दुनिया का सबसे ऊंचा कंक्रीट ब्रिज टावर आज खुलेगा, ऊंचाई 110 मंजिल इमारत के बराबर है

दुनिया का सबसे ऊंचा कंक्रीट ब्रिज टावर आज खुलेगा, ऊंचाई 110 मंजिल इमारत के बराबर है
https://ift.tt/358hSyo

बीजिंग. नए सांस्कृतिक पर्यटन पर काम कर रहे चीन ने पिंगटांग और लुओडियान नामक दो काउंटी को जोड़ने के लिए दुनिया का सबसे ऊंचा पिगटांग ग्रांड कंक्रीट टावर ब्रिज तैयार किया है। दक्षिण-पश्चिम चीन के गियाझोऊ प्रांत में स्थित इन दोनों पहाड़ी क्षेत्रों तक अब सुगमता से पहुंचा जा सकेगा।

2135 मीटर लंबे इस ब्रिज पर मंगलवार से यातायात शुरू होगा। इस ब्रिज से जुड़े 93 किमी लंबे पिंगटांग-लुओडिआन एक्सप्रेसवे का भी उद्घाटन होगा। एक्सप्रेसवे और ब्रिज बनने से दोनों क्षेत्रों के बीच की दूरी तय करने का समय ढाई घंटे से घटकर एक घंटा रह जाएगा।

यह ब्रिज तीन टावर पर खड़ा है
काओडु नदी घाटी में 332 मीटर ऊपर बना यह ब्रिज तीन टावर पर खड़ा है। इसकी ऊंचाई 110 मंजिला इमारत के बराबर है। दरअसल, चीन पहाड़ी प्रांतों की गरीबी दूर करने के लिए वहां पर्यटन सुविधाएं बढ़ा रहा है। यह ब्रिज इसी कवायद का हिस्सा है। इस पर 2016 में काम शुरू हुआ था। इस ब्रिज पर वाहन 80 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकेंगे।

  • इस पर वाहन 80 किमी की रफ्तार से दौड़ सकेंगे
  • 1500 करोड़ रुपए लागत आई
  • ब्रिज 2135 मीटर लंबा है
  • ब्रिज काओडु नदी घाटी में 332 मीटर ऊपर बना है


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The world's tallest concrete bridge tower will open today, its height is equal to 110-storey building

Comments

Popular posts from this blog

मोहम्मद सिराज के मुरीद सलमान बट:पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- सिराज की बॉडी लैंग्वेज और एग्रेशन दूसरे गेंदबाजों से कहीं बेहतर, इससे भारत को मजबूती मिली

क्रिकेट-फुटबॉल के ऑलराउंडर खिलाड़ी:एलिसा-रिचर्ड्स जैसे खिलाड़ी दोनों खेल प्रोफेशनल स्तर पर आजमा चुके हैं

अर्जेंटीना के नोट पर होगी मेसी की तस्वीर:वर्ल्ड कप जीत के बाद सरकार तैयार कर रही है योजना