मैक्सवेल की ताबड़तोड़ फिफ्टी से बना 389 का स्कोर, फिर स्मिथ-हेनरिक्स के 2 सुपर कैच ने पलटा मैच

मैक्सवेल की ताबड़तोड़ फिफ्टी से बना 389 का स्कोर, फिर स्मिथ-हेनरिक्स के 2 सुपर कैच ने पलटा मैच
Dainik Bhaskar
https://ift.tt/3fMnx3Q

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत को 51 रन से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जड़ा। डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच, मार्नस लाबुशाने और ग्लेन मैक्सवेल ने भी फिफ्टी लगाई। मैक्सवेल ने 4 चौके और 4 छक्कों की बदौलत 29 बॉल पर ताबड़तोड़ 63 रन की पारी खेली।

मैक्सवेल की पारी की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया 50 ओवर में 4 विकेट पर 389 रन तक पहुंचने में सफल रहा। यह भारत के खिलाफ उसका सबसे बड़ा स्कोर है। पिछले मुकाबले में ही उसने 374 रन बनाए थे। इसके बाद स्मिथ और मोइसेस हेनरिक्स के शानदार कैच ने मैच ही पलट दिया। इन कैच की बदौलत ऑस्ट्रेलिया श्रेयस अय्यर और विराट कोहली को आउट करने में सफल रहा। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

पिछले मैच में शतक लगाने वाले आस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने 60 रन बनाए। फिंच 28वीं फिफ्टी लगाकर मोहम्मद शमी की बॉल पर आउट हुए।
डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच ने पहले विकेट के लिए 142 रन की पार्टनरशिप की। भारत के 978 वनडे के इतिहास में पहली बार लगातार तीन मैच में विपक्षी टीम ने 100+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की है।
वनडे करियर की अपनी 23वीं फिफ्टी लगाने के बाद डेविड वॉर्नर भी आउट हुए।
स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशाने ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 136 रन की पार्टनरशिप की। लाबुशाने ने 70 रन बनाए।
स्टीव स्मिथ ने 64 बॉल पर 104 रन की पारी खेली। यह उनका वनडे करियर का 11वां शतक रहा।
मैक्सवेल ने 4 चौके और 4 छक्कों की बदौलत 29 बॉल पर ताबड़तोड़ 63 रन की पारी खेली।
चोट से उबरकर वापसी करने वाले हार्दिक पंड्या ने 14 महीने बाद पहली बार बॉलिंग की। उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिया।
पिछले मैच में फिफ्टी लगाने वाले भारतीय ओपनर शिखर धवन इस मैच में 30 रन बनाकर आउट हुए।
मयंक एक बार फिर अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने से चूक गए और सिर्फ 28 रन ही बना सके।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली शतक से चूक गए और 89 रन बनाकर आउट हुए। स्टीव स्मिथ ने उनका शानदार कैच पकड़ा।
लोकेश राहुल ने भी शानदार फिफ्टी लगाई और 76 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया ने 51 रन से मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India Vs Australia 2nd ODI Latest Photos glenn maxwell Steve Smith Virat Kohli Shreyas Iyer

Comments

Popular posts from this blog

मोहम्मद सिराज के मुरीद सलमान बट:पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- सिराज की बॉडी लैंग्वेज और एग्रेशन दूसरे गेंदबाजों से कहीं बेहतर, इससे भारत को मजबूती मिली

क्रिकेट-फुटबॉल के ऑलराउंडर खिलाड़ी:एलिसा-रिचर्ड्स जैसे खिलाड़ी दोनों खेल प्रोफेशनल स्तर पर आजमा चुके हैं

अर्जेंटीना के नोट पर होगी मेसी की तस्वीर:वर्ल्ड कप जीत के बाद सरकार तैयार कर रही है योजना