न्यूजीलैंड  ने दूसरा टेस्ट एक पारी और 176 रन से जीता; ICCरैंकिंग में पहली बार वर्ल्ड नंबर वन बनी कीवी टीम

न्यूजीलैंड  ने दूसरा टेस्ट एक पारी और 176 रन से जीता; ICCरैंकिंग में पहली बार वर्ल्ड नंबर वन बनी कीवी टीम
Dainik Bhaskar
https://ift.tt/3pTBEIF

न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान को टी-20 सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को एक पारी और176 रन से हराया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से कब्जा कर लिया। न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट 101 रन से जीता था। इसके साथ ही पहली बार न्यूजीलैंड की टीम ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गई है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा जमाया था।

इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की फाइनल की उम्मीदें बरकरार है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल जून में खेला जाना है। न्यूजीलैंड ने लगातार 6 मैच जीते हैं। वहीं होम ग्राउंड पर अब तक लगातार खेले 17 मैचों में हार नहीं मिली है।

पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 186 रन ही बना सकी

पाकिस्तान की टीम ने दूसरी पारी में 186 रन ही बना सकी। पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज दूसरी पारी में 50 रन नहीं बना सका। अजहर अली और जफर गौहर ही 37-37 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। केएल जेम्सन ने दूसरी पारी में 48 रन देकर 6 विकेट लिए। वे अब तक खेले 6 टेस्ट मैचों में 36 विकेट ले चुके हैं।
वहीं ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट लिए। वहीं टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने शाहीन अफरीदी का विकेट लिया।

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 6 विकेट पर 659 रन पर पारी घोषित की थी
वहीं न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करत हुए पहली पारी में 6 विकेट पर 659 रन बनाकर पारी को घोषित कर दी थी। केन विलियम्सन ने 238 और हेनरी निकोल्स ने 157 और डेरिल मिचेल ने नाबाद 102 रन बनाए। वहीं पहली पारी में पाकिस्तान ने 297 रन ही बना सकी। पाकिस्तान को इसी महीने साउथ अफ्रीका के साथ घरेलू सीरीज खेलना है। जिसमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ पांच टी-20 मैचों की सीरीज शामिल है।

ICC रैंकिंग में टॉप पांच टीमें

रैंकिंग टीम पॉइंट
1 न्यूजीलैंड 118
2 ऑस्ट्रेलिया 116
3 इंडिया 114
4 इंग्लैंड 106
5 साउथ अफ्रीका 96


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। न्यूजीलैंड की यह लगातार छठी जीत है। वहीं न्यूजीलैंड पहली बार ICC टेस्ट वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गई है।

Comments

Popular posts from this blog

मोहम्मद सिराज के मुरीद सलमान बट:पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- सिराज की बॉडी लैंग्वेज और एग्रेशन दूसरे गेंदबाजों से कहीं बेहतर, इससे भारत को मजबूती मिली

क्रिकेट-फुटबॉल के ऑलराउंडर खिलाड़ी:एलिसा-रिचर्ड्स जैसे खिलाड़ी दोनों खेल प्रोफेशनल स्तर पर आजमा चुके हैं

अर्जेंटीना के नोट पर होगी मेसी की तस्वीर:वर्ल्ड कप जीत के बाद सरकार तैयार कर रही है योजना