Posts

Showing posts from December, 2019

एलन मस्क ने अपने आगामी ड्रैगन मिशन का सिमुलेशन वीडियो जारी किया, कैप्सूल की तरह नजर आया स्पेसशिप

Image
एलन मस्क ने अपने आगामी ड्रैगन मिशन का सिमुलेशन वीडियो जारी किया, कैप्सूल की तरह नजर आया स्पेसशिप https://ift.tt/2QeGp0c सैन फ्रांसिस्को. अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने को कंपनी के क्रू ड्रैगन मिशन का सिमुलेशन वीडियो ट्वीट किया है। सोमवार को जारी इस वीडियो में अंतरिक्ष यात्री कैप्सूल के आकार के स्पेसशिप में चढते नजर आ रहे हैं। इसमें काउंट डाउन, टेक ऑफ और फॉल्कॉन 9 रॉकेट से स्पेसशिप के अलग होने की प्रक्रिया भी दिखाई गई है। इस सिमुलेशन वीडियो में अंतरिक्षयान आईएसएस पर उतरता देखा जा सकता है। नासा ने उम्मीद जताई है कि स्पेस एक्स का अंतरिक्षयान क्रू के साथ आईएसएस के लिए उड़ान भरने के लिए अगले वर्ष की पहली चौथाई तक तैयार हो जाएगा। यह इस स्पेसशिप का दूसरा परीक्षण होगा। नवम्बर में स्पेस एक्स ने अपने नए पैसेंजर स्पेसक्राफ्ट का सिलसिलेवार स्टेटिक फायर इंजन टेस्ट किया था। इसके बाद अंतरिक्षयात्रियों के साथ इसके लॉन्चिंग का रास्ता साफ हो गया था। इससे पहले अप्रैल में परीक्षण के दौरान स्पेसक्राफ्ट तकनीकी खराबियों के कारण नष्ट हो गया था। अपने तीन मानवरहित स्पेसक्राफ्ट आईएसए

स्पॉट फिक्सिंग को लेकर बीसीसीआई के खिलाफ याचिका लगाने वाले आदित्य वर्मा के बेटे बिहार रणजी टीम में शामिल

Image
स्पॉट फिक्सिंग को लेकर बीसीसीआई के खिलाफ याचिका लगाने वाले आदित्य वर्मा के बेटे बिहार रणजी टीम में शामिल Dainik Bhaskar https://ift.tt/2F7HK2H खेल डेस्क . इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में स्पॉट फिक्सिंग को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले आदित्य वर्मा के बेटे लखन राजा को बिहार रणजी टीम में शामिल किया गया है।वह पटना में मिजोरम के खिलाफ होने वाले मैच में टीम का हिस्सा होंगे। इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘‘मेरे बेटे को आखिरकार बिहार की रणजी टीम में जगह मिल गई। मुझे यकीन है कि उसे मिजोरम के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन में भी जगह मिलेगी। उम्मीद करता हूं कि वह रन बनाएगा और टीम में अपनी जगह पक्की करेगा।’’ आदित्य 2013 में अनाधिकृत बिहार क्रिकेट संघ के सचिव थे आदित्य 2013 में अनाधिकृत बिहार क्रिकेट संघ(सीएबी) के सचिव थे। उन्होंने स्पॉट फिक्सिंग मामले में बीसीसीआई के खिलाफ याचिका दायर की थी और तत्कालीन अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को कोर्ट में घसीटा था। हालांकि, अब उनका बेटा लखन श्रीनिवासन की ही कंपनी इंडिया सीमेंट्स में काम करता है। वर्मा पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष के धुर विरोधी रहे, लेकिन नई दिल्ली

ऑस्ट्रेलिया की जेस डफिन मातृत्व अवकाश लेने वाली पहली खिलाड़ी बनीं, गर्भवती रहते हुए खेला था बिगबैश लीग

Image
ऑस्ट्रेलिया की जेस डफिन मातृत्व अवकाश लेने वाली पहली खिलाड़ी बनीं, गर्भवती रहते हुए खेला था बिगबैश लीग Dainik Bhaskar https://ift.tt/37mAOeb खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर जेस डफिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की नई पेरेंटल पॉलिसी के तहत मातृत्व अवकाश पर जाने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं। डफिन ने मंगलवार को सीए को अपने गर्भवती होने की खबर दी जिसके बाद वे खिलाड़ियों के लिये बनाई गई इस नई नीति के तहत मातृत्व अवकाश की हकदार बन गईं। वो नई नीति के तहत अवकाश पर जाने वाली पहली महिला क्रिकेटर भी हैं। डफिन ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की कि वे और उनके पति क्रिस जुलाई 2020 में अपने पहले बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं। इस बारे में बात करते हुए डफिन ने कहा, 'मुझे पता चला है कि मैं चार सप्ताह की गर्भवती हूं। मैं पूरे बिग बैश लीग टूर्नामेंट के दौरान भी गर्भवती थी। फिलहाल सभी लोग फरवरी में होने वाले विश्वकप की टीम के बारे में बात कर रहे हैं, तो मुझे लग रहा है कि जब सबको मेरी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलेगा तो वे हंसेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भी झटका लगेगा, लेकिन अब वे समझ जाएंगे कि

दुबई में छुट्टियां मनाकर रांची लौटे धोनी, संन्यास की खबरों पर कहा था- जनवरी तक मत पूछो

