17 करोड़ के विराट कोहली का सीजन में फ्लॉप शो जारी, 3 मैच में सिर्फ 18 रन बनाए; मैच में ईशान, पोलार्ड और डिविलियर्स ने कुल 18 छक्के मारे

17 करोड़ के विराट कोहली का सीजन में फ्लॉप शो जारी, 3 मैच में सिर्फ 18 रन बनाए; मैच में ईशान, पोलार्ड और डिविलियर्स ने कुल 18 छक्के मारे
Dainik Bhaskar
https://ift.tt/2Gi3DjP

आईपीएल के 10वें मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मुंबई इंडियंस को हराया। लीग के सबसे महंगे (17 करोड़) खिलाड़ी बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली का इस सीजन में फ्लॉप शो इस मैच में भी जारी रहा। कोहली अब तक 3 पारियों में सिर्फ 18 रन ही बना पाए हैं।

वहीं, दुबई में खेले गए इस मैच में छक्कों की बरसात हुई। पूरे मैच में कुल 26 छक्के लगे। इसमें 18 छक्के तो सिर्फ मुंबई के ईशान किशन (9), कीरोन पोलार्ड (5) और बेंगलुरु के एबी डिविलियर्स (4) ने लगाए।

सीजन के पहले मैच में विराट कोहली 1 रन ही बना पाए थे। इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उन्होंने 14 रन बनाए थे।
कीरोन पोलार्ड ने मैच में 5 छक्के लगाए। उन्होंने 24 बॉल पर 60 रन की शानदार पारी खेली।
आईपीएल में 99 रन आउट होने वाले ईशान तीसरे भारतीय है। इससे पहले पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ और 2013 में बेंगलुरु के विराट कोहली 99 रन पर आउट हुए थे।
ईशान किशन और कीरोन पोलार्ड के हर शॉट के बाद डगआउट में खिलाड़ियों का खुशी से उछल रहे थे।
पोलार्ड और ईशान ने 5वें विकेट के लिए 119 रन पार्टनरशिप की। आखिरी 5 ओवर में दोनों ने मिलकर 89 रन बनाए।
एबी डिविलियर्स ने भी तूफानी फिफ्टी लगाई। उन्होंने 24 बॉल पर 55 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 4 छक्के लगाए।
बेंगलुरु के शिवम दुबे ने शानदार पारी खेली। 27 रन की पारी में उन्होंने 3 छक्के लगाए।
कोरोना की वजह से स्टेडियम में फैंस नहीं है। ऐसे में डिजिटल माध्यम से फैंस खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते नजर आए।
मुंबई के हार्दिक पंड्या को शुरुआत तो मिली, लेकिन उसका वह फायदा नहीं उठा सके। पंड्या ने 15 रन की पारी खेली।
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा भी इस मैच फ्लॉप रहे। रोहित 8 रन ही बना सके।
मुंबई के राहुल चाहर ने विराट कोहली का कीमती विकेट लिया।
वाशिंगटन सुंदर ने मैच में 4 ओवर में सिर्फ 12 रन दिए। उन्होंने रोहित शर्मा को आउट किया।
बेंगलुरु के एरॉन फिंच मैच के दौरान चोटिल हुए। इसके बाद फिंच ने जबर्दस्त पारी खेली। उन्होंने 35 बॉल पर 52 रन बनाए
नवदीप सैनी ने बेंगलुरु की ओर से मैच का सुपर ओवर डाला। इसमें उन्होंने सिर्फ 7 रन दिए और कीरोन पोलार्ड का विकेट भी लिया।
सुपर ओवर में बेंगलुरु को जीत दिलाने के बाद जश्न मनाते एबी डिविलियर्स।
मैच जीतने के बाद वापस डगआउट में जाते डिविलियर्स और कोहली।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली इस मैच में सिर्फ एक रन ही बना सके। कोहली आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मोहम्मद सिराज के मुरीद सलमान बट:पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- सिराज की बॉडी लैंग्वेज और एग्रेशन दूसरे गेंदबाजों से कहीं बेहतर, इससे भारत को मजबूती मिली

क्रिकेट-फुटबॉल के ऑलराउंडर खिलाड़ी:एलिसा-रिचर्ड्स जैसे खिलाड़ी दोनों खेल प्रोफेशनल स्तर पर आजमा चुके हैं

अर्जेंटीना के नोट पर होगी मेसी की तस्वीर:वर्ल्ड कप जीत के बाद सरकार तैयार कर रही है योजना