दो महीने में साइकिल नहीं सुधारी, 5वीं के छात्र ने पुलिस में की शिकायत, 24 घंटे में सुधरी

दो महीने में साइकिल नहीं सुधारी, 5वीं के छात्र ने पुलिस में की शिकायत, 24 घंटे में सुधरी
https://ift.tt/2qWTcKX

तिरुवनंतपुरम. कोझिकोड के एलाम्पिल्ड केस्कूल के 5वीं कक्षा के एक छात्र ने 25 नवंबर को मेप्पायुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी। नोटबुक के पेज पर मलयालम में लिखा, उसने और उसके भाई ने 5 सितंबर को दुकानदार को साइकिल सुधारने दी थी। दो महीने में भी नहीं सुधारी। 10 साल के छात्र की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और अगले ही दिन साइकिल मिल गई।

अपनी शिकायत में अबिन ने लिखा, दुकानदान को साइकिल ठीक करने के लिए 200 रुपए एडवांश में दिए। नवंबर खत्म होने को है। दुकानदार ने 2 महीने में साइकिल नहीं सुधारी। कई बार दुकान बंद भी मिली। पुलिस जल्द ही साइकिल दिलाने में मदद करें।

इस कारण हुई देरी
शिकायत के बाद बीट ऑफिसर राधिका एनपी ने माना, छात्र की शिकायत जायज थी और मामले में हस्तक्षेप जरूरी था। पूछताछ में पुलिस को दुकानदार ने बताया, वह बीमार होने के कारण कुछ दिन दुकान नहीं खोल पाया। इसके बाद बेटे की शादी में व्यस्त हो गया। दुकानदार ने पुलिस से वादा किया, गुरुवार को वह छात्र की साइकिल ठीक कर देगा।

साइकिल के साथ शेयर की फोटो
मामले का अपडेट पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर भी किया। शिकायत के बाद लड़के को साइकिल मिल गई है। पेज पर पर साइकिल के साथ दोनों भाइयों की फोटो भी शेयर की गई।

DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No cycle improved in two months, 5th student complained to police, improved in 24 hours

Comments

Popular posts from this blog

मोहम्मद सिराज के मुरीद सलमान बट:पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- सिराज की बॉडी लैंग्वेज और एग्रेशन दूसरे गेंदबाजों से कहीं बेहतर, इससे भारत को मजबूती मिली

क्रिकेट-फुटबॉल के ऑलराउंडर खिलाड़ी:एलिसा-रिचर्ड्स जैसे खिलाड़ी दोनों खेल प्रोफेशनल स्तर पर आजमा चुके हैं

अर्जेंटीना के नोट पर होगी मेसी की तस्वीर:वर्ल्ड कप जीत के बाद सरकार तैयार कर रही है योजना