Image
दुबई में छुट्टियां मनाकर रांची लौटे धोनी, संन्यास की खबरों पर कहा था- जनवरी तक मत पूछो Dainik Bhaskar https://ift.tt/2u2CevT खेल डेस्क. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मंगलवार दुबई से रांची पहुंचे। वो क्रिसमस की छुट्टियां मनाने के लिए करीब एक सप्ताह तक दुबई में रहे। उनके फैन्स ने धोनी के रांची एयरपोर्ट पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। कैप्टन कूल के नाम से मशहूर धोनी विश्व कप 2019 के बाद से ही मैदान से दूर हैं। उनके भविष्य को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। करीब एक महीने पहले धोनी से जब इस बारे में सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि जनवरी 2020 तक इस बारे में कुछ न पूछा जाए। रांची में ही मनाएंगे नया साल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी नया साल यानी 2020 रांची में ही मनाएंगे। इसके पहले क्रिसमस की छुट्टियों के लिए वो करीब एक हफ्ते दुबई में थे। मंगलवार सुबह वो रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर नजर आए। उनके साथ पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी थीं। विश्व कप 2019 अगस्त में समाप्त हुआ था। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। ध

भारतीय प्रशंसक ने दक्षिण अफ्रीकी टीम की जीत पर मजाक उड़ाया, डेल स्टेन ने कहा- मूर्ख

Image
भारतीय प्रशंसक ने दक्षिण अफ्रीकी टीम की जीत पर मजाक उड़ाया, डेल स्टेन ने कहा- मूर्ख Dainik Bhaskar https://ift.tt/2F53tIy खेल डेस्क. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका टीम की 107 रन की जीत पर एक भारतीय प्रशंसक ने मजाक उड़ाया। दरअसल, अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने ट्वीट के जरिए अपनी टीम को बधाई दी थी। इस पर यूजर ने कहा, ‘‘द. अफ्रीका और स्टेन को इतना खुश नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह महज एक घरेलू जीत है।’’ इस पर स्टेन ने कहा, ‘‘इस लिहाज से तो भारत की भी घरेलू जीतों को काउंट नहीं करना चाहिए। मूर्ख, इससे भगवान को कुछ फर्क नहीं पड़ता।’’ अफ्रीका टीम ने फाफ दू प्लेसिस और नए मुख्च कोच मार्क बाउचर की देखरेख में 29 दिसंबर को इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल की। इस पर स्टेन ने ट्वीट कर अफ्रीकी टीम के तारीफों के पुल बांधे थे। उन्होंने कहा था कि यह देखकर अच्छा लग रहा है कि उनकी टीम शानदार वापसी के लिए तैयार है। ## टेस्ट चैम्पियनशिप में द. अफ्रीका की पहली जीत इंग्लैंड के खिलाफ जीत से पहले दक्षिण अफ्रीका ने लगातार 5 मैच हारे थे। वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भी टीम की यह पहली जी

भारतीय यूजर ने दक्षिण अफ्रीका की जीत को साधारण बताते हुए मजाक उड़ाया, डेल स्टेन ने खिंचाई कर दी

Image
भारतीय यूजर ने दक्षिण अफ्रीका की जीत को साधारण बताते हुए मजाक उड़ाया, डेल स्टेन ने खिंचाई कर दी Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SH6VRy खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने उनकी टीम की जीत को साधारण बताने वाले एक भारतीय यूजर की खिंचाई कर दी। हाल ही में स्टेन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल करने वाली अपनी टीम को बधाई देते हुए एक ट्वीट किया था। उसी ट्वीट पर कमेंट करते हुए सिद्धार्थ मिश्रा नाम के एक भारतीय यूजर ने इसे घरेलू जमीन पर मिली साधारण जीत बताते हुएउनका मजाक उड़ाया। फैन ने कमेंट में लिखा, 'घर पर खेल रहे हो, भगवान की खातिर शांत रहो'। दक्षिण अफ्रीका के लिए ये जीत बेहद खास थी, क्योंकि इससे पहले वो लगातार पांच टेस्ट मैच हार चुकी थी। ऐसे में उस यूजर का कमेंट पढ़कर स्टेन नाराज हो गए। उसे जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, 'अगर ऐसा है तो मेरे हिसाब से भारतीय टीम को भारत में मिली जीत को भी नहीं गिनना चाहिए, और हां बेवकूफ आदमी इस बात से भगवान को कुछ फर्क नहीं पड़ता।' स्टेन ने दक्षिण अफ्रीकी टीम की तारीफ में किया था ट्वीट इससे पहले दक्

