भारतीय मूल की लड़की ने रखा मंगल ग्रह के पहले हेलिकॉप्टर का नाम, जुलाई में लॉन्च होना है मिशन

भारतीय मूल की लड़की ने रखा मंगल ग्रह के पहले हेलिकॉप्टर का नाम, जुलाई में लॉन्च होना है मिशन
https://ift.tt/2SnmZam

भारतीय मूल की वनीजा रूपाणी (17)ने मंगल ग्रह के लिए बनाए गए पहले हेलिकॉप्टर को इंजीन्यूटी नाम दिया है। इसका हिंदी में मतलब है किसी व्यक्ति का आविष्कारी चरित्र। वनीजा अलबामा नार्थ पोर्ट में हाई स्कूल जूनियर हैं। उन्होंने नासा की प्रतियोगिता ‘नेम द रोवर’ में भाग लेकर इस विषय पर एक निबंध लिखा था। इसके बाद हेलिकॉप्टर का नाम रखने के लिए उनके द्वारा बताया गया नाम तय किया गया। यह जानकारी खुद नासा ने ट्विटर पर सभी के साथ साझा की।


नासा ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे मंगल ग्रह के हेलिकॉप्टर का नया नाम मिल चुका है। मिलिए इंजीन्यूटी से। स्टूडेंट वनीजा रूपाणी ने ‘नेम द रोवर’ कॉन्टेस्ट में इस नाम का सुझाव दिया था। इंजीन्यूटी अब मंगल ग्रह पर यात्रा करेगा।’’

नासा के प्रशासक जिम ब्रिडेंस्टाइन से भी वनीजा की फोटो ट्वीट की है।

##

नासा के अनुसार, वनीजा के साथ अमेरिका के सभी राज्यों से 28,000 छात्रों ने निबंध लिखा था। वनीजा ने अपने निबंध में लिखा, ‘‘लोगों की बुद्धिमत्ता और आविष्कारी चरित्र (इंजीन्यूटी) हमें दूसरे ग्रहों में यात्रा करने और अंतरिक्ष के आश्चर्य को समझने में मदद करेगा।’’

बचपन से ही स्पेस साइंस पसंद है
वनीजा की मां नौसीन रूपाणी ने नासा को बताया, ‘‘वनीजा को बचपन से ही स्पेस साइंस पसंद थी। जब वह अपने पिता के साथ कार से स्कूल जाती थी तो दोनों ही कल्पना करते थे कि वे एक स्पेस शिप में हैं। वे बिल्डिंग्स को दूसरे ग्रह और ट्रैफिक लाइट को तारे मानते थे। रास्ते भर वे उनके नाम भी रखते जाते थे।’’ वनीजा ने बताया कि मैं इस यात्रा का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। अलबामा के सीनेटर रिचर्ड शेल्बी ने कहा, ‘‘मुझे इस बात पर गर्व है कि मंगल के हेलिकॉप्टर का नाम अलबामा के नार्थपोर्ट की वनीजा रूपाणी ने रखा है। मुझे विश्वास है कि वनीजा का भविष्य बहुत अच्छा होगा।’’

जुलाई में मिशन होना है लॉन्च
मंगल के लिए मिशन इसी साल जुलाई में लॉन्च होना है। अगले साल फरवरी में मंगल ग्रह के जेजेरो क्रेटर में लैंडर उतरेगा। जेजेरो क्रेटर एक ऐसी झील के बगल में हैं, जो 3.5 अरब साल पहले मौजूद थी। रोवर जमीन से सैंपल इकट्‌ठा करेगा और हेलिकॉप्टर इंजीन्यूटी आकाश में उड़कर मंगल की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी देगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वनीजा रूपाणी की यह फोटो नासा के प्रशासक जिम ब्रिडेंस्टाइन ने ट्वीट की है।

Comments

Popular posts from this blog

मोहम्मद सिराज के मुरीद सलमान बट:पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- सिराज की बॉडी लैंग्वेज और एग्रेशन दूसरे गेंदबाजों से कहीं बेहतर, इससे भारत को मजबूती मिली

क्रिकेट-फुटबॉल के ऑलराउंडर खिलाड़ी:एलिसा-रिचर्ड्स जैसे खिलाड़ी दोनों खेल प्रोफेशनल स्तर पर आजमा चुके हैं

अर्जेंटीना के नोट पर होगी मेसी की तस्वीर:वर्ल्ड कप जीत के बाद सरकार तैयार कर रही है योजना