कहा- बोर्ड ने औसत खिलाड़ियों को टीम में जगह दी, न्यूजीलैंड के खिलाफ स्कूली स्तर का क्रिकेट खेल रहा पाकिस्तान

कहा- बोर्ड ने औसत खिलाड़ियों को टीम में जगह दी, न्यूजीलैंड के खिलाफ स्कूली स्तर का क्रिकेट खेल रहा पाकिस्तान
Dainik Bhaskar
https://ift.tt/38gjTgQ

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 8 रन बना लिए थे। न्यूजीलैंड का पाकिस्तान पर फिलहाल 354 रन की बढ़त है। ऐसे में पाक पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है।

पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी स्कूल लेवल की क्रिकेट खेल रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर औसत खिलाड़ियों को जगह देने के लिए भी जमकर निशाना साधा।

PCB एक औसत टीम बनकर रह गई
शोएब अख्तर ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने कहा कि PCB ने जो बोया है वही हासिल कर पा रहे हैं। उनकी पॉलिसी किसी को भी समझ नहीं आ रही। PCB ने औसत खिलाड़ियों को टीम में जगह दिया और वे लगातार पाकिस्तान को एक औसत टीम बनाने पर तुल हुए हैं।

पाकिस्तानी टीम हर जगह एक्सपोज हो जाती है
अख्तर ने कहा कि इससे पाकिस्तान टीम और नीचे गिरती जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह की PCB की पॉलिसी है, ऐसे में आगे भी ऐसे ही औसत रिजल्ट आएंगे। अख्तर ने कहा, ''पाकिस्तानी टीम विदेश में जहां भी टेस्ट क्रिकेट खेलती है, उन्हें एक्सपोज कर दिया जाता है।''

पाकिस्तानी टीम स्कूल लेवल का क्रिकेट खेल रही
अख्तर ने कहा, ''पाकिस्तानी टीम इस वक्त स्कूल लेवल का क्रिकेट खेल रही है और PCB ने उन्हें स्कूल लेवल क्रिकेटर्स बना दिया है। अब वे एकबार फिर मैनेजमेंट को बदलने की सोच रहे हैं, लेकिन इससे क्या फायदा होगा। आप कब चेंज होंगे? खिलाड़ी कब चेंज होंगे।''

विलियम्सन ने 2021 का पहला दोहरा शतक लगाया
मंगलवार को न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टेस्ट क्रिकेट में 2021 का पहला दोहरा शतक लगाया। विलियम्सन ने मैच की पहली पारी में 238 रन बनाए। इसी के साथ वे न्यूजीलैंड के सबसे तेज 7 हजार टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। यह टेस्ट में उनका ओवरऑल चौथा दोहरा शतक रहा। पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट पर 659 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।

पाकिस्तानी टीम ने पहली पारी में बनाए 297 रन
वहीं, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम 297 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से अजहर अली ने सबसे ज्यादा 93 रन और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 61 और फहीम अशरफ ने 48 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से काइल जेमीसन ने 5 विकेट चटकाए। वहीं, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट को 2-2 विकेट मिले। मैट हेनरी को 1 विकेट मिला। पहली पारी में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान पर 362 रन की बढ़त ली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शोएब अख्तर ने PCB पर औसत खिलाड़ियों को जगह देने के लिए भी जमकर निशाना साधा।  

Comments

Popular posts from this blog

मोहम्मद सिराज के मुरीद सलमान बट:पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- सिराज की बॉडी लैंग्वेज और एग्रेशन दूसरे गेंदबाजों से कहीं बेहतर, इससे भारत को मजबूती मिली

क्रिकेट-फुटबॉल के ऑलराउंडर खिलाड़ी:एलिसा-रिचर्ड्स जैसे खिलाड़ी दोनों खेल प्रोफेशनल स्तर पर आजमा चुके हैं

अर्जेंटीना के नोट पर होगी मेसी की तस्वीर:वर्ल्ड कप जीत के बाद सरकार तैयार कर रही है योजना