भारतीय सीमा से सटे स्थानों पर मोबाइन नेटवर्क बैन हुआ, 1 करोड़ उपभोक्ता प्रभावित

Image
भारतीय सीमा से सटे स्थानों पर मोबाइन नेटवर्क बैन हुआ, 1 करोड़ उपभोक्ता प्रभावित https://ift.tt/39v6waQ ढ़ाका. बांग्लादेश सरकार ने भारतीय सीमा से सटे अपने इलाकों में मोबाइल नेटवर्क बैन कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया गया है। रविवार की रात सरकार से आदेश मिलने के बाद बांग्लादेश के टेलीकॉम्युनिकेशन रेग्युलेटरी कमीशन(बीटीआरसी) ने सोमवार को मोबाइल नेटवर्क पर बैन प्रभावी करने का आदेश जारी किया। भारतीय सीमा से 1 किमी. के दायरे में आने वाले सभी स्थानों पर इंटरनेट बंद होने से करीब 1 करोड़ उपभोक्ता प्रभावित हुए हैं। बीटीआरसी ने ग्रामीणफोन, टेलेटॉक, रोबी और बांग्लालिंक जैसे प्रमुख मीडिया सेवा प्रदाताओं से अगले आदेश तक नेटवर्क सस्पेंड करने का आदेश दिया है। इसके बाद इन चारों दूरसंचार कंपनियों ने अपने करीब 2000 ट्रांसरीसिवरों का बंद कर दिया है। देश के 32 जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई है बीटीआरसी चेयरमैन: इंटरनेट बैन करने का फैसला अस्थायी बीटीआरसी के चेयरमैन जहारुल हक ने कहा कि सरकार ने एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद मोबाइल इंटरनेट बंद करने का फैसला किय

श्रीलंका के थिसारा परेरा सेना में मेजर बने, दिनेश चंडीमल के साथ सैन्य टीम से खेलेंगे

Image
श्रीलंका के थिसारा परेरा सेना में मेजर बने, दिनेश चंडीमल के साथ सैन्य टीम से खेलेंगे Dainik Bhaskar https://ift.tt/2tltgd6 कोलंबो. श्रीलंकाई टीम के ऑलराउंडर थिसारा परेरा अब देश की सेना में मेजर भी बन गए हैं। खुद थिसारा ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। 30 साल के परेरा मध्यक्रम के आक्रामक बल्लेबाज और मीडियम पेसर हैं। थिसारा ने कहा- आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल शावेंद्र सिल्वा ने मुझे सेना में शामिल होने और इसी टीम से खेलने का न्योता दिया था। इस आमंत्रण को स्वीकार करके मुझे काफी खुशी हो रही है। सेना का शुक्रिया सेना में मेजर का पद स्वीकारने के बाद परेरा ने ट्विटर पर इसका ऐलान किया। कहा, “मैंने आर्मी कमांडर शावेंद्र सिल्वा का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है। मैं सेना में मेजर का पद ग्रहण कर रहा हूं। यह मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण क्षण है। इसके लिए सिल्वा सर का धन्यवाद। मैं क्रिकेट के क्षेत्र में सेना को सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा।” मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेरा श्रीलंकाई सेना की स्वैच्छिक रेजीमेंट में तैनात रहेंगे। दिनेश चंडीमल भी इसी रेजीमेंट में श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिन

पूर्व विश्व नंबर 1 मारिया शारापोवा 2020 की शुरुआत ब्रिसबेन ओपन से करेंगी, आखिरी बार यूएस ओपन में खेली थीं

Image
पूर्व विश्व नंबर 1 मारिया शारापोवा 2020 की शुरुआत ब्रिसबेन ओपन से करेंगी, आखिरी बार यूएस ओपन में खेली थीं Dainik Bhaskar https://ift.tt/2sCdr1n खेल डेस्क . पूर्व विश्व नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा 2020 की शुरुआत ब्रिसबेन ओपन से करेंगी। उन्हें इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है। यह 6-12 जनवरी के बीच खेला जाएगा। शारापोवा भी इसे लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा,‘‘मैं जब युवा थी तो कभी नहीं सोचा था कि तीस की उम्र पार करने के बाद भी खेलूंगी। लेकिन मुझे लगता है कि अब भी मुझमें काफी टेनिस बाकी है।जब तक मेरा कंधा ठीक रहता है और सेहत साथ देती है। तब तकमैं टेनिस खेलूंगी।’’ 32 साल की यह रूसी खिलाड़ी पिछले साल यूएस ओपन के बाद सेटेनिस कोर्ट से दूर हैं। उन्हें इस टूर्नामेंट के पहले राउंड में अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से हराया था। 2019 में कंधे की चोट के चलते शारापोवा 15 प्रतिस्पर्धी मैच ही खेल पाईं। वे लक्जमबर्ग ओपन में भी हिस्सा नहीं ले पाईं थीं। इसका उनकी रैंकिंग पर भी असर पड़ा। वे विश्व रैंकिंग में 133वें स्थान पर खिसक गईं। शारापोवा ने कह

मांजरेकर ने कमेंटेटर और विश्लेषक के तौर पर 2019 को सबसे खराब साल बताया, भोगले के साथ हुए विवाद पर गलती मानी

Image
मांजरेकर ने कमेंटेटर और विश्लेषक के तौर पर 2019 को सबसे खराब साल बताया, भोगले के साथ हुए विवाद पर गलती मानी Dainik Bhaskar https://ift.tt/39odRJj खेल डेस्क. पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का कहना है कि एक विश्लेषक और कमेंटेटर के तौर पर2019 उनके लिए सबसे खराब साल रहा। ये बात उन्होंने इस साल खेले गए विश्व कप के दौरान रवींद्र जडेजा के साथ हुए विवाद और कोलकाता में हुए डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ हुई बहस को लेकर कही। भोगले के साथ हुए विवाद को लेकर उन्होंने खुद की गलती मानी और अपने कमेंट को गैर-पेशेवर और अशोभनीय बताया। दोनों ही घटनाओं के बाद मांजरेकर की जमकर किरकिरी हुई थी और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया गया था। मांजरेकर ने एक क्रिकेट वेबसाइट से कहा, ‘‘मैंने इस पेशे (कमेंट्री) की शुरुआत साल 1997-98 के दौरान की थी, इसलिए यहां मुझे करीब 20-21 साल हो चुके हैं। विश्लेषक और कमेंटेटर के रूप में ये मेरा सबसे खराब साल रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जडेजा और मेरे बीच कोई गलतफहमी नहीं है, जैसा उन्होंने सुना, मैंने बिल्कुल वैसा ही कहा था। मैंने उनके लिए जो शब्द (बिट्स ए

दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को तीसरे वनडे में 5 विकेट से हराया, भारत ने 2-1 से सीरीज जीती

Image
दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को तीसरे वनडे में 5 विकेट से हराया, भारत ने 2-1 से सीरीज जीती Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZDIw0H खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम ने भारत को तीसरे यूथ वनडे में सोमवार को 5 विकेट से हरा दिया। हालांकि, टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत लिया। भारत ने द. अफ्रीका को पहले वनडे में 9 और दूसरे मुकाबले में 8 विकेट से हराया था। ईस्ट लंदन के बुफैलो पार्क में खेले गए तीसरे मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 192 रन बनाए थे। इसके जवाब में द. अफ्रीका ने 48.2 ओवर में 5 विकेट पर 193 बनाकर मैच जीत लिया। टीम इंडिया की ओर से कप्तान प्रियम गर्ग ने 52 और तिलक वर्मा ने 25 रन की पारी खेली। यशस्वी जयसवाल ने 2 विकेट लिए। वहीं, द. अफ्रीका के लिए जोनाथन बिर्ड ने 88 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। जबकि अचिले क्लोएटे और फेकू मोलेत्साने ने 2-2 विकेट हासिल किए। टीम इंडिया 19 जनवरी से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलेगी भारतीय टीम का पहला मुकाबला 19 जनवरी को श्रीलंका से होगा। टूर्नामेंट 17 जनवरी से शु

दक्षिण-पूर्व ऑस्ट्रेलिया भीषण आग की चपेट में, 4000 से ज्यादा लोग फंसे; हजारों ने घर छोड़ा

Image
दक्षिण-पूर्व ऑस्ट्रेलिया भीषण आग की चपेट में, 4000 से ज्यादा लोग फंसे; हजारों ने घर छोड़ा https://ift.tt/2SEZZVh मेलबॉर्न . दक्षिण-पूर्व ऑस्ट्रेलिया के जंगल भीषण आग की चपेट में है। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को तटवर्ती इलाके में विक्टोरिया स्टेट के मल्लकूटा शहर में 4 हजार से अधिक निवासी और पर्यटक फंसे हुए हैं। हजारों लोगों ने सुरक्षित जगहों पर शरण ली है। बचावकर्मी लोगों की मदद के लिएजुटे हैं। अधिकारी कई दिनों से ऑस्ट्रेलिया में गर्मियों की छुट्टियां मना रहे पर्यटकों को इलाके को खाली करने की चेतावनी दे रहे थे। मल्लकूटा के एक निवासी जेसन सेल्मेस ने कहा, “घर छोड़कर बाहर जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।” आग की लपटों के कारण आसमान चमकीले नारंगी रंग जैसा हो गया है और यह पूरे शहर में फैल रहा है। विक्टोरिया आपातकालीन सेवा ने बताया कि मल्लकूटा में तीन टीम मौजूद हैं। यह समुद्र तट पर 4,000 लोगों की देखभाल करेंगे। आपातकालीन सेवा विभागमेडिकल सेंटर स्थापित करने के साथ-साथ लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं। कई लोगों ने वहीं रहने का फैसला किया: फायर ऑफिसर फायर अथॉरिटी के प्रमुख स्ट

कश्मीर पर पाकिस्तान को सपोर्ट देने वाले तुर्की ने उसके 110 नागरिकों को स्वदेश भेजा, दो गंभीर

Image
कश्मीर पर पाकिस्तान को सपोर्ट देने वाले तुर्की ने उसके 110 नागरिकों को स्वदेश भेजा, दो गंभीर https://ift.tt/2rMB9I4 इस्लामाबाद. तुर्की ने पाकिस्तान के 110 नागरिकों को जबरन स्वदेश भेज दिया। ये सभी अवैध रूप से सड़क या समुद्र के रास्ते तुर्की में दाखिल हुए थे। बाद में इन्हें हिरासत में लिया गया। जिन पाकिस्तानियों को स्वदेश भेजा गया है, उनमें से दो की पसलियां और पैर में फ्रेंक्चर हैं। गुरुवार को अवैध तौर पर तुर्की जा रही एक बोट भी डूब गई थी। इसमें 25 पाकिस्तानी थे। इनमें से दो की मौत हो गई थी। तुर्की और मलेशिया ने यूएन में कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन किया था। इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर उतरा विमान तुर्की सरकार ने रविवार को एक विशेष विमान इस्लामाबाद भेजा। इसमें 110 पाकिस्तानी थे। दो की हालत बेहद गंभीर बताई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्यादातर लोगों को लंबे वक्त तक जेल में यातनाएं दी गईं। पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी के मुताबिक, तुर्की ने यह जानकारी नहीं दी कि उनकी जेलों में इस वक्त और कितने पाकिस्तानी नागरिक हैं। हालांकि, एजेंसी ने यह माना कि यह संख्या काफी ज्यादा हो सकत

