भारतीय टीम ब्रिस्बेन में खेलने पर राजी; मैच खत्म होने के बाद नहीं रुकेगी टीम

भारतीय टीम ब्रिस्बेन में खेलने पर राजी; मैच खत्म होने के बाद नहीं रुकेगी टीम
Dainik Bhaskar
https://ift.tt/35sqIdf

भारतीय टीम चार टेस्ट मैचों की अंतिम मैच ब्रिस्बेन में खेलने कुछ शर्तों के आधार पर राजी हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक BCCI शेड्यूल के मुताबिक चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेलने के लिए तैयार है, लेकिन मैच खत्म होने के बाद टीम रुकेगी नहीं। बल्कि जिस दिन मैच खत्म होगी, उसके अगले दिन ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया के वापसी का इंतजाम करना होगा।

BCCI लिखित जवाब से संतुष्ट

क्रिकेट की एक वेबसाइट को (BCCI) के अधिकारी ने बताया है कि चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में ही खेला जाएगा। भारतीय खिलाड़ी शेड्यूल के मुताबिक ही सिडनी से ब्रिस्बेन के लिए रवाना होंगे। टीम क्वारैंटाइन के नियमों का पालन करेगी। लेकिन मैच के खत्म होने के बाद टीम ब्रिस्बेन में नहीं रुकेगी। सूत्र ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने BCCI को लिखित में जवाब दिया है, जिसके बाद टीम ब्रिस्बेन जाने पर राजी हो गई है।
ब्रिस्बेन में खिलाड़ी एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर नहीं जा सकते हैं
दरअसल कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (CA) को पत्र लिखा था कि ऑस्ट्रेलिया गई टीम इंडिया के प्लेयर्स सख्त कोरोना नियमों से तंग आ चुके हैं । उन्हें ब्रिस्बेन में कोरोना प्रोटोकॉल के सख्त नियम में ढील दें। ब्रिस्बेन ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत में है। वहां के प्रोटोकॉल के मुताबिक, टीम के प्लेयर्स को क्वारैंटाइन के दौरान एक फ्लोर पर खिलाड़ियों से ही मिलने की इजाजत होगी। प्लेयर्स दूसरे फ्लोर पर नहीं जा सकते। मेडिकल टीम को भी एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर जाने की इजाजत नहीं होगी।
चार टेस्ट मैचों की सीरीज बराबरी पर
चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में खेला जा रहा है। पांचवें दिन भारतीय टीम दूसरी पारी की बल्लेबाज कर रही है। वहीं सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 8 विकेट से हराया था। जबकि मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर कर ली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट खेले जा रहे हैं। पांचवें दिन चेतेश्वर पुजारा का विकेट ले जोश हेजलवुड ने लिया। उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।

Comments

Popular posts from this blog

मोहम्मद सिराज के मुरीद सलमान बट:पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- सिराज की बॉडी लैंग्वेज और एग्रेशन दूसरे गेंदबाजों से कहीं बेहतर, इससे भारत को मजबूती मिली

क्रिकेट-फुटबॉल के ऑलराउंडर खिलाड़ी:एलिसा-रिचर्ड्स जैसे खिलाड़ी दोनों खेल प्रोफेशनल स्तर पर आजमा चुके हैं

अर्जेंटीना के नोट पर होगी मेसी की तस्वीर:वर्ल्ड कप जीत के बाद सरकार तैयार कर रही है योजना