10 बार 425+ का स्कोर बना, इसमें 6 बार पंजाब की टीम शामिल रही, पंजाब-राजस्थान के मैच में 449 रन बने थे

10 बार 425+ का स्कोर बना, इसमें 6 बार पंजाब की टीम शामिल रही, पंजाब-राजस्थान के मैच में 449 रन बने थे
Dainik Bhaskar
https://ift.tt/3idG9t8

रविवार रात हुए किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के मैच में कुल 449 रन बने। पंजाब ने 223 जबकि राजस्थान ने 226 रन बनाए। यह आईपीएल के एक मैच में चौथा बड़ा स्कोर है। राजस्थान ने सबसे बड़ा स्कोर चेज किया।

लेकिन, मैच में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड नहीं टूटा। सबसे ज्यादा 469 रन 2010 में चेन्नई और राजस्थान के बीच हुए मैच में बने थे। आईपीएल इतिहास में अब तक 10 बार 425+ का स्काेर बना है। इसमें पंजाब की टीम सबसे ज्यादा 6 बार शामिल रही।

राजस्थान और पंजाब के बीच मैच में 449 रन बने पर, मैच में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड नहीं टूटा।

राजस्थान ने अंतिम 5 ओवर में 86 रन बनाए थे
राजस्थान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब के खिलाफ अंतिम 5 ओवरों में 86 रन बनाए। यह ओवरऑल टी20 लीग में लक्ष्य पीछा करते हुए दूसरा बड़ा स्कोर है। सीपीएल में त्रिनबागो ने सेंट लूसिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम 5 ओवर में 90 रन बनाकर जीत हासिल की थी।

चेज करते हुए आखिरी 5 ओवर में रन का रिकॉर्ड।

तीसरी बार बल्लेबाज ने बिना चौके लगाए 7 छक्के मारे
तेवतिया ने पारी के दौरान 7 छक्के लगाए, लेकिन एक भी चौका नहीं लगाया। आईपीएल में यह बिना चौका लगाए सबसे ज्यादा छक्के मारने के रिकॉर्ड की बराबरी है। 2017 में मुंबई के नीतीश राणा और दिल्ली के संजू सैमसन ने यह कारनामा किया था।

रविवार तक 9 मैच ही हुए, दो बार एक ओवर में 4 से अधिक छक्के लग चुके हैं
तेवतिया ने कॉट्रेल के एक ओवर में 5 छक्के लगाए। मौजूदा सीजन में दूसरी बार एक ओवर में 4 से अधिक छक्के लगे हैं। अभी सिर्फ 9 ही मैच हुए हैं और 51 मुकाबले होने हैं। आर्चर ने भी एनगिडी के एक ओवर में 4 छक्के लगाए थे। इसके पहले 2018 में भी दो बार एक ओवर में 4 या उससे अधिक छक्के लगे थे। इसके अलावा 2010, 2012 और 2014 में भी एक-एक बार ऐसा हुआ था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजस्थान के खिलाफ शतकीय साझेदारी के दौरान मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल।

Comments

Popular posts from this blog

मोहम्मद सिराज के मुरीद सलमान बट:पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- सिराज की बॉडी लैंग्वेज और एग्रेशन दूसरे गेंदबाजों से कहीं बेहतर, इससे भारत को मजबूती मिली

क्रिकेट-फुटबॉल के ऑलराउंडर खिलाड़ी:एलिसा-रिचर्ड्स जैसे खिलाड़ी दोनों खेल प्रोफेशनल स्तर पर आजमा चुके हैं

अर्जेंटीना के नोट पर होगी मेसी की तस्वीर:वर्ल्ड कप जीत के बाद सरकार तैयार कर रही है योजना