एयरपोर्ट पर 10 साल के लड़के की टी-शर्ट बदलवाई, इस पर सांप बना था

Image
एयरपोर्ट पर 10 साल के लड़के की टी-शर्ट बदलवाई, इस पर सांप बना था https://ift.tt/2tjjhEQ जोहांसबर्ग . दक्षिण अफ्रीका के ओआर टांबो एयरपोर्ट पर एक 10 साल के लड़के की टी-शर्ट अधिकारियों ने बदलवा दी। वह परिवार के साथ 17 दिसंबर को न्यूजीलैंड से अफ्रीका की यात्रा पर गया था। चेक इन प्रक्रिया के दौरान दादा-दादी के साथ पहुंचे स्टीव लुकस की टी-शर्ट पर सांप बना हुआ था। अधिकारियों ने बच्चे को प्लेन में बोर्डिंग से पहले अपनी टी-शर्ट बदलने के लिए कहा। उनका तर्क था, सांप की तस्वीर से प्लेन के यात्री और क्रू मेंबर असहज हो सकते हैं। लिहाजा या तो बच्चा टी शर्ट उतारकर दूसरी पहने या फिर सांप के प्रिंट को दूसरे कपड़े से छिपा दें। लुकस की मां मार्गा और पिता स्टीव ने बताया, उनका बेटा काले रंग की टी-शर्ट पहने था। इस पर हरे रंग के सांप का प्रिंट था। देखने पर यह लुकस के कांधे से उतरता हुआ नजर आता था। इसे देखते ही जोहांसबर्ग के ओआर टांबो एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों ने कहा, प्लेन में स्नेक टॉय या फिर इसके प्रिंट वाले कपड़े पहनकर बोर्ड होने की इजाजत नहीं है। हम कोई विवाद नहीं चाहते थे, लिहाजा लुकस की टी-शर्ट को

अश्विन ने फैंस के सवाल पर कहा- आईपीएल में जो भी क्रीज पार करेगा, वह मांकड़िंग आउट होगा

Image
अश्विन ने फैंस के सवाल पर कहा- आईपीएल में जो भी क्रीज पार करेगा, वह मांकड़िंग आउट होगा Dainik Bhaskar https://ift.tt/2rHuxut खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मांकड़िंग रन आउट काफी चर्चा में रहा था। ट्विटरपर सोमवार को एक प्रशंसक आकाश ने अश्विन से पूछा कि आईपीएल 2020 में किस बल्लेबाज को मांकड़िंग रन आउट करेंगे? इसके जवाब में भारतीय गेंदबाज ने कहा कि जो भी क्रीज पार करेगा, वह मांकड़िंग आउट होगा। किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए अश्विन ने 25 मार्च 2019 को राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को मांकड़िंग आउट किया था। नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े बटलर को अश्विन ने उस वक्त रन आउट कर दिया, जब वे बॉल डालने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल गए थे। आउट होने के इस तरीके को 'मांकडिंग' कहा जाता है। एक बार सचिन ने अश्विन को रोका था हालांकि ये पहला मौका नहीं था जब अश्विन ने इस तरह से किसी बैट्समैन को रन आउट किया हो। 7 साल पहले हुए एक इंटरनेशनल मैच में भी उन्होंने एक बल्लेबाज को इसी तरह आउट किया था, लेकिन तब सचिन तेंदुलकर ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया थ

2023 से 4 दिवसीय टेस्ट की तैयारी, 2 साल में 60% मैच 5 से कम दिन में खत्म; गांगुली बोले- अभी कुछ कहना जल्दबाजी

Image
2023 से 4 दिवसीय टेस्ट की तैयारी, 2 साल में 60% मैच 5 से कम दिन में खत्म; गांगुली बोले- अभी कुछ कहना जल्दबाजी Dainik Bhaskar https://ift.tt/2F8Iwwk खेल डेस्क. टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए आईसीसी अब 5 की जगह 4 दिन के टेस्ट मैच कराने पर विचार कर रहा है। जानकारी के अनुसार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) अगले साल इस संबंध में अन्य बोर्ड के अधिकारियों के साथ चर्चा करने जा रही है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है कि पिछले दो साल में 60% टेस्ट के रिजल्ट चार या कम दिन में ही आ गए। 2018 से 2019 के बीच 87 टेस्ट हुए। 52 मैच चार या कम दिन में ही खत्म हो गए। 2023 से टेस्ट चैंपियनशिप से इसे लागू किया जा सकता है। लेकिन सभी देशों के राजी होने की संभावना कम है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि अभी इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हम प्रपोजल देखकर ही कोई फैसला लेंगे। हर देश में टी20 लीग के कारण भी टेस्ट के दिन में कटौती की बात चल रही है। 2015 से 2023 के कैलेंडर को देखें तो अगर पांच की जगह चार दिन के टेस्ट होते तो 335 दिन बच जाते, जो काफी महत्वपूर्ण है। इससे टेस्ट सीरीज की संख्या

