ब्रिटेन में मरने वालों की संख्या 60 हजार पार, यहां करीब 9 लाख संक्रमित; दुनिया में 4.38 करोड़ केस

ब्रिटेन में मरने वालों की संख्या 60 हजार पार, यहां करीब 9 लाख संक्रमित; दुनिया में 4.38 करोड़ केस
https://ift.tt/3oyRnNx

दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 4.38 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 3 करोड़ 22 लाख 37 हजार 925 लोग रिकवर हो गए हैं। वहीं, 11.66 लाख लोगों की जान जा चुकी है। दुनियाभर में 24 घंटे में 1 लाख 4 हजार 130 मरीज मिले हैं और 1782 की मौत हुई है।

ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स (ONS) के नए डेटा के मुताबिक, ब्रिटेन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 61 हजार हो चुकी है। मंगलवार को प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, इंग्लैंड और वेल्स में 16 अक्टूबर तक 54,609 मौतें हुईं, जो 24 अक्टूबर को रजिस्टर की गई।

  • नेशनल रिकॉर्ड्स फॉर स्कॉटलैंड के पिछले हफ्ते दर्ज आंकड़ों के मुताबिक, 18 अक्टूबर तक यहां 4376 मौतें हुई हैं।
  • नॉर्दर्न आयरलैंड स्टैटिस्टिक्स एंड रिसर्च एजेंसी के आंकड़ों के अनुसार, 16 अक्टूबर तक उत्तरी आयरलैंड में 942 जानें गई हैं।
  • इंग्लैंड में 17 से 25 अक्टूबर के बीच 1,044 मौतें हुईं। इनमें वेल्स में 62 और उत्तरी आयरलैंड में 47 जानें गईं।
  • 19 से 25 अक्टूबर के बीच स्कॉटलैंड में 36 की मौत हुई। सभी जगह हुई मौतों को देखें तो यह आंकड़ा 61,116 होता है।

इन 10 देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 89,64,331 2,31,129 58,35,211
भारत 79,46,429 1,19,535 72,01,070
ब्राजील 54,11,550 1,57,451 48,65,930
रूस 15,47,774 26,589 11,58,940
फ्रांस 11,65,278 35,018 1,11,347
स्पेन 11,56,498 35,031 उपलब्ध नहीं
अर्जेंटीना 11,02,301 29,301 9,09,586
कोलंबिया 10,25,052 30,348 9,24,044
मैक्सिको 8,95,326 89,171 655,118
ब्रिटेन 8,94,690 44,998 उपलब्ध नहीं

जर्मनी: हर दिन 20 हजार मामले मिलने की संभावना
न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, जर्मनी के इकोनॉमी मिनिस्टर पीटर अल्टमायर ने मंगलवार को कहा कि इस हफ्ते के अंत तक देश में हर दिन 20 हजार तक मामसले मिल सकते हैं। सितंबर के अंत में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा था कि क्रिसमस तक हर दिन 19,200 मामले आ सकते हैं। यहां मंगलवार को 11,409 केस मिले। देश में 4.51 लाख मरीज मिल चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लन्दन के वेस्ट एंड में ‘ग्रेट गैट्सबाई’ देखने पहुंची महिला का तापमान चेक करता स्टाफ। इस दौरान महिला मास्क पहने नजर आई।

Comments

Popular posts from this blog

मोहम्मद सिराज के मुरीद सलमान बट:पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- सिराज की बॉडी लैंग्वेज और एग्रेशन दूसरे गेंदबाजों से कहीं बेहतर, इससे भारत को मजबूती मिली

क्रिकेट-फुटबॉल के ऑलराउंडर खिलाड़ी:एलिसा-रिचर्ड्स जैसे खिलाड़ी दोनों खेल प्रोफेशनल स्तर पर आजमा चुके हैं

अर्जेंटीना के नोट पर होगी मेसी की तस्वीर:वर्ल्ड कप जीत के बाद सरकार तैयार कर रही है योजना