फुटबॉल में 20 साल के प्रोफेशनल करियर को इस प्रकार एंजॉय करूंगा, यह मुझे नहीं पता था। लेवानदॉस्की को प्लेयर ऑफ द ईयर और हान्स फ्लिक को कोच ऑफ द ईयर और पेप गार्डियोला को कोच ऑफ द सेंचुरी बनने के लिए बधाई। आइकर कैसिलास और जेरार्ड पिके को करियर अवॉर्ड मिलने पर भी बधाई। मैं अपने एजेंट जॉर्ज मेंडिस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। दुबई में आकर मुझे बहुत अच्छा लगा। मैं अपने 21 मिलियन फैंस जिन्होंने मुझे वोट किया, उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ग्लोब सॉकर अवॉर्ड्स में प्लेयर ऑफ द सेंचुरी बनने के बाद रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रॉड्रिग्ज (दाएं) और बेटे क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर (बाएं) के साथ।

Comments

Popular posts from this blog

मोहम्मद सिराज के मुरीद सलमान बट:पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- सिराज की बॉडी लैंग्वेज और एग्रेशन दूसरे गेंदबाजों से कहीं बेहतर, इससे भारत को मजबूती मिली

क्रिकेट-फुटबॉल के ऑलराउंडर खिलाड़ी:एलिसा-रिचर्ड्स जैसे खिलाड़ी दोनों खेल प्रोफेशनल स्तर पर आजमा चुके हैं

अर्जेंटीना के नोट पर होगी मेसी की तस्वीर:वर्ल्ड कप जीत के बाद सरकार तैयार कर रही है योजना