बाबर आजम के बल्लेबाजी क्रम विवाद पर अजहर अली ने कहा- इसके लिए पूर्व मैनेजमेंट को जिम्मेदार

बाबर आजम के बल्लेबाजी क्रम विवाद पर अजहर अली ने कहा- इसके लिए पूर्व मैनेजमेंट को जिम्मेदार
Dainik Bhaskar
https://ift.tt/2rv6BKe

खेल डेस्क. पाकिस्तान क्रिकेट में इन दिनों बाबर आजम के निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरने को लेकर विवाद चल रहा है। अब टीम के टेस्ट कप्तान अजहर अली ने इसके लिए पूर्व मैनेजमेंट को जिम्मेदार ठहराया है। उनके मुताबिक बाबर को निचले क्रम पर भेजने का फैसला पिछले मैनेजमेंट ने लिया था। अली ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि टीम के पूर्व हेड कोच मिकी आर्थर के कार्यकाल में बाबर ज्यादातर बार नंबर छह पर बल्लेबाजी करने उतरते थे। हालांकि मिस्बाह उल हक के कोच बनने के बाद उनके बल्लेबाजी क्रम में बदलाव हो गया और हाल ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट की दोनों पारियों में उन्हें पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया।

पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) की ओर से जारी पोडकास्ट में अजहर ने बताया कि अब वे बाबर के बल्लेबाजी क्रम को और जल्दी करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा, 'पिछले मैनेजमेंट ने उन्हें बल्लेबाजी के लिए निचले क्रम में रखा था, ताकि वे यहां (टेस्ट क्रिकेट) खुद को स्थापित कर सकें। हालांकि तब भी किसी को उनकी काबिलियत पर कोई शक नहीं था। लेकिन अब हम उनका बल्लेबाजी क्रम धीरे-धीरे बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं। हम सब जानते हैं कि वे बेहद शानदार हैं, लेकिन साथ ही हमें उसे एक ऐसे बल्लेबाजी क्रम पर रखना भी जरूरी है, जहां पर वो रन बनाता रहे।'

आजम ने दूसरी पारी में लगाया था शतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद से ही बाबर आजम के बल्लेबाजी क्रम को लेकर पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट की किरकिरी हो रही है। इस मैच में जहां पाकिस्तान के लगभग सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए थे, वहीं आजम ने विपरीत परिस्थितियों में धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए करियर का दूसरा टेस्ट शतक लगाया था। जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इयान चैपल ने आजम का बल्लेबाजी क्रम बदलते हुए उन्हें नंबर चार या उससे पहले बल्लेबाजी करने की सलाह दी थी। पाकिस्तानी टीम ये मैच पारी और 5 रन से हार गई थी।

बाबर की तारीफ में इमरान ने वसीम को भेजा मैसेज

इमरान खान ने टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को मैसेज भेजते हुए बाबर आजम की तारीफ की थी। उनसे मिले मैसेज के बारे में बताते हुए वसीम ने कहा था, 'पीएम इमरान खान ने मुझे मैसेज करते हुए बाबर आजम को उनकी बल्लेबाजी के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने ये भी उल्लेख किया कि क्रिकेट की उनकी समझ के मुताबिक बाबर बेहद अच्छे बल्लेबाज हैं। इतनी अच्छी तकनीक के साथ उन्हें नंबर चार पर बल्लेबाजी करना चाहिए।'

चैपल बोले- उन्हें कम से कम नंबर चार पर खेलना चाहिए

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इयान चैपल ने भी बाबर जैसे बल्लेबाज को पांचवें नंबर पर भेजने के लिए पाकिस्तानी टीम प्रबंधन की आलोचना की थी। चैपल ने कहा था, 'मुझे लगता है कि वो (बाबर आजम) एक बहुत अच्छा खिलाड़ी है, लेकिन पाकिस्तान उसे थोड़ा और ऊपर भेजते हुए उसका ज्यादा बेहतर उपयोग कर सकता है। कम से कम चार नंबर पर। मैच में उसे नंबर चार पर बल्लेबाजी करना चाहिए थी और मैं उसे नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहता हूं। लेकिन निश्चित रूप से चार नंबर के बाद तो नहीं।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान अजहर अली। (फाइल फोटो)

Comments

Popular posts from this blog

मोहम्मद सिराज के मुरीद सलमान बट:पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- सिराज की बॉडी लैंग्वेज और एग्रेशन दूसरे गेंदबाजों से कहीं बेहतर, इससे भारत को मजबूती मिली

क्रिकेट-फुटबॉल के ऑलराउंडर खिलाड़ी:एलिसा-रिचर्ड्स जैसे खिलाड़ी दोनों खेल प्रोफेशनल स्तर पर आजमा चुके हैं

अर्जेंटीना के नोट पर होगी मेसी की तस्वीर:वर्ल्ड कप जीत के बाद सरकार तैयार कर रही है योजना