85 दिन में वायरस से दुनियाभर में 50 हजार लोग मारे गए, महज 23 दिन में संक्रमण ने डेढ़ लाख लोगों की जान ली 

85 दिन में वायरस से दुनियाभर में 50 हजार लोग मारे गए, महज 23 दिन में संक्रमण ने डेढ़ लाख लोगों की जान ली 
https://ift.tt/2VCt2tt

दुनियाभर में कोरोनावायरस से मरने वालों काआंकड़ा 2 लाख केपार हो गया है। आंकड़ों से लिहाज से देखें तो दुनियाभर में पहले 50 हजार लोगों की मौत 85 दिन (करीब तीन महीने) में हुई थी। इसके बाद महज 23 दिन में डेढ़ लाख लोगों की मौत हो गई। इससे पता चलता है कि इस वायरस की रफ्तार कितनी खतरनाक है। 11 मार्च को विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्ल्यूएचओ) ने इस बीमारी को महामारी घोषित किया था। रविवार यानी 26 अप्रैल तक कुल 2 लाख 03 हजार 317 लोगों की मौत हो चुकी है और 29 लाख 23 हजार 656 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

पहली मौत 9 जनवरी को, 2 अप्रैल तक 50 हजार मौतें
चीन ने 31 दिसंबर को डब्ल्यूएचओ को इस रहस्यमय बीमारी को लेकर पहली बार अलर्ट किया था। उस वक्त चीन में कोरोनावायरस संक्रमण के मात्र 34 मामले थे।9 जनवरी को इस वायरस से पहली मौत चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में हुई थी।2 अप्रैल तक दुनियाभर में मौतों का आंकड़ा 50 हजार तक पहुंच गया। इस दौरान इटली में सबसे ज्यादा 13 हजार 915 मौतें हुईं। वहीं, स्पेन में 10 हजार 348, अमेरिका में 7 हजार 576 और चीन में 3322 लोगों की जान गई।

दूसरी 50 हजार मौतें सिर्फ 8 दिन में
पहली 50 हजार मौतों का आंकड़ा छूने में तीन महीने लगे वहीं, अगली 50 हजार मौतें सिर्फ 8 दिन(2 से10 अप्रैल तक) में हो गईं। इस दौरान सबसे ज्यादा 14 हजार 462 मौतें सिर्फ अमेरिका में हुईं। इसके बाद स्पेन में 5 हजार 733 और इटली में 4 हजार 934 लोगों की जान गई ।

तीसरी 50 हजार मौतें मात्र 7 और चौथी 50 हजार मौतें आठ दिन में
कोरोनावायरस से तीसरी 50 हजार मौतें मात्र 7 दिन(10 से 17 अप्रैल तक) में हुई। 10 अप्रैल को मौतों का आंकड़ा 1 लाख 05 हजार 979 था। 17 अप्रैल को यह आंकड़ा 1 लाख 53 हजार 915 पर पहुंचगया। इसके 8 दिन बाद यानी 25 अप्रैल को यह आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 03 हजार 164 हो गया। इस दौरान भी अमेरिका में सबसे ज्यादा 32 हजार 218 मौतें हुईं।

केवल अमेरका में ही 54 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है। यहां पर अब तक9 लाख 60 हजार 896 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ ही 54 हजार 265 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में पहली मौत 29 फरवरी को हुई थी। तब तक चीन में 2 हजार 870 लोगों की मौत हो चुकी थी।

अमेरिका में 41 दिन में 10 हजार मौतें

अमेरिका में पहली 10 हजार मौतें 41 दिनों में हुईं। दूसरी दस हजार मौतें मात्र 6 दिनों में हो गईं। फिर मात्र चार दिनों में 10 हजार मौतें और हुईं। 23 अप्रैल को यह आंकड़ा 50 हजार पार कर गया।अमेरिका के साथ ही यूरोपीय देश इटली, स्पेन, फ्रांस और ब्रिटेन में कोरोना कहर बरपा रहा है। इटली में 26 हजार 384, स्पेन में 22 हजार 902, फ्रांस में 22 हजार 614 और ब्रिटेन में 20 हजार 319 लोगों की मौतें हो चुकी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका में न्यूयॉर्क के मीडोज-कोरोना पार्क की यह फोटो 25 अप्रैल की है। कोरोना महामारी के पहले यहां पर काफी भीड़ जुटती थी। अब यहां सन्नाटा पसरा है।

Comments

Popular posts from this blog

मोहम्मद सिराज के मुरीद सलमान बट:पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- सिराज की बॉडी लैंग्वेज और एग्रेशन दूसरे गेंदबाजों से कहीं बेहतर, इससे भारत को मजबूती मिली

क्रिकेट-फुटबॉल के ऑलराउंडर खिलाड़ी:एलिसा-रिचर्ड्स जैसे खिलाड़ी दोनों खेल प्रोफेशनल स्तर पर आजमा चुके हैं

अर्जेंटीना के नोट पर होगी मेसी की तस्वीर:वर्ल्ड कप जीत के बाद सरकार तैयार कर रही है योजना