दुनिया की सबसे कठिन रेस में से एक, ऑस्ट्रेलिया की टीम ओवरऑल चैम्पियन बनी

Image
दुनिया की सबसे कठिन रेस में से एक, ऑस्ट्रेलिया की टीम ओवरऑल चैम्पियन बनी Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SBAhkx खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया की सिडनी-होबार्ट यॉट रेस बॉक्सिंग डे पर शुरू हुई। इसे दुनिया की सबसे कठिन यॉट रेस में से एक माना जाता है। 1170 किमी की इस रेस में ऑस्ट्रेलिया की यॉट इची बेन ओवरऑल चैम्पियन बनी। इची बेन यॉट ने दूसरी बार टेटरसेल कप जीता। टीम हेंडीकेप विनर भी बनी। हेंडीकेप यानी सेलिंग कैटेगरी में टीम ने रेस जीती। इची बेन यॉट ने रेस दो दिन 6 घंटे 18.05 मिनट में पूरी की। ऑस्ट्रेलिया की कोमांचे यॉट ने लाइन ऑनर्स कैटेगरी में तीसरी बार टाइटल जीता। इस यॉट ने एक दिन 18 घंटे 30.24 मिनट में रेस पूरी की। लाइन ऑनर्स कैटेगरी का मतलबकिसी यॉट रेस में जो यॉट सबसे पहले फिनिश लाइन क्रॉस करती है, वह जीत जाती है। सिडनी-होबार्ट यॉट रेस का दायरा 1170 किमी रेस दो दिन 6 घंटे 18.05 मिनट में पूरी हुई कोमांचे यॉट ने एक दिन 18 घंटे 30.24 मिनट में रेस पूरी की Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today इची बेन यॉट ने रेस दो दिन 6 घंटे 18.05 मिनट में पूरी की।

रोनाल्डो को रिकॉर्ड छठी बार ग्लोब सॉकर अवॉर्ड, लूसी ब्रॉन्ज सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर

Image
रोनाल्डो को रिकॉर्ड छठी बार ग्लोब सॉकर अवॉर्ड, लूसी ब्रॉन्ज सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर Dainik Bhaskar https://ift.tt/2tgC2sN खेल डेस्क. पुर्तगाल के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को दुबई में ग्लोब सॉकर अवॉर्ड मिला। वे रिकॉर्ड छठी बार इस अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ पुरुष फुटबॉलर चुने गए। युवेंटस के रोनाल्डो ने 9 साल में छठी बार अवॉर्ड जीता। उन्हें लगातार चौथी बार यह अवॉर्ड मिला। वहीं, इंग्लैंड की लूसी ब्रॉन्ज सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर बनीं। लिवरपूल के जुर्गेन क्लोप सर्वश्रेष्ठ मैनेजर रहे। रोनाल्डो इस साल बेलेन डि ओर में लियोनेल मेसी और वर्जिल वान डिक के बाद तीसरे नंबर पर रहे थे। 34 साल के रोनाल्डो ने 2018-19 में युवेंटस को सीरी ए चैंपियन बनाया था। रोनाल्डो ने कहा, ‘‘मैं परिवार, गर्लफ्रेंड, बच्चों, अपने फैंस, एजेंट और दुबई को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया।’’ अन्य अवॉर्ड विनर बेस्ट क्लब: लिवरपूल, बेस्ट कोच: जुर्गेन क्लोप (लिवरपूल), बेस्ट गोलकीपर: एलिसन बेकर (लिवरपूल, ब्राजील), बेस्ट रिविलेशन प्लेयर: जोआओ फेलिक्स (एटलेटिको मैड्रिड, पुर्तगाल), बेस्ट महिला खिलाड़ी

5000 वर्ग किमी में वन उगाने का लक्ष्य, पौधों में हो रहा सीवेज के पानी का इस्तेमाल

Image
5000 वर्ग किमी में वन उगाने का लक्ष्य, पौधों में हो रहा सीवेज के पानी का इस्तेमाल https://ift.tt/2Qd2nRe काहिरा. मिस्र (इजिप्ट) सरकार अपने यहां 5,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में जंगल उगा रही है। पौधों के लिए बहुत बड़ी मात्रा में सीवेज का पानी रीसाइकिल करके रेगिस्तान में छिड़का जा रहा है। आने वाले कुछ समय बाद यहां लाखों पेड़-पौधे नजर आ सकते हैं। छात्र ड्रिप सिंचाई तकनीक से सहारा के रेगिस्तान में पौधे रोप रहे हैं। इस देश का 96 प्रतिशत भू-भाग रेतीला है और यहां बारिश भी बहुत कम होती है। मिस्र के वैज्ञानिकों ने कहा कि जंगल बसाने का ये प्रोजेक्ट जर्मनी और मिस्र की साझा योजना का हिस्सा है। इस प्रोजेक्ट के लिए जर्मनी ने बहुत बड़ी राशि की मदद दी है। यह प्रोजेक्ट इस्माइलिया शहर के पास चलाया जा रहा है। इसके लिए बाकायदा एक बड़ी रिसर्च टीम लगी हुई है। दोनों देशों के छात्र इसमें मदद कर रहे हैं। म्यूनिख तकनीकी यूनिवर्सिटी के छात्र सेबास्टियान रासेल भी इसी सिलसिले में यहां पहुंचे हैं। इसलिए इस्माइलिया के पास पहले वन उगाने का लक्ष्य इस्माइलिया शहर काहिरा से दो घंटे की दूरी पर बसा है, यहां तपता रेगिस्ता

दुनिया का सबसे ऊंचा कंक्रीट ब्रिज टावर आज खुलेगा, ऊंचाई 110 मंजिल इमारत के बराबर है

Image
दुनिया का सबसे ऊंचा कंक्रीट ब्रिज टावर आज खुलेगा, ऊंचाई 110 मंजिल इमारत के बराबर है https://ift.tt/358hSyo बीजिंग. नए सांस्कृतिक पर्यटन पर काम कर रहे चीन ने पिंगटांग और लुओडियान नामक दो काउंटी को जोड़ने के लिए दुनिया का सबसे ऊंचा पिगटांग ग्रांड कंक्रीट टावर ब्रिज तैयार किया है। दक्षिण-पश्चिम चीन के गियाझोऊ प्रांत में स्थित इन दोनों पहाड़ी क्षेत्रों तक अब सुगमता से पहुंचा जा सकेगा। 2135 मीटर लंबे इस ब्रिज पर मंगलवार से यातायात शुरू होगा। इस ब्रिज से जुड़े 93 किमी लंबे पिंगटांग-लुओडिआन एक्सप्रेसवे का भी उद्घाटन होगा। एक्सप्रेसवे और ब्रिज बनने से दोनों क्षेत्रों के बीच की दूरी तय करने का समय ढाई घंटे से घटकर एक घंटा रह जाएगा। यह ब्रिज तीन टावर पर खड़ा है काओडु नदी घाटी में 332 मीटर ऊपर बना यह ब्रिज तीन टावर पर खड़ा है। इसकी ऊंचाई 110 मंजिला इमारत के बराबर है। दरअसल, चीन पहाड़ी प्रांतों की गरीबी दूर करने के लिए वहां पर्यटन सुविधाएं बढ़ा रहा है। यह ब्रिज इसी कवायद का हिस्सा है। इस पर 2016 में काम शुरू हुआ था। इस ब्रिज पर वाहन 80 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकेंगे। इस पर वाहन 8

तस्वीरों में भारत की 10 सफलताएं: टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीती, बैडमिंटन में सिंधु तो बॉक्सिंग में मैरीकॉम ने रिकॉर्ड बनाए

Image
तस्वीरों में भारत की 10 सफलताएं: टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीती, बैडमिंटन में सिंधु तो बॉक्सिंग में मैरीकॉम ने रिकॉर्ड बनाए Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QbLhU8 खेल डेस्क. इस दशक की शुरुआत में भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की। भारत को रिकॉर्ड 102 पदक हासिल हुए। इससे पहले कभी भी उसने 100 पदक नहीं जीते थे। वहीं, 2011 में भारतीय टीम 28 साल बाद वनडे क्रिकेट की चैम्पियन बनी। 2013 में चैम्पियन ट्रॉफी भी जीती। उसके अगले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में भी भारत का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। 2015 में महिला हॉकी टीम 36 साल बाद ओलिंपिक का टिकट हासिल करने में सफल रही तो 2019 में पीवी सिंघु वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीत गईं। मैरीकॉम ने वर्ल्ड बॉक्सिंग में रिकॉर्ड आठवीं बार पदक अपने नाम की। पिछले 10 सालों में खेलों की दुनिया से भारत के लिए कई बेहतरीन तस्वीरें सामने आईं। ऐसी ही 10 झलकियां... Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Sports News Review In Photos 2019; MS Dhoni, PV Sindhu, MC Mary Kom, Indian Women Hockey team

2023 से चार दिन के टेस्ट मैच हो सकते हैं, आईसीसी अगले साल इस पर फैसला लेगी

Image
2023 से चार दिन के टेस्ट मैच हो सकते हैं, आईसीसी अगले साल इस पर फैसला लेगी Dainik Bhaskar https://ift.tt/2tZAJ1v खेल डेस्क. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) क्रिकेट कैलेंडर के व्यस्त कार्यक्रम को सहज बनाने के लिए टेस्ट के दिनों को घटाकर पांच के बजाय चार दिन करने पर विचार कर रहा है। ऐसा 2023 से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप से हो सकता है। आईसीसी की क्रिकेट समिति अगले साल इस पर फैसला ले सकती है। सदस्य देशों से बात करने के बाद ही बदलाव को अमल में लाया जाएगा। आईसीसी के सामने द्विपक्षीय और अन्य तरह के टूर्नामेंट के लिए समय बढ़ाए जाने के लिए मांग उठ रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी आईसीसी से ज्यादा द्विपक्षीय सीरीज को कैलेंडर में जगह देने की मांग की है। इसके अलावा दुनिया में भर में बढ़ती टी-20 और टेस्ट मैच के आयोजन में ज्यादा खर्च पर भी इसके कारणों में शामिल हैं। ‘अगले 12 से 18 महीने में जरूर कोई फैसला करेंगे’ क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के सीईओ केविन रॉबर्ट्स ने कहा,‘‘चार दिनों के टेस्ट को लेकर हमें गंभीरता से विचार करना होगा। यह ऐसा है जिसे भावनाओं से परे होकर सो

यूनिवर्सिटी पेपर में जाकिर नाइक पर सवाल का विरोध, धर्मगुरू बोले- वो छात्रों की सोच को जहरीला बना देगा

Image
यूनिवर्सिटी पेपर में जाकिर नाइक पर सवाल का विरोध, धर्मगुरू बोले- वो छात्रों की सोच को जहरीला बना देगा https://ift.tt/37kExsI कुआलालम्पुर. भारत के भगोड़े जाकिर नाइक पर यूनिवर्सिटी क्वेश्चन पेपर में पूछे गए सवाल पर बवाल बढ़ता जा रहा है। मलेशिया सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने कहा- यह यूनिवर्सिटी का आंतरिक मामला है। उन्हें स्वायत्ता प्राप्त है और वो अपने यहां शिक्षा का स्तर निर्धारित करने के लिए स्वतंत्र हैं। दूसरी तरफ, स्थानीय धार्मिक गुरू यूनिवर्सिटी की आलोचना कर रहे हैं। पेनांग के प्रभावशाली मुफ्ती ने कहा- नाइक छात्रों की सोच को जहरीला बना सकता है। वहीं, यूनिवर्सिटी ने कहा- हम मामले की बारीकी से जांच करा रहे हैं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। सवाल पर बवाल कुछ दिनों पहले ‘यूनिवर्सिटी मलेशिया पर्लिश’ (यूएनआईएमएपी) में परीक्षाएं आयोजित की गईं। एक प्रश्नपत्र में जाकिर को इस्लामिक आदर्श बताते हुए सवाल पूछा गया। चार विकल्पों में से उत्तर देना था। विवाद यहीं से शुरू हुआ। सत्तारूढ़ पार्टी समेत कई सियासी दलों ने इसका विरोध किया। विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव बढ़ा तो उसने बयान जारी किया। कहा,

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव, चोटिल एबॉट की जगह पर डार्सी शॉर्ट शामिल

Image
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव, चोटिल एबॉट की जगह पर डार्सी शॉर्ट शामिल Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QzvkWu खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए चोटिल गेंदबाज सीन एबॉट की जगह पर ऑलराउंडर डार्सी शॉर्ट को टीम में शामिल किया है। बिग बैश लीग के एक मैच के दौरान एबॉट को साइड स्ट्रेन हो गया, जिसके बाद उन्हें चार हफ्ते के आराम की सलाह दी गई। जिसके चलते वे टीम से बाहर हो गए। एरोन फिंच के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले महीने भारत दौरे पर आएगी और मेजबान टीम के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। टीम में हुए बदलाव के बारे में जानकारी देते हुए सिलेक्शन कमेटी के संयोजक ट्रेवर होन्स ने बताया, 'सीन के लिए ये बेहद दुर्भाग्यजनक रहा, क्योंकि वे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड कप के लिए बनाई जाने वाला टीम की योजनाओं का हिस्सा हैं।' वहीं डार्सी के शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा, 'डार्सी के आ जाने से टीम को एक और स्पिन ऑलराउंडर मिल गया है। टीम में चार विश्वस्तरीय तेज गेंदबाज पहले से हैं, जिसके चलते टीम काफी संतुलित बन गई ह

विज्डन ने दशक की टी-20 टीम घोषित की; कोहली, बुमराह शामिल लेकिन धोनी बाहर, कोई पाकिस्तानी भी नहीं

Image
विज्डन ने दशक की टी-20 टीम घोषित की; कोहली, बुमराह शामिल लेकिन धोनी बाहर, कोई पाकिस्तानी भी नहीं Dainik Bhaskar https://ift.tt/2swG687 खेल डेस्क. क्रिकेट की बाईबल कही जाने वाली विज्डन मैग्जीन ने दशक की टी20 टीम घोषित की है। इसमें भारत के विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को जगह दी गई है। हैरानी वाली बात ये है कि टीम में महेंद्र सिंह धोनी को शामिल नहीं किया गया। कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान एरोन फिंच को दी गई है। अफगानिस्तान के राशिद खान और मोहम्मद नबी तो इस टीम में शुमार हैं लेकिन पाकिस्तान का कोई प्लेयर यहां नजर नहीं आता। मुनरो का नाम चौंकाने वाला विज्डन की दशक की टी20 टीम में कई नामी चेहरे नजर नहीं आते। जैसे महेंद्र सिंह धोनी और बेन स्टोक्स या डेवि़ड वॉर्नर। दूसरी तरफ, अफगानिस्तान के दो प्लेयर सूची में शामिल हैं। दोनों ही मुख्य रूप से स्पिनर्स हैं। मोहम्मद नबी ऑफ स्पिनर हैं तो राशिद खान अपनी सटीक लेग ब्रेक बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं। इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म पेसर डेविड विली का नाम भी चौंकाता है। उनके पास रफ्तार और उछाल है लेकिन डेथ ओवर्स में वो ज्यादा कामयाब नहीं रहे। कोहली

Popular posts from this blog

मोहम्मद सिराज के मुरीद सलमान बट:पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- सिराज की बॉडी लैंग्वेज और एग्रेशन दूसरे गेंदबाजों से कहीं बेहतर, इससे भारत को मजबूती मिली

क्रिकेट-फुटबॉल के ऑलराउंडर खिलाड़ी:एलिसा-रिचर्ड्स जैसे खिलाड़ी दोनों खेल प्रोफेशनल स्तर पर आजमा चुके हैं

अर्जेंटीना के नोट पर होगी मेसी की तस्वीर:वर्ल्ड कप जीत के बाद सरकार तैयार कर रही